सहरसा। CSC दिवस पर वीएलई सदस्यों ने जिला प्रबन्धक को पुष्प देकर किया सम्मानित
सोनवर्षा (सहरसा)।
सोनवर्षाराज प्रखण्ड क्षेत्र अन्तर्गत मंगवार बाजार में भारतीय सूचना मंत्रालय के उपक्रम कॉमन सर्विस सेंटर CSC दिवस पर शुक्रवार को केक काट कर धूमधाम से मनाया गया।इस अवसर पर ज़िले के ग्राम पंचायतों में स्थापित कॉमन सर्विस सेंटर को फूल और गुब्बारों से सजाकर आम जनमानस को आमंत्रित किया गया और उन्हें CSC के द्वारा किये जा रहे विभिन्न सरकारी सेवाओं के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया।इस अवसर पर CSC जिला प्रबंधक अभिनव कुमार मंगवार बाजार के वीएलई सोसाइटी पॉइंट पर पहुँचकर क्षेत्र के सभी सीएससी पॉइंट के वीएलई के साथ सीएससी दिवस मनाया।
सभी वीएलई सदस्यों ने जिला प्रबंन्धक को पुष्प देकर सम्मानित किया। जिसके बाद जिला प्रबन्धक अभिनव कुमार ने CSC के द्वारा आम जनमानस को दी जानेवाली सुविधा जैसे PMFBY/PMJAY/इलेक्शन सर्विस इत्यादि के बारे में अवगत कराया गया। कॉमन सर्विस सेंटर के जिला प्रबंधक अभिनव कुमार व जिला समन्वयक त्र्यम्बकेश्वर दुबे ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी ज़िले के सभी CSC सेंटर पे CSC दिवस धूमधाम से मनाया गया है। नागरिकों को विभिन्न सरकारी योजनाओं हेतु जागरूक किया गया। जिले के विभिन्न स्थानों पर आयुष्मान कैम्प और PMFBY कैम्प का आयोजन किया गया। प्रधानमंत्री के विज़न डिजिटल इंडिया और लोकल फ़ॉर वोकल पर कार्य कर रही है। आज CSC सेंटर पे विभिन्न सरकारी सेवा आसानी से उपलब्ध है। रोजगार सृजन का अवसर प्रदान करता है।अब कोई भी व्यक्ति नौकरी हेतु CSC सेंटर से ही आवेदन कर सकता है।
प्रधानमंत्री के विज़न लोकल फ़ॉर वोकल के पथ पे चलते हुए CSC e स्टोर के माध्यम से ग्रामीणों को गांव में ही घरेलू सामान से लेकर इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं और कार तक का भी ऑर्डर CSC e स्टोर के माध्यम से कर सकता है। सीएससी दिवस कार्य्रकम में मौके पर मौजूद वीएलई सोसाइटी के जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह,जिला सचिव अमित आंनद,कोषाध्यक्ष वरुण झा,प्रेम कुमार सिंघानिया,बसंत कुमार,रोशन सिंह,आंसू कुमार,मिठ्ठू कुमार समेत अन्य ग्रामीणों लोगों ने भाग लिया।
रिपोर्ट : डेस्क दैनिक आजतक।
Comments
Post a Comment
मान्यवर पाठकमित्र,
आपके द्वारा संवाद को पढ़ना हमें बेहतर लगा।
आपका दैनिक आजतक (वेब मीडिया) में हम स्वागत करते हैंं।
सी.के.झा
प्रधान संपादक
दैनिक आजतक