सहरसा । हाईस्कूल में कार्यरत शिक्षक का आकस्मिक निधन, परिवार में शोक

सहरसा। महिषी प्रखण्ड अन्तर्गत नहरवार पंचयात के वार्ड संख्या 07 में बीते मंगलवार की देर रात स्थनीय नीवासी नवल किशोर राय का आकस्मिक निधन हो गया।मिली जानकारी के अनुसार 53 वर्षीय नवल किशोर राय कुशेस्वर स्थान के सुगराइन गांव में राजकीय अनंत प्रशाद उच्च विद्यालय में सहायक शिक्षक पद पर वर्षों से कार्यरत थे।

 अचानक तबियत खराब होने तथा हृदयगति रुकने से उनका आकस्मिक देहान्त हो गया। नवल किशोर राय बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ कुशेस्वर के प्रखण्ड सचिव भी थे। उनके निधन की खबर सुनते ही शिक्षक संघ समेत उनके परिजनों में शोक का माहौल व्याप्त हो गया। अचानक देहान्त होने से परिवार के सभी सदस्य का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। मालूम हो की नवल किशोर राय अपने पैतृक गांव नहरवार में लोगों के बीच एक अगल पहचान रखते थे। तथा वो सरल स्वभाव व मिलनसार वैक्तित्व के धनी इंसान कहे जाते थे। निधन की खबर मिलते ही शिक्षक संघ के सभी  सदस्यों ने उनके आवास पर आकर परिजनों से मिलकर शोक संवेदनाएं व्यक्त किये।

तथा परिवार के लोगों को हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाया।वर्तमान समिति गुलशन राय,पूर्व समिति नयन तारा देवी, प्रगति क्लासेज के संस्थापक नंदन यादव,शिक्षक कैलाश राय, जीवन राय,लालकांत राय समेत अन्य लोग इस दुःखद घड़ी में उनके आवास पर पहुँचकर परिजनों से मुलाकात कर शोक प्रकट किया।

रिपोर्ट : डेस्क दैनिक आजतक।

Comments

Popular posts from this blog

मैया जागरण कार्यक्रम: खाड़ा की मां दक्षिणेश्वरी काली पूजा को लेकर तैयारी जोरों पर, किया जाएगा दो दिवसीय मैया जागरण

खाड़ा की बेटी प्रीति ने नेट परीक्षा में मारी बाजी, मिल रही बधाई

सफलता : खाड़ा के अंशु ने जेईई-मेन परीक्षा में पाई सफलता,परिजनों में खुशी का माहौल,मिल रही बधाईयां