मधेपुरा। हाइवा-मोटरसाईकिल की आमने-सामने की टक्कर से मोटरसाईकिल चालक की मौके पर हुई मौत
आलमनगर ग्रामीण (मधेपुरा)।
अनुमंडल के पुरैनी प्रखंड अंतर्गत एनएच 58 पर नयाटोला चौक से पूरब रविवार की देर रात सड़क दुर्घटना में 35 वर्षीय एक व्यक्ति की अज्ञात हाईवा की ठोकर से मौत हो गई।
सड़क दुर्घटना के बाबत मिली जानकारी के अनुसार उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव निवासी 35 वर्षीय सुभाष यादव के घर के निर्माण का कार्य चल रहा था। देर रात वह अपने राज मिस्त्री को छोड़ने के लिए अपने मोटरसाइकिल पर सवार होकर पुरैनी आया और वहां से पुनः घर की ओर जा रहा था। रात के 10 बजकर 45 मिनट पर थाना क्षेत्र के नरदह पंचायत अंतर्गत योगीराज चौक से 100 मीटर पश्चिम की ओर मुख्य सड़क पर ही उदाकिशुनगंज की दिशा से आ रहे एक हाइवा ट्रक से आमने सामने टक्कर हो गई। टक्कर के तुरंत बाद मौके पर ही सुभाष यादव की मौत हो गई। जैसे ही सड़क दुर्घटना की सूचना आसपास के ग्रामीणों को लगी तो वहां पर लोगों का जमावड़ा लगने लगा। मृतक के पास पड़े मोबाइल के माध्यम से पता लगाया गया कि उक्त व्यक्ति उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव का निवासी सुभाष यादव है।
पुरैनी थाना अध्यक्ष दीपक चंद्र दास ने बताया कि रात में ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया था। परिजनों के द्वारा अभी तक आवेदन प्राप्त नहीं है।
रिपोर्ट : अनिल महाराज ।
Comments
Post a Comment
मान्यवर पाठकमित्र,
आपके द्वारा संवाद को पढ़ना हमें बेहतर लगा।
आपका दैनिक आजतक (वेब मीडिया) में हम स्वागत करते हैंं।
सी.के.झा
प्रधान संपादक
दैनिक आजतक