मधेपुरा। आईसीडीएस सेवाओं में उत्कृष्ट कार्य के लिए कार्यपालक सहायक को दिया गया प्रशस्ति पत्र
आलमनगर ग्रामीण (मधेपुरा)
आईसीडीएस सेवाओं में उत्कृष्ट कार्य के लिए बाल विकास परियोजना कार्यालय पुरैनी में पदस्थापित कार्यपालक सहायक को अंचलाधिकारी सह प्रभारी सीडीपीओ के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान भविष्य में भी विभागीय निर्देशानुसार अपने कर्तव्यों एवं जिम्मेवारी का निर्वहन ईमानदारी पूर्वक करने की सलाह दी गई।
अंचलाधिकारी सह प्रभारी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी रामावतार यादव ने कार्पालक सहायक राजनंदन कुमार को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित कर उसके उज्जवल भविष्य की कामना की। उक्त प्रशस्ति पत्र प्रभारी सीडीपीओ के स्थानांतरण के उपरांत कार्यालय परिसर के सभागार में आयोजित विदाई सह सम्मान समारोह के दौरान दी गई। मालूम हो कि समेकित बाल विकास परियोजना कार्यालय पुरैनी में पदस्थापित कार्यपालक सहायक राजनंदन कुमार द्वारा आईसीडीएस सेवाओं के अंतर्गत प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना,मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना,जन्म-मृत्यु पंजीकरण, सीएफएमएस एवं एनएनएम कार्यों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया है। साथ ही कार्यपालक सहायक अपने दैनिक कार्यों के अलावे सरकार द्वारा प्रायोजित विभिन्न योजनाओं में स-समय पूरी निष्ठा एवं समर्पण से कार्य किया है।कार्यपालक सहायक के तकनीकी क्षमता एवं कुशल कार्य प्रबंधन की प्रखंड क्षेत्र की सेविकाओं ने स्वागत करते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना कर उसे हार्दिक बधाई दी है।
रिपोर्ट : अनिल महाराज ।
Comments
Post a Comment
मान्यवर पाठकमित्र,
आपके द्वारा संवाद को पढ़ना हमें बेहतर लगा।
आपका दैनिक आजतक (वेब मीडिया) में हम स्वागत करते हैंं।
सी.के.झा
प्रधान संपादक
दैनिक आजतक