मधेपुरा। एक देशी कट्टा और तीन जिंदा कारतूस के साथ तीन युवक गिरफ़्तार
आलमनगर ग्रामीण (मधेपुरा)।
पुरैनी थाना क्षेत्र के अम्बेडकर चौक एस एच 58 से रॉयल गैस एजेंसी चंदा धनेशपुर मार्ग पर बीते रात आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में कुछ अपराधिक तत्व के जमावड़ा की सूचना पाकर फौरन हरकत में आई पुरैनी पुलिस ने मौके वारदात से तीन युवक को धर दबोचा । पुरैनी थाना अध्यक्ष ने बताया कि पकड़े गए युवक के पास से एक देशी कट्टा और जिन्दा कारतूस भी बरामद किया गया है।
मिली जानकारी अनुसार उक्त मार्ग पर कई बार अज्ञात अपराधियोंं द्वारा लूटपाट और छिनतई की घटना को अंजाम दिया गया है और रॉयल एचपी गैस एजेंसी के कर्मी से भी दिन दहाड़े लाखो की लूट की घटना को पूर्व में अपराधियोंं द्वारा अंज़ाम दिया जा चुका है। उक्त मार्ग से होकर पुरैनी के अंभोवासा,सिन्हकुंड टोला और चंदा जाने वाले राहगीर में हमेशा भय का माहौल रहता है। इधर कुछ माह से उक्त मार्ग में रात्रि के समय में हमेशा मारपीट व लूटपाट की घटना को अंजाम देने की सूचना से पुरैनी पुलिस भी परेशान थी। सोमवार की रात्रि को जैसे ही पुलिस को सूचना मिली की उक्त मार्ग में गैस एजेंसी से पहले कुछ युवक द्वारा मार्ग पर बांस का डंडा लगाकर बीच सड़क पर घंटों से आने जाने वाले लोगों से लूटपाट की घटना को अंजाम देने की फिराक में कुछ युवकों का जमावड़ा था। सूचना पाकर आनन-फानन में पुलिस स्थल पर पहुंची तो अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। वहीं पुलिस ने वारदात से तीन युवक को धर दबोचा।
थानाध्यक्ष दीपक चंद्र दास ने बताया कि गिरफ्तार युवकों के पास से एक लोडेड देसी कट्टा और तीन जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ है। सभी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। हालांकि मौके से अंधेरा का फायदा उठाकर अन्य अपराधी भागने में सफल रहे।
गिरफ्तार हुए अपराधियों में अरविंद सिंह, इंद्रदेव कुमार और दिलखुश कुमार शामिल हैं। तीनों पुरैनी मुख्यालय पंचायत के ही निवासी हैं। पुलिस ने गिरफ्तार हुए अपराधियों के पास से एक लोडेड देसी कट्टा, 3 जिंदा कारतूस बरामद किया हैं। गिरफ़्तार सभी अपराधियों को पुरैनी थाना कांड संख्या 106/21 के तहत आर्म्स एक्ट का मुकदमा दर्ज़ कर जेल भेजा गया है। वहीं गिरफ़्तार तीनों युवकों का कोई पिछला क्राइम रिकॉर्ड नहीं है।
रिपोर्ट : अनिल महाराज।
Comments
Post a Comment
मान्यवर पाठकमित्र,
आपके द्वारा संवाद को पढ़ना हमें बेहतर लगा।
आपका दैनिक आजतक (वेब मीडिया) में हम स्वागत करते हैंं।
सी.के.झा
प्रधान संपादक
दैनिक आजतक