मधेपुरा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आलमनगर में परिवार नियोजन के तहत किया गया महिला बंध्याकरण

आलमनगर ग्रामीण (मधेपुरा)। 

आलमनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रविवार की शाम 5 महिलाएं सहित 88 महिलाओं का परिवार नियोजन के तहत सफल बंध्याकरण किया गया।

आलमनगर सीएचसी में किया गया महिला बंध्याकरण

जबकि इससे पूर्व 83 महिलाओं का सफल बंध्याकरण किया गया था। जिसमें सभी मरीजों की स्थिति सामान्य बतायी गई। बंध्याकरण में चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. ए.के.मिलन के साथ-साथ ए.एन.एम शर्मिला कुमारी, रीता कुमारी, बबीता कुमारी आदि  बंध्याकरण अभियान टीम में शामिल रही।

🔼11 जुलाई से शुरु है बंध्याकरण कार्यक्रम--

बी.एच.एम नाजिर हुसैन ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर 11 जुलाई से 3 अगस्त तक चलने वाली परिवार नियोजन अभियान के तहत महिलाओं का बंध्याकरण कार्यक्रम के चौदहवें दिन रविवार की शाम 5 महिलाओं का बंध्याकरण किया गया। जबकि पहले दिन रविवार की शाम 11 महिलाएं,सोमवार की शाम 9 और मंगलवार की शाम 16 महिलाओं का बंध्याकरण किया गया। जिसमें सभी मरीजों का स्वास्थ्य सामान्य स्थिति में हैै।

रिपोर्ट : अनिल महाराज ।

Comments

Popular posts from this blog

मैया जागरण कार्यक्रम: खाड़ा की मां दक्षिणेश्वरी काली पूजा को लेकर तैयारी जोरों पर, किया जाएगा दो दिवसीय मैया जागरण

खाड़ा की बेटी प्रीति ने नेट परीक्षा में मारी बाजी, मिल रही बधाई

सफलता : खाड़ा के अंशु ने जेईई-मेन परीक्षा में पाई सफलता,परिजनों में खुशी का माहौल,मिल रही बधाईयां