मधेपुरा। अलग-अलग मामले में फरार दो अभियुक्त गिरफ्तार,भेजा गया जेल
आलमनगर ग्रामीण (मधेपुरा)।
पुरैनी पुलिस ने सीएचसी परिसर में चिकित्सक के साथ मारपीट मामले सहित शराब कारोबार मामले में महीनों से फरार एक-एक नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
इस बाबत थानाध्यक्ष दीपक चंद्र दास से मिली जानकारी अनुसार थाना क्षेत्र के नरदह पंचायत के दुहबी- सुहबी निवासी मनोज कुमार उर्फ घोल्टी यादव को गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर नयाटोला बस स्टैंड चौक से गिरफ्तार किया गया । वे सीएचसी परिसर में चिकित्सक मारपीट मामले के कांड संख्या 82/21 नामजद अभियुक्त था। मालूम हो कि सीएचसी में चिकित्सक के लापरवाही के कारण बीते मई माह में दुहबी-सुहबी निवासी एक महिला की सर्पदंश के इलाज के दौरान मौत हो गई थी।
तत्पश्चात मृतक महिला के आक्रोशित स्वजनों एवं ग्रामीणों ने डॉक्टरों के साथ मारपीट कर हो-हंगामा मचाया था । वहीं दूसरी ओर गणेशपुर पंचायत के वार्ड नंबर सात झारखंड टोला निवासी एक शराब कारोबारी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। थानाध्यक्ष दीपक चंद्र दास ने बताया कि कांड संख्या 36/21 के नामजद अभियुक्त झारखंड टोला निवासी छुतहरू सहनी के 30 वर्षीय पुत्र भोला सहनी काफी दिनों से शराब कारोबार में संलिप्त था। पूर्व में किए गए छापेमारी के दौरान उसके घर से देशी महुआ शराब की बरामदगी हुई थी। उस दौरान उक्त शराब कारोबारी भागने में सफल हो गया था। थानाध्यक्ष ने बताया कि इससे पूर्व भी लगातार उसके घर पर कई बार छापेमारी की गई। लेकिन वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो जाता था। इस बार गुप्त सूचना के आधार पर उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
रिपोर्ट : अनिल महाराज/आलमनगर ग्रामीण।
Comments
Post a Comment
मान्यवर पाठकमित्र,
आपके द्वारा संवाद को पढ़ना हमें बेहतर लगा।
आपका दैनिक आजतक (वेब मीडिया) में हम स्वागत करते हैंं।
सी.के.झा
प्रधान संपादक
दैनिक आजतक