मधेपुरा। विभिन्न मांगों को लेकर भाकपा-माले कार्यकर्ताओं ने किया धरना-प्रदर्शन
आलमनगर ग्रामीण (मधेपुरा)।
भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी-लेनिनवादी के राज्यव्यापी आह्वान पर प्रखंड कार्यालय परिसर में भाकपा माले एवं अखिल भारतीय खेत व ग्रामीण मजदूर सभा के बैनर तले बढती महंगाई,पेट्रोल-डीजल की बढती कीमत एवं विभिन्न स्थानीय समस्या को लेकर गुरूवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया गया। धरना प्रदर्शन के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने केंद्र,राज्य सरकार सहित स्थानीय प्रशासन के विरूद्ध जमकर हल्ला बोला।
पार्टी के प्रखंड संयोजक कामरेड संजय मंडल की देखरेख एवं कामरेड गजेन्द्र राम के नेतृत्व में आयोजित धरना-प्रदर्शन में काफी संख्या में किसान,मजदूर एवं पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कामरेड गजेन्द्र राम ने कहा कि कोरोना काल में केंद्र व राज्य सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हो रही है। आमलोगों को राहत के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है। उन्होंने गरीब परिवारों का कोरोना काल के बिजली बिल माफ करने,गरीब एवं मजदूर परिवारों को दस हजार रूपए प्रति माह कोरोना भत्ता देने, कोरोना काल में प्रति परिवार को 10 किलो खाद्यान्न के साथ दाल मुफ्त देने,भूमिहीन परिवारों को भूमि उपलब्ध कराने,ग्रामीण क्षेत्रों के स्वास्थ्य उपकेंद्र में चिकित्सक एवं एएनएम को प्रतिनियुक्त करने,मकदमपुर खेल मैदान को सरकारी स्तर से अधिग्रहण करने,भूमि विवाद में केवालाधारी को प्राथमिकता देने, एसएच 58 मुख्य मार्ग के बघरा मोड़ से पूर्णिया जिला के अकबरपुर तक जाने वाली सड़क का दोहरीकरण करने एवं प्रखंड क्षेत्र के सभी जर्जर सड़कों को अविलंब दुरूस्त करने की मांग को जोरदार तरीके से उठाया।
धरना -प्रदर्शन कार्यक्रम में उपस्थित अन्य वक्ताओं ने कहा कि अगर उक्त सभी मांग को अविलंब पूरा नहींं कराया गया तो हल्ला बोल मांग पूरी करो कार्यक्रम के तहत जोरदार आंदोलन किया जाएगा। मौके पर अनिता देवी,कहवा देवी,उषा देवी,बिंदु देवी,प्रमिला देवी,गुलाबो देवी,अनुला देवी,ब्रह्मनारायण सिंह,टुनटुन शर्मा,योगेन्द्र मेहतो,सरपंच हितलाल शर्मा, राजेश मंडल,पवन शर्मा, बैद्यनाथ शर्मा,विलास शर्मा,लक्ष्मण शर्मा,धर्मेंद्र शर्मा,नरेश मंडल,चौधरी यादव सहित दर्जनों अन्य उपस्थित थे।
रिपोर्ट : अनिल महाराज।
Comments
Post a Comment
मान्यवर पाठकमित्र,
आपके द्वारा संवाद को पढ़ना हमें बेहतर लगा।
आपका दैनिक आजतक (वेब मीडिया) में हम स्वागत करते हैंं।
सी.के.झा
प्रधान संपादक
दैनिक आजतक