सहरसा। जिले में बनाये जा रहे हैं 40 मॉडल आंगनबाड़ी केन्द्र; जिलाधिकारी
🔼अनुमंडलीय अस्पताल सिमरी बख्तियारपुर में ऑक्सीजन प्लांट के अधिष्ठापन कार्य का किया निरीक्षण।
सहरसा। जिलाधिकारी कौशल कुमार द्वारा जिले के सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल का भ्रमण किया गया। इस दौरान उन्होंने सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल अंतर्गत सिमरी में मॉडल आंगनबाड़ी केन्द्र के उदघाटन कार्यक्रम में भाग लिया।
इस प्रकार के 40 मॉडल आंगनबाड़ी केन्द्रों का निर्माण जिले में किया जाना है। जिसमें यह पहला मॉडल आंगनबाड़ी केन्द्र है जो बनकर तौयार हुआ और आज इसका उदघाटन स्थानीय मुखिया द्वारा किया गया। साथ ही अपने भ्रमण कार्यक्रम के दौरान वे अनुमंडलीय अस्पताल सिमरी बख्तियारपुर भी गये जहाँ ऑक्सीजन प्लांट के अधिष्ठापन संबंधी कार्यों का निरीक्षण करते हुए संबंधितों से इसे जल्द पूरा कराने का निदेश दिये। आंगनबाड़ी उदघाटन के मौके पर उपविकास आयुक्त राजेश कुमार सिंह, जिला प्रोगाम पदाधिकारी आईसीडीएस कुमारी अनुपमा, अनुमंडल पदाधिकारी सिमरी बख्तियारपुर धीरेन्द्र कुमार, रोजगार सेवक, अन्य विभागीय कर्मचारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
🔼बच्चों का हो पायेगा समुचित विकास--
मॉडल आंगनबाड़ी केन्द्र के उद्घाटन कार्यक्रम में भाग लेते हुए जिलाधिकारी कौशल कुमार ने कहा यह सभी सुविधाओं से युक्त एक मॉडल आंगनबाड़ी केन्द्र है। जिसमें सभी प्रकार की सुविधाऐं उपलब्ध हैं। यहाँ बच्चों को विद्यालय पूर्व शिक्षा की अच्छी व्यवस्था है। साथ ही इस मॉडल आंगनबाड़ी केन्द्र में सुसज्जित और स्वच्छ रसोई, बच्चों के खेलने की साधन, किचेन गार्डेन, पेयजल एवं टीकाकरण कक्ष भी व्यवस्था है। जिसमें बच्चों का समुचित एवं सर्वागीण विकास संभव हो पायेगा। इस प्रकार 40 मॉडल आंगनबाड़ी केन्द्रों का निर्माण कार्य जिले में जारी है। जो 15 अगस्त से पहले बनकर तैयार हो जाने चाहिए। इन सभी केन्द्रों पर भी बच्चों के समुचित विकास के सभी संसाधन मौजूद होंगे। सरकार के इस पहल से विद्यालय पूर्व बच्चे की समुचित देखभाल के साथ साथ स्वास्थ्य संबंधी सुविधाऐं एक स्थान पर ही मिल सकेंगी।
रिपोर्ट : डेस्क दैनिक आजतक।
Comments
Post a Comment
मान्यवर पाठकमित्र,
आपके द्वारा संवाद को पढ़ना हमें बेहतर लगा।
आपका दैनिक आजतक (वेब मीडिया) में हम स्वागत करते हैंं।
सी.के.झा
प्रधान संपादक
दैनिक आजतक