मधेपुरा । एनएच निर्माण को लेकर सड़क की अतिक्रमित जमीन को स्वेच्छा से लोगों ने की खाली

आलमनगर ग्रामीण (मधेपुरा) ।

बिहपुर से वीरपुर जाने वाली एनएच 106 सड़क के उदाकिशुनगंज से फुलौत तक सड़क निर्माण की कवायद संवेदक एवं प्रशासनिक स्तर से तेज कर दी गई है। प्रखंड अंतर्गत कुरसंडी चौक से तिरासी तक सड़क के दोनो किनारे बसे लोगों एवं दुकानदारों को सड़क की जमीन खाली करने के लिए प्रशासनिक स्तर से नोटिस तामिल कराया गया है। सड़क किनारे बसे लोगों एवं दुकानदारों ने प्रशासनिक पहल को सरआंखों पर लेते हुए स्वेच्छा से अपनी-अपनी दुकान एवं घरों को खाली करने में जुट गए है।

मालूम हो कि जिला पदाधिकारी श्याम बिहारी मीणा के निर्देश पर स्थानीय अधिकारियों ने प्रखंड अंतर्गत कुरसंडी चौक से लेकर तिरासी चौक तक सड़क किनारे बसे लोगों एवं दुकानदारों को नोटिस तामिला कर सड़क की जमीन को पूर्ण रूपेण खाली करने का निर्देश दिया है।

 निर्देश प्राप्त होते ही कुरसंडी चौक,पेट्रोल पंप चौक,कड़ामा चौक,सपरदह चौक एवं तिरासी चौक स्थित चाय,पान, नाश्ता,मिठाई,सैलून सहित अन्य दुकानदारों एवं घर बनाकर रह रहे लोगों ने स्वेच्छा से अपनी-अपनी दुकान एवं घरों को हटाना शुरू कर दिया है। साथ ही अपनी-अपनी दुकानों को एनएच के बगल से दूसरे स्थानों पर लगाने की तैयारी करने में जुट गए हैं। कडामा चौक स्थित चाय दुकानदार पिंकू पटेल,बब्लू साह,संतोष साह,नवल ठाकुर,निरंजन साह,दिलीप आचार्य,राधे साह,मु.शमशेर आदि ने कहा कि हम लोगों को इस स्थान से नए जगह पर दुकान लगाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।घघलेकिन कुछ दिनों की परेशानी सहन कर अगर एनएच का निर्माण जल्द से जल्द हो जाता है तो निश्चित ही हम लोगों के व्यवसाय में खुशियों के दिन फिर से वापस आएंगे। 

स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि एनएच निर्माण जैसे महत्वपूर्ण विकास कार्य के लिए अगर हम लोगों को पूर्व में भी कहा जाता तो हम लोग अपनी-अपनी दुकानें स्वेच्छा से हटा लेते।क्योंकि एनएच निर्माण के बाद यहां विभिन्न व्यवसायों की असीम संभावनाएं है। छोटे-बड़े व्यवसायियों सहित आसपास के ग्रामीणों ने जिला पदाधिकारी से जल्द से जल्द एनएच निर्माण कार्य पूर्ण कराने की मांग की है।  

रिपोर्ट : अनिल महाराज।

Comments

Popular posts from this blog

मैया जागरण कार्यक्रम: खाड़ा की मां दक्षिणेश्वरी काली पूजा को लेकर तैयारी जोरों पर, किया जाएगा दो दिवसीय मैया जागरण

खाड़ा की बेटी प्रीति ने नेट परीक्षा में मारी बाजी, मिल रही बधाई

सफलता : खाड़ा के अंशु ने जेईई-मेन परीक्षा में पाई सफलता,परिजनों में खुशी का माहौल,मिल रही बधाईयां