सहरसा। जिले में टीका लेने वालों में 18 से 44 साल युवाओं की संख्या सबसे अधिक

-1 लाख 76 हजार से ज्यादा युवाओं ने लिया  कोरोना रोधी टीका ।

-जिले में लगाए गए कुल डोज का आंकड़ा 4.04 लाख  के पार।

-लगभग 60 हजार लाभार्थियों को लगायी  जा चुकी  है वैक्सीन की दोनों डोज ।

सहरसा। वैश्विक महामारी कोरोना के विरुद्ध जिले में सुचारू टीकाकरण के कार्य लगातार किये जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग एवम् जिला प्रशासन द्वारा शहरी एवम् ग्रामीण इलाकों में अभियान चलाकर पात्र लाभुकों को वैक्सीन लगायी  जा रही है। जिले में कोरोना वैक्सीन लेने वालों का आंकड़ा 4 लाख 4 हजार के पार हो चुका है। जिले के जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ कुमार विवेकानंद ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम फील्ड में लगातार कोरोना वायरस से बचाव के लिए कोरोना रोधी टीका लगा रही है। जिले में अबतक 4 लाख से ज्यादा डोज लगायी जा चुकी है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवम् कर्मचारी तथा टीकाकर्मी बधाई के पात्र हैं।

🔼लगभग 60 हजार लाभार्थियों को लगायी  जा चुकी  है वैक्सीन की दोनों डोज -

जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ कुमार विवेकानंद ने बताया कि वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत से  बुधवार तक क लगभग 60 हजार लोगों ने कोरोना रोधी टीका की  दोनों डोज ले ली  है। वहीं जिले में प्रथम डोज लेने वाले का कुल आंकड़ा लगभग 3 लाख 45 हजार है। उन्होंने कहा कि जिले के युवा अर्थात 18-44 आयु वर्ग के लाभार्थी  टीकाकरण अभियान में बढ़ - चढ़ कर भाग ले रहे हैं। यही कारण है कि जिले में  टीका लेने वाले लोगों की श्रेणी में सबसे अधिक संख्या युवा लाभार्थियों की है। अबतक जिले के  1 लाख 76 हजार से अधिक डोज युवा लाभार्थियों को लगाया जा चुका है। लोग अब भ्रांतियों को दरकिनार कर कोरोना रोधी टीका लगवा रहे हैं। वैक्सीन को लेकर लोगों में फैली जागरूकता का ही परिणाम है कि जिले में अबतक 4 लाख 4 हजार से अधिक डोज लगाए जा चुके हैं।   वहीं 45 से 60 साल के आयुवर्ग की श्रेणी में कुल 1 लाख 4 हजार से अधिक डोज लगाए जा चुके हैं।  60 साल से ऊपर के लाभार्थियों की श्रेणी में 1 लाख 23 हजार से अधिक डोज लगाई जा चुकी है। 

🔼समय पर लें टीके की दूसरी डोज - 

जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ कुमार विवेकानंद ने कहा कि संक्रमण से बचने के लिए टीका काफी कारगर है। टीका लगने के बाद शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित होती है जो कोरोना संक्रमण से लड़ने में अहम भूमिका निभाती है। इसलिए यह जरूरी है कि लोग वैक्सीन की  दोनों डोज जरूर लें एवम् समय से लें। लोग अब वैक्सीन को लेकर भ्रमित होने की स्थिति से बाहर आ चुके हैं। उन्होंने कहा कि जिले में कुछ ऐसे सुदूरवर्ती इलाके  हैं  जहाँ कि लोग टीकाकरण केंद्र पर नहीं पहुंच पा रहे थे। उनके लिए टीका एक्सप्रेस वाहन चलाया गया है जिसका काफी अच्छा परिणाम देखने को मिल रहा है। सिविल सर्जन कहते हैं कि जिन लोगों ने टीका लगवा लिया है वे लोग भी कोविड-19 गाइडलाइन का भी पालन जरूर करते रहें ।

रिपोर्ट : डेस्क दैनिक आजतक।

Comments

Popular posts from this blog

मैया जागरण कार्यक्रम: खाड़ा की मां दक्षिणेश्वरी काली पूजा को लेकर तैयारी जोरों पर, किया जाएगा दो दिवसीय मैया जागरण

खाड़ा की बेटी प्रीति ने नेट परीक्षा में मारी बाजी, मिल रही बधाई

सफलता : खाड़ा के अंशु ने जेईई-मेन परीक्षा में पाई सफलता,परिजनों में खुशी का माहौल,मिल रही बधाईयां