परशुराम जयंती : श्रद्धा और उल्लास के साथ बुधामा में मनाई गई परशुराम जयंती,दी शुभकामनाएं

🔴 बुधामा में भगवान परशुराम जयंती के अवसर पर जुटे विप्रवर। रिपोर्ट : पुष्पम कुमार/उदाकिशुनगंज। उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बुधामा गांव में भाजपा नेता सुबोध चौधरी उर्फ गणगण के निज आवास पर बुधवार को विष्णु अवतार भगवान परशुराम की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। जयंती समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में नयानगर मुखिया प्रतिनिधि रूपेश झा,खाड़ा के वर्तमान मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर मौजूद रहे। 🔴 भगवान परशुराम को विप्रों ने अर्पित की पुष्प : सभी ने बारी-बारी से विष्णु अवतार भगवान परशुराम के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके कृतित्व को याद किया। इसके साथ ही उपस्थित विप्रवर ने भगवान परशुराम की जयंती को धर्म पर विजय और अधर्मी के सर्वनाश किए जाने वाले धर्म ध्वजा रक्षक के रूप में मनाया । समारोह की अध्यक्षता जहां मुखिया प्रतिनिधि रूपेश झा ने की वहीं मंच संचालन वरिष्ठ पत्रकार चंदन कुमार झा ने किया। सभी गणमान्यों ने भगवान परशुराम जयंती की शुभकामनाएं दी। 🔴 मुख्य अतिथि रूपेश झा ने कहा : रूपेश झा ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में भगवान परशुराम के जीवन आदर्शों को आज के समाज के लिए ...