Posts

परशुराम जयंती : श्रद्धा और उल्लास के साथ बुधामा में मनाई गई परशुराम जयंती,दी शुभकामनाएं

Image
🔴 बुधामा में भगवान परशुराम जयंती के अवसर पर जुटे विप्रवर। रिपोर्ट : पुष्पम कुमार/उदाकिशुनगंज। उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बुधामा गांव में भाजपा नेता सुबोध चौधरी उर्फ गणगण के निज आवास पर बुधवार को विष्णु अवतार भगवान परशुराम की  जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। जयंती समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में नयानगर मुखिया प्रतिनिधि रूपेश झा,खाड़ा के वर्तमान मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर मौजूद रहे। 🔴 भगवान परशुराम को विप्रों ने अर्पित की पुष्प : सभी ने बारी-बारी से विष्णु अवतार भगवान परशुराम के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके कृतित्व को याद किया। इसके साथ ही उपस्थित विप्रवर ने भगवान परशुराम की जयंती को धर्म पर विजय और अधर्मी के सर्वनाश किए जाने वाले धर्म ध्वजा रक्षक के रूप में मनाया ।  समारोह की अध्यक्षता जहां मुखिया प्रतिनिधि रूपेश झा ने की वहीं मंच संचालन वरिष्ठ पत्रकार चंदन कुमार झा ने किया। सभी गणमान्यों ने भगवान परशुराम जयंती की शुभकामनाएं दी। 🔴 मुख्य अतिथि रूपेश झा ने कहा :  रूपेश झा ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में भगवान परशुराम के जीवन आदर्शों को आज के समाज के लिए ...

भक्ति : खाड़ा बाजार स्थित वीर हनुमान की प्रतिमा स्थापना के वार्षिकोत्सव पर काशी के आचार्य एवं बटुकों द्वारा की गई पूजा-अर्चना व भव्य गंगा महाआरती

Image
 🔴 वीर हनुमान जी की दूसरे दिन शुक्रवार को भी काशी के आचार्य द्वारा की गई पूजा-अर्चना एवं गंगा महाआरती। रिपोर्ट : पुष्पम कुमार/उदाकिशुनगंज। उदाकिशुनगंज प्रखंड के खाड़ा पंचायत  वार्ड नंबर-4 खाड़ा बाजार स्थित बजरंग बली मंदिर में एक साल पूर्व स्थाई प्रतिमा स्थापित की गई थी। इसके एक वर्ष पूर्ण होने पर गुरुवार तथा शुक्रवार को शाम के समय पूर्व सरपंच प्रतिनिधि बिनोद मंडल,दुर्गेश मंडल,रंजित मंडल,अनोज मंडल,पवन मंडल सहित दर्जनों युवाओं ने काशी के आचार्य अभिनंदन भारद्वाज को बुलाकर पूजा-आरती कर वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया। हनुमान जी के स्थाई प्रतिमा के स्थापना व प्राण प्रतिष्ठा के एक साल पूरे होने पर आचार्य अभिनंदन भारद्वाज द्वारा एक सौ आठ लड्डुओं से सहस्त्रार्चन कर विधि विधान से पूजा -अर्चना किया गया। श्री आचार्य ने बताया कि मंदिर के आस पास के वातावरण को शुद्ध करने हेतु कर्पूर युक्त धूप-धूमन से पहले बजरंगबली की आरती की गई। इसके पश्चात काशी के चार वैदिक बटुकों आशुतोष जी,शिवांशु जी,किशन जी,मनीष जी के द्वारा एक सौ एक कर्पूर से युक्त बत्ती से गंगा आरती के तर्ज पर आरती की गई। पुनः शिव तांड...

निधन : खाड़ा के कांग्रेस नेता जवाहर मिश्रा की माता गायत्री मिश्रा नहीं रही,जनप्रतिनिधियों सहित गणमान्यों ने जताया शोक

Image
🔴 खाड़ा में ही बुधवार को किया गया अन्तिम संस्कार। रिपोर्ट: पुष्पम कुमार / उदाकिशुनगंज। उदाकिशुनगंज प्रखंड अंतर्गत खाड़ा पंचायत के स्वतंत्रता सेनानी स्व.  नरेश मिश्रा की धर्मपत्नी श्रीमती गायत्री मिश्रा का मंगलवार सुबह निधन हो गया। वो कुछ दिनों से बीमार चल रही थी। इनका दाह संस्कार खाड़ा में ही बुधवार को किया गया। बताते चलें कि स्व.गायत्री मिश्रा तीन पुत्रों यथा ज्येष्ठ पुत्र कांग्रेस नेता जवाहर मिश्रा,भरत मिश्रा तथा कनिष्ठ पुत्र रघुनंदन मिश्र को छोड़ दुनियां से चल बसीं। जवाहर मिश्रा की माता गायत्री देवी (99 वर्ष) के निधन से पूरे इलाके में शोक का माहौल व्याप्त है।  जवाहर मिश्रा उर्फ त्रिभुवन मिश्रा ने बताया कि उनकी मां कुछ दिनों से बिमार चल रही थी। इनका इलाज महाराजा उग्रसेन अस्पताल में चल रहा था। उन्होंने कहा कि पिता जी (स्वतंत्रता सेनानी स्व .नरेश मिश्र) करीब 23 वर्ष पहले 2002 में स्वर्गवास हुए थे। स्व. नरेश बाबू तथा स्व.गायत्री  मिश्रा इलाके के प्रतिष्ठित घराने में से एक थे। ये समाज में अपनी अमिट छाप छोड़ इस दुनियां से चल बसे।  मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर क...

सफलता : खाड़ा के अंशु ने जेईई-मेन परीक्षा में पाई सफलता,परिजनों में खुशी का माहौल,मिल रही बधाईयां

Image
🔴 जेईई मेंस की 2025 की परीक्षा में अंशु ने इडब्ल्यूएस केटेगरी में 11008 रेंक लाया। रिपोर्ट: पुष्पम कुमार/उदाकिशुनगंज। कौन कहता है कि आसमां में सुराख नहीं हो सकता,एक पत्थर तो तबियत से उछालों यारों..... । इसे सच साबित कर दिखाया है,खाड़ा वार्ड नंबर-9 का संतोष ठाकुर का बेटा अंशु कुमार ने। उदाकिशुनगंज प्रखंड अंतर्गत खाड़ा पंचायत वार्ड नंबर-9 का रहने वाला अंशु कुमार (18 वर्ष) ने 2025 की जेईई मेंस की परीक्षा में पहले प्रयास में ही सफलता हासिल की है। अंशु भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के उच्च शिक्षा विभाग द्वारा संचालित परीक्षा 2025 के जेईई मेंस में ईडब्ल्यूएस कैटेगरी में 11008 रेंक लाया है। अंशु के पिता संतोष ने बताया कि अंशु की इच्छा आगे कंप्यूटर में इंजिनियरिंग करने की है।  बताते चलें कि वर्तमान समय में इनके पिता संतोष ठाकुर खाड़ा में अपने निज आवास पर जेनरल स्टोर की दुकान चलाते हैं। खाड़ा निवासी स्व.महेश्वर ठाकुर का पौत्र अंशु ने जेईई-मेन की परीक्षा पास कर परिवार ही नहीं बल्कि खाड़ा का नाम रौशन किया है। इस सफलता से जहां स्वजनों में खुशी का माहौल है,वहीं जनप्रतिनिधियों सहित गणमान्य ल...

अंबेडकर जयंती : खाड़ा में धूमधाम से मनाई गई भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की 135वीं जयंती

Image
🔴 खाड़ा वार्ड नंबर-7 से निकाली गई प्रभातफेरी,समारोह स्थल शास्त्री स्मारक उच्च माध्यमिक विद्यालय मैदान में समाप्त हुई। 🔴 सामाजिक समरसता के पक्षधर थे डॉ.भीमराव अंबेडकर : प्राचार्य डॉ. जवाहर पासवान। रिपोर्ट : पुष्पम कुमार/उदाकिशुनगंज। उदाकिशुनगंज प्रखंड के खाड़ा पंचायत स्थित शास्त्री स्मारक उच्च माध्यमिक विद्यालय के मैदान में सर्वदलीय समरोह आयोजित कर सोमवार को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनाई गई। जिसकी अध्यक्षता शिक्षक जय प्रकाश राम ने की। 🔴 युवाओं द्वारा निकाली गई प्रभातफेरी: सोमवार सुबह करीब सात बजे खाड़ा वार्ड नंबर-7 से सैकड़ों युवाओं द्वारा प्रभातफेरी निकाली गई। जो कि पंचायत में भ्रमण करते हुए समारोह स्थल शास्त्री स्मारक उच्च माध्यमिक विद्यालय के मैदान में समाप्त किया गया। 🔴 जनप्रतिनिधियों और अतिथियों ने बाबा के तैल चित्र पर अर्पित की पुष्पांजलि: प्रभातफेरी समाप्त होने के पश्चात करीब एक बजे दिन में पंचायत के मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर,सरपंच मुन्नी देवी,उपसरपंच बिजली देवी,जयप्रकाश राम,गणगण चौधरी,चंदन कुमार झा,पूर्व सरपंच ललित नारायण राम,विद्याकर मेहता,पूर्व मुख...

निधन : सेवानिवृत्त शिक्षक मो.अब्बासुद्दीन के निधन से शोक, जनप्रतिनिधियों ने दी श्रद्धांजलि

Image
🔴 सेवानिवृत्त शिक्षक मो.अब्बासुद्दीन, जदयू नेता मो.अश्फाक आलम के पिता थे।  रिपोर्ट: पुष्पम कुमार/उदाकिशुनगंज। उदाकिशुनगंज प्रखंड के खाड़ा पंचायत अंतर्गत सुखासिनी वार्ड नंबर 12 निवासी थे  जाने माने सेवानिवृत्त शिक्षक मो.अब्बासुद्दीन।  मो.अब्बास 96 वर्ष की उम्र में गुरुवार को अंतिम सांस ली। उनके निधन से परिवार सहित गांव में मातम छा गया। मोहम्मद अब्बासुद्दीन ने अपने पीछे 2 बेटे व 6 बेटी को छोड़ स्वर्ग सिधार गए। वयोवृद्ध शिक्षक बन्नी बासा (काशनगर) से सेवानिवृत्ति लिए थे।  इधर शुक्रवार को उनके पार्थिव शरीर को सुखासिनी निज आवास पर लाया गया। जहां जुम्मे के नमाज के बाद उनके पार्थिव शरीर को सम्मान के साथ उनके आवास पर मिट्टी में दफन किया गया।  निधनोपरांत खाडा के वर्तमान मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर,सरपंच प्रतिनिधि मंजय प्रसाद सिंह,भाजपा नेता सी.के.झा,नयानगर के पूर्व मुखिया अब्दुल अहद,डॉ. शाहिद, मुर्शिद आलम,हाजी सत्तार,मुमताज आलम, सत्तार आलम,मो.फारूक,मंसूर,मुन्ना आलम,अदूद आलम,नागो मेहता, पैक्स अध्यक्ष कमलेश कुमार झा,भाजपा नेता राजेश रंजन उर्फ सोना,सुबोध चौधरी गणगण सहित सैंकड़...

होली : शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण माहौल में पुलिस-पत्रकार-पब्लिक ने गले मिलकर मनाया होली महापर्व, क्षेत्रवासियों को दी बधाई

Image
🔴 शांतिपूर्ण माहौल में रंगो का पर्व होली हुआ संपन्न, उपद्रवियों पर दिनभर बनी रही पुलिस की पैनी नजर। रिपोर्ट: पुष्पम कुमार/उदाकिशुनगंज। उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत खाड़ा, बुधामा सहित नयानगर पंचायत में रंगों का पर्व होली  शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हो गया।  होली पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने के लिए उदाकिशुनगंज पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम कर रखा था। सभी चौक-चौराहों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी व बलों की तैनाती की गई थी। यहीं नही नियमित गश्ती दल दिन भर भ्रमण करते रहे। कुछ सादे लिवास में भी पुलिस असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर बनाए हुए थे। गड़बड़ी की सूचना मिलते ही पुलिस को महज कुछ ही पल में दल बल के साथ पहुंचते देखा गया। होली के अवसर पर होलिका-दहन को लेकर भी पुलिस ज्यादा सक्रिय थी। पुलिस की व्यवस्था ऐसी थी कि परिंदा भी पर न मार सके। इधर होली को ले सुबह से ही बच्चे,बूढ़े,जवान और महिलाएं जश्न में डूबे रहे। हर कोई एक दूसरे को रंग-गुलाल लगा मुबारकबाद दे रहे थे। वहीं छोटे बच्चे अपने मित्रों के साथ पिचकारी भरकर खूब रंगों का मजा लिया।  इधर ...

निधन :103 वर्षीय अड़हुल देवी के निधन पर जनप्रतिनिधियों सहित गणमान्य लोगों ने जताया शोक

Image
🔴 पंडित सह सेवानिवृत्त प्रोफेसर मोहनानंद झा की सास अड़हुल देवी के निधन से शोक। रिपोर्ट : पुष्पम कुमार/उदाकिशुनगंज (मधेपुरा)।  उदाकिशुनगंज प्रखंड के खाड़ा पंचायत निवासी क्षेत्र के जाने माने विद्वान पंडित सह सेवानिवृत्त प्रोफेसर मोहनानंद झा की सास अड़हुल देवी का पिछले दिनों हुए निधन पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों सहित गणमान्य लोगों ने गहरा शोक जताया है। 103 वर्षीय अड़हुल देवी सहरसा जिला के सोनवर्षा प्रखंड के बसनही थाना अंतर्गत बड़गांव पंचायत निवासी स्व.बनखंडी झा की धर्मपत्नी थी।अड़हुल देवी अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ चल बसी।  उनकी बेटियां देवता झा, रुक्मणि देवी, हीरा झा, आभा झा,ज्येष्ठ पुत्र पंडित घनानंद झा,कनिष्ठ पुत्र खुरखुर झा, पोता सेठी,राजा, नीतीश,नटवर,बमबम, नाती राजू,राकेश, पप्पू,सोनू,मनमन,गगन, श्रवण सहित नातिन गुड़िया,दीपमाला, वेदवती,शीला,निक्की सहित सभी सदस्यों का भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं।  क्षेत्र के जाने माने आचार्य मोहनानंद झा ने बताया कि दिवंगत अड़हुल देवी हमेशा सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेती थीं। उनके निधन से क्षेत्र में गहरा शोक व्याप्त है। ...

नई दिशाएं सोशल केयर फाउंडेशन के प्रथम स्थापना दिवस पर नई दिशाएं कंप्यूटर शिक्षण संस्थान का किया गया उद्घाटन

Image
🔴 नई दिशाएं कंप्यूटर शिक्षण संस्थान का संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर एवं फीता काटकर किया गया उद्घाटन।  रिपोर्ट: पुष्पम कुमार/उदाकिशुनगंज। उदाकिशुनगंज अनुमंडल के पुरैनी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत नई दिशाएं सोशल केयर फाउंडेशन के प्रथम स्थापना दिवस पर इसके बैनर के नीचे नई दिशाएं कंप्यूटर शिक्षण संस्थान का संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर भव्य शुभारंभ गुरुवार को किया गया।  बताते चले नई दिशाएं सोशल केयर फाउंडेशन पुरैनी प्रखंड अंतर्गत बंशगोपाल पंचायत के भटौनी वार्ड नंबर-3 में स्थित है। जहां प्रथम स्थापना दिवस के दिन गुरुवार को यानी 13 मार्च 2025 को दिन के करीब 3 बजे एनसीआई बैनर तले नई दिशाएं कम्प्यूटर शिक्षण संस्थान का उद्घाटन सह सम्मान समारोह का भव्य अयोजन बेहद आकर्षण का केंद्र बना रहा। प्रथम स्थापना दिवस सह कम्प्यूटर शिक्षण संस्थान के उद्घाटन के मौके पर संस्थान के अध्यक्ष मो.शकिल अख्तर की अध्यक्षता एवं विशिष्ट अतिथि नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के बिहार प्रदेश के वरीय उपाध्यक्ष सह भाजपा नेता चंदन कुमार झा, श्री प्रसाद,मो.समीम अख्तर,मो.सिकंदर अंसारी, मो.वाजिद, मो.शाहिद,दिलीप कुमार या...

महारूद्र यज्ञ : महारूद्र यज्ञ में वृन्दावन की राधे कृपा साक्षी दीदी करेगी भागवत कथा, तैयारियां जोरों पर

Image
🔴 ग्यारह दिवसीय महारूद्र यज्ञ 2 मई 2025 को आरंभ है और 12 मई को 11 बजे पूर्णाहुति होगी। 🔴अमीलाल बबुआ संस्कृत महाविद्यालय,खाड़ा के प्रांगण में बन रहा भव्य यज्ञ मंडप। 🔴 यज्ञ में ग्यारहों दिन प्रवचन,महा आरती,रासलीला,रामधुनि संकीर्तन के साथ काशी के आचार्य के साथ ब्राह्मण बटूक करेंगे वेद्दोच्चारण । 🔴 लगेगा भव्य मेला,होगी पार्किंग की व्यवस्था भी। रिपोर्ट: पुष्पम कुमार/उदाकिशुनगंज। उदाकिशुनगंज प्रखंड के पश्चिमी क्षेत्र अंतर्गत खाड़ा पंचायत के अमीलाल बबुआ संस्कृत महाविद्यालय के प्रांगण में महारूद्र यज्ञ कमिटी के अध्यक्ष रधुनन्दन मिश्र की अध्यक्षता तथा समस्त ग्रामवासियों की सहयोग और ग्राम पंचायत के वर्तमान मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर तथा सरपंच प्रतिनिधि मंजय प्रसाद सिंह के नेतृत्व में ग्यारह दिवसीय महारूद्र यज्ञ आयोजित की जा रही है।  महारूद्र यज्ञ 2 मई 2025 से शुरू होगी और 12 मई 2025 को 11 बजे दिन में पूर्णाहुति का समय निर्धारित है। 🔴 काशी से पधारेंगे यज्ञाचार्य: मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर ने बताया कि यज्ञ कमिटी के निर्णय से काशी हिंदू विश्वविद्यालय वाराणसी (काशी धाम) से यज्ञाचार्य अभिनंदन भ...

बदइंतजामी : सरकार की नल-जल योजना हो रही फेल साबित,कहीं कनेक्शन नहीं तो कहीं टंकी की सफाई भी नदारद

Image
🔴 सरकारी नलकूपों का आधी आबादी को कनेक्शन नहीं। 🔴 हर घर,नल जल योजना में लगे जलमिनार की टंकी की सफाई पर विभाग का ध्यान नहीं। 🔴 कहीं जलमिनार बनीं शोभा की वस्तु तो कहीं ठप पड़े पेयजल आपूर्ति। रिपोर्ट: पुष्पम कुमार/उदाकिशुनगंज। उदाकिशुनगंज प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत खाड़ा पंचायत के कई वार्डों में महीनों से खराब जलमिनार के कारण पीने के पानी के लिए लालायित हैं लोग। कहीं जलमिनार की टंकी की सफाई नहीं तो कहीं पीने के पीला  पानी का सप्लाई हो रहा है। बताते चलें कि केन्द्र सरकार की अतिमहत्वपूर्ण योजना स्वच्छता कार्यक्रम की तरह ही हर घर नल-जल योजना भी फ्लॉप साबित हो रहा है।  खाड़ा पंचायत के कुछ वार्डों के आधे आबादी को छोड़कर बाकी हर जगह नल-जल योजना फेल साबित नजर आ रही है। इस तरह का मामला खाड़ा के वार्ड संख्या-5,13 एवं वार्ड नंबर-2 खाड़ा पुरानी बाजार सहित अन्य जलमीनार से पानी सप्लाई का है। जहां नल-जल योजना से पेयजल आपूर्ति सालों से ठप है। जिम्मेदार पदाधिकारी व कर्मी इसका सुध नहीं ले रहे हैं। इस ओर आगे बात करें तो पीएचईडी विभाग की यह योजना पंचायत के प्रत्येक वार्ड में केवल आधी आबादी को ही कने...

पशु बांझपन निवारण शिविर का फीता काट कर किया गया उद्घाटन,पशुपालकों को दी गई जानकारी

Image
🔴 मतस्य संसाधन विभाग बिहार सरकार द्वारा आयोजित की गई शिविर से पशुपालक लाभ लें : डाॅ. राहुल  रिपोर्ट: दैनिक आजतक डेस्क/मधेपुरा। उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र अन्तर्गत खाड़ा पंचायत में पशु बांझपन निवारण शिविर का उद्घाटन किया गया। शिविर का उद्घाटन मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर,सरपंच प्रतिनिधि मंजय प्रसाद सिंह,भ्रमणशील पशु चिकित्सक राहुल कुमार,बुधामा सीएच ओ मो.शकील अख्तर व नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के वरीय प्रदेश उपाध्यक्ष चंदन कुमार झा व राजेश रंजन उर्फ सोना सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया। खाड़ा में शिविर प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सालय में सोमवार को करीब 1 बजे दिन में लगाया गया। बांझपन शिविर के उद्घाटन के मौके पर मुखिया ने कहा कि पशु एवं मतस्य संसाधन विभाग बिहार सरकार द्वारा आयोजित की गई शिविर से पशुपालक लाभ लें। उन्होंने कहा कि शिविर में पशु के बांझपन को दूर के करने हेतु दवा नि: शुल्क वितरण की जा रही है। इधर प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सालय खाड़ा के भ्रमणशील पशु चिकित्सक राहुल कुमार ने कहा कि पशुपालकों के लिए बिहार सरकार के पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग  द्वारा आयोजित शिविर में आकर पशु ...

सुविधा: स्टेट बैंक की सीएसपी सेंटर में नि:शुल्क खाता खुलवाएं और भी दर्जनों सुविधा प्राप्त करें : संतोष भारती

Image
🔴 खाड़ा में वार्ड -5 में बुधामा-खाड़ा चौक रोड में अवस्थित सीएसपी सेंटर पर दर्जनों सेवाएं उपलब्ध है।  रिपोर्ट: डेस्क दैनिक आजतक। उदाकिशुनगंज प्रखंड के खाड़ा पंचायत में वार्ड नंबर-5 में खाड़ा चौक से 200 मीटर उत्तर बुधामा-खाड़ा चौक सड़क से पश्चिम नव निर्मित संतोष कुमार भारती के भवन में संचालित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सीएसपी में दर्जनों सेवाएं प्रदान की जा रही है।  संतोष कुमार भारती ने बताया कि कुछ वर्षों से हमारे द्वारा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सीएसपी के माध्यम से खाताधारकों को सेवाएं अनवरत दी जाती रही है। जिसमें  निम्न प्रकार की सेवाएं प्रमुख हैं। कोई भी व्यक्ति अपना खाता आप निशुल्क स्टेट बैंक में खुलवा सकते हैं। CSP खाते में नॉमिनी में नाम भी जुड़वा सकते हैं ताकि मृत्यु के बाद रुपया लेने का उत्तराधिकारी को परेशानी नहीं हो। इसके साथ ही अपने खाते में बुढ़ापे में पेंशन पाने के लिए आप कुछ रुपया मासिक जमा करके वृद्धावस्था में पेंशन पा सकते हैं। खाते में मोबाइल नंबर जोड़ना और केवाईसी अपडेट करना भी हो रहा है।  आगे उन्होंने कहा कि खाते में फिक्स डिपाजिट भी कर सकते हैं। जिसमें...

पैक्स: नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किसानों को किया गया जागरूक

Image
🔴 शाहजादपुर व बुधामा पंचायत स्तर पर नुक्कड़ नाटक का किया गया मंचन।  रिपोर्ट: पुष्पम कुमार/उदाकिशुनगंज। उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र के बुधामा पंचायत सहित शाहजादपुर पैक्स गोदाम परिसर में सवेरा जन उत्थान समाजिक संस्था पटना द्वारा अयोजित नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किसानों को जागरूक किया गया।  इस दौरान पैक्स के माध्यम से किसानों को पैक्स के माध्यम से कृषि अंर्तगत मिलने वाली सरकार की लाभकारी योजनाओं को अनुमोदन किया गया। जहां सैकड़ों संख्या में किसानों व आमजनों ने भाग लेकर कार्यक्रम को देखा। प्रखंड सहकारिता विभाग के कार्यपालक अंकित कुमार द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। अयोजित नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कलाकारो ने जागरूक किया।  शहजादपुर में कार्यक्रम की अध्यक्षता जहां पैक्स अध्यक्ष रामशंकर सिंह ने किया वहीं बुधामा पंचायत में पैक्स अध्यक्ष पिंकी देवी की अध्यक्षता में कार्यक्रम को अयोजित की गई। इस नुक्कड़ नाटक का मुख्य उद्देश्य है पैक्स के कामों का प्रचार प्रसार करना। जिससे किसानों को जागरुकता के साथ साथ वो लाभान्वित हो सकें।  मौके पर बीसीओ दीपेश कुमार मोदक, सोना सिंह,लल्ल...

पैक्स : किसान सहकारिता चौपाल नुक्कड़ नाटक का किया गया मंचन

Image
🔴 नुक्कड़ नाटक के माध्यम से पैक्स  संचालित विभिन्न योजनाओं की दी गई जानकारी । रिपोर्ट: पुष्पम कुमार/उदाकिशुनगंज। उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र के तीन पंचायतों  नयानगर,पिपरा करौती एवं खाड़ा पंचायत में प्राथमिक कृषि शाखा सहयोग समिति द्वारा सवेरा जन उत्थान सामाजिक संस्थान पटना के द्वारा किसान सहकारिता चौपाल नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  इस अयोजन के दौरान नयानगर में मुखिया प्रतिनिधि सह समाजसेवी रूपेश झा एवं सहकारिता पदाधिकारी दीपेश कुमार की उपस्थिति एवं पैक्स अध्यक्ष पिंकी देवी की अध्यक्षता में एवं खाड़ा पंचायत में पैक्स अध्यक्ष कमलेश कुमार झा की अध्यक्षता एवं पैक्स प्रबंधक राकेश रंजन उर्फ सोना सिंह की उपस्थिति में पैक्स से संबंधित एवं संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई । पटना से आई टीम के द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया।  वहीं उपस्थित किसानों को बिहार राज्य फसल सहायता योजना,खाद्यान्न अधिप्राप्ति,सब्जी प्रसंस्करण,मुख्यमंत्री हरित कृषि संयंत्र योजना,पैक्स कंप्यूटराइजेशन,पैक्स में पेट्रोल व डीजल आउटलेट की स्थापना,प्रधानमंत्री जन औ...

अनियंत्रित हाईवा बिजली पोल तोड़कर घर में घुसा,बाल बाल बचे परिजन

Image
🔴 आलमनगर-माली चौक मुख्य पथ में बैजनाथपुर बाजार चौक के समीप मंगलवार सुबह 5:15 बजे की घटना। 🔴 अनियंत्रित हाईवा घर में घुसा,बाल-बाल बचे परिजन,घर सहित हजारों का सामान का हुआ नुकसान। रिपोर्ट: पुष्पम कुमार/उदाकिशुनगंज। उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के बुधामा ओपी अंर्तगत आलमनगर माली चौक मुख्य पथ में बैजनाथपुर वार्ड नंबर 8 बाजार के समीप मंगलवार की सुबह एक अनियंत्रित हाईवा बिजली के पोल को तोड़ते हुए दो घरों में घुस गया।  उक्त घटना में एक तरफ जहां चदरा से निर्मित घर क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं दूसरी तरफ बिजली विभाग को हजारों का नुकसान हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षतिग्रस्त दो घर में एक घर सुधो सिंह पिता स्वर्गीय मंटू सिंह वार्ड नंबर-8 तो दूसरा घर घनश्याम सिंह पिता स्वर्गीय अनूप लाल सिंह वार्ड नंबर-7 का बताया जा रहा है।  हालांकि घटना के बाद मौके से हाईवा का ड्राइवर हाईवा छोड़कर फरार हो गया। यह संयोग रहा कि घटना में जानमाल की क्षति न होकर घर सहित घर में रखें सामान की बर्बादी हुई।  वहीं इस घटना से घनश्याम सिंह की पत्नी सबिता देवी डर गई है। इधर मनीषा देवी फफकती आवाज में कहती है,आब केना...

जांच : बीईओ ने विद्यालय में निजी कोचिंग संचालन की खबर पर की जांच, मांगा प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण

Image
🔴 बैरागी टोला उत्क्रमित मध्य विद्यालय में निजी कोचिंग के संचालन। 🔴 खबर प्रकाशित होने पर पदाधिकारी का ने की त्वरित कार्रवाई। 🔴 बीईओ ने विद्यालय प्रधानाध्यापक से पूछा स्पष्टीकरण। रिपोर्ट: पुष्पम कुमार/उदाकिशुनगंज। उदाकिशुनगंज प्रखंड के नयानगर पंचायत अंर्तगत उत्क्रमित मध्य विद्यालय बैरागी टोला में निजी कोचिंग संचालन को लेकर दैनिक आजतक में प्रसारित खबर पर सोमवार को बीईओ निर्मला कुमारी ने विद्यालय की जांच पड़ताल की।  बताते चलें कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय बैरागी टोला के एक कमरे में पिछले एक साल से प्राइवेट शिक्षक द्वारा सुबह छह बजे सुबह के आठ बजे तक कोचिंग चलाए जाने की बात मीडिया में आने पर उदाकिशुनगंज के बीडीओ गुलज़ारी कुमार पंडित ने गंभीरता से लेते हुए बीईओ उदाकिशुनगंज को जांच करने हेतु आदेश जारी किए थे। जिस आलोक में सोमवार को पदाधिकारी उक्त अवधि में जांच पड़ताल करने विद्यालय पहुंची थी।  मिली जानकारी के अनुसार बीईओ के आने की खबर कोचिंग संचालक को पहले ही गुप्त रूप से मिल चुकी थी,जिस कारण सोमवार को बीईओ के जांच पड़ताल में वह नहीं मिला।   वहीं स्थानीय ग्रामीणों से भी कोच...

मनमानी: सरकारी विद्यालय में चलाया जा रहा निजी कोचिंग, पदाधिकारी अनजान

Image
🔴 बच्चों से वसूली जा रही सैंकड़ों रुपए। 🔴 किसके द्वारा और कैसे मिल रही विद्यालय गेट की चाभी,किसने दिया परमिशन ? सस्पेंस बरकरार। रिपोर्ट: पुष्पम कुमार/उदाकिशुनगंज। बिहार के सरकारी स्कूलों की हालत सुधारने के दावे सरकार के द्वारा लगातार किए जा रहे हैं। लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है। बिहार सरकार जितने निजी कोचिंग पर शिकंजा कसने की बात कर लें। अब तो सरकारी विद्यालयों में भी कोचिंग चलाने से बाज नहीं आ रहे कोचिंग संचालक (शिक्षा माफिया)।  यह विद्यालय प्रशासन से यक्ष प्रश्न उठना लाजिमी है कि किसके द्वारा और कैसे मिल रही विद्यालय गेट की चाभी ? यह सस्पेंस किसी गहरी प्रशासनिक लापरवाही को दर्शाना नहीं तो और क्या हो सकता है? यह वाकया नयानगर पंचायत के सिंगारपुर बैरागी बासा मध्य विद्यालय की है। जहां विद्यालय प्रशासन की घोर लापरवाही सामने आई है। जहां स्कूल के एक कमरे में निजी कोचिंग सेंटर चलाया जा रहा है। यह कोचिंग करीब एक साल से संचालित की जा रही है।  माना जा रहा है कि विद्यालय प्रशासन की मिलीभगत से यह अवैध रूप से संचालित की जा रही है।   सरकारी नियमों का उल्लंघन कर संचालित इस कोच...

निधन : सेवा निवृत्त शिक्षक सह ज्योतिषाचार्य पंडित सुधीर झा के निधन से शोक

Image
🔴 मुखिया ध्रुव सहित सैंकड़ों लोगों ने दी श्रद्धांजलि । रिपोर्ट: पुष्पम कुमार/उदाकिशुनगंज। उदाकिशुनगंज प्रखंड अंतर्गत खाड़ा पंचायत के ही नहीं अपितु श्रेत्र के जाने-माने विद्वान ज्योतिषाचार्य पंडित सह  सेवानिवृत्त शिक्षक सुधीर झा के निधन से  खाड़ा पंचायत सहित पूरे क्षेत्र में शोक  व्याप्त है। पंडित श्री सुधीर झा विगत कुछ दिनों से  बीमार चल रहे थे। जिसका इलाज पटना के श्री साईं हाॅस्पीटल में चल रहा था। करीब 86 वर्ष की उम्र में वो 25 फरवरी मंगलवार को दिन के करीब 2 बजे अपने निज आवास खाड़ा वार्ड नंबर-8 में अन्तिम सांस ली।                     (स्वजन)                    उनकी पत्नी दूर्गा देवी रो-रो बताती है कि "पंडित जी आब नय रहल यो हमर मांग सुन भय गैल।"  बता दें कि स्व श्री झा ने दो पुत्र संतोष झा, संजय झा तथा एक पुत्री प्रेमा देवी के साथ पतोहु,पौत्र तथा पौत्री से भरा पुरा परिवार छोर इस दुनियां से चल बसे।  इनका दाह संस्कार इनके पैतृक गांव खाड़ा में 25 फरवरी को ...

महारुद्र यज्ञ: खाड़ा में ग्यारह दिवसीय महारूद्र यज्ञ हेतु मंडप भूमि पूजन संपन्न,साक्षी बने सैकडों श्रद्धालु

Image
🔴 यज्ञ समिति अध्यक्ष रघुनंदन मिश्र ने जहां माला पहनाकर आचार्य अभिनंदन दूबे का स्वागत किया वहीं मुखिया ध्रुव ठाकुर ने मैथिल पाग से। 🔴 मंडप भूमिपूजन में उमड़े श्रद्धालु। 🔴 ग्यारह दिवसीय महारूद्र यज्ञ 2 मई से 12 मई 2025 को है प्रस्तावित। रिपोर्ट: पुष्पम कुमार/उदाकिशुनगंज। उदाकिशुनगंज प्रखंड के खाड़ा में मई 25 में आयोजित होने वाले ग्यारह दिवसीय महारूद्र यज्ञ को लेकर यज्ञ समिति द्वारा मंडप भूमि पूजन कर दूसरी चरण को पूरा कर ली गई। बताते चलें कि यज्ञ प्रबंधन समिति द्वारा मई में प्रस्तावित महारूद्र यज्ञ के पहले चरण में यज्ञ स्थल पर धर्म ध्वजा की स्थापना की गई थी। दूसरे चरण में सोमवार 24 फरवरी को मंडप भूमि पूजन कर अनुष्ठान कार्य को और गति प्रदान की गई। यज्ञ का मंडप निर्माण कार्य में अब तेजी आ गई है। 🔴 आचार्य का किया गया भव्य स्वागत: मंडप भूमिपूजन में काशी से पधारे आचार्य अभिनंदन दूबे जी के टीम का भव्य स्वागत किया गया। यज्ञ समिति के अध्यक्ष रघुनंदन मिश्र ने जहां माला पहनाकर आचार्य का स्वागत किया वहीं मुखिया ध्रुव ठाकुर ने मैथिल पाग पहनाया।  🔴 यजमान बने महंथ झा: मंडप भूमि पूजन अनुष्ठान म...

समस्या : नल जल योजना से पेय जल को तरस रहे लोग,कहीं कनेक्शन नहीं तो कहीं आपूर्ति है ठप

Image
🔴 सरकारी नलकूपों से पानी पीने को लालायित हैं लोग। 🔴 सरकार द्वारा चलाई गई महत्वाकांक्षी योजना है हर घर,नल जल।  🔴 जलमिनार बनीं शोभा की वस्तु,ठप पड़े पेयजल आपूर्ति से ग्रामीणों में पनप रहा आक्रोश। रिपोर्ट: पुष्पम कुमार/उदाकिशुनगंज। मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज प्रखण्ड के पश्चिमी क्षेत्र अंतर्गत खाड़ा पंचायत के कई वार्डों में महीनों से खराब जलमिनार व पाइप के कारण पीने के पानी के लिए लालायित हैं लोग।  बताते चलें कि हर घर नल-जल योजना कुछ वार्डों के आधे आबादी को छोड़कर बाकी हर जगह फेल साबित नजर आ रही है। उसमें कहीं कहीं सप्लाई में तो पानी की तीव्रता इतनी कम होती है कि बाल्टी भरते भरते सप्लाई बंद हो जाया करती है और निराश होकर खाली बाल्टी ले वापस हो जाते हैं लोग।  इस तरह का मामला खाड़ा के सुखासनी वार्ड संख्या 13,वार्ड नंबर-2 पुरानी बाजार,वार्ड नंबर-5,वार्ड नंबर-4 सहित अन्य जलमीनार से पानी सप्लाई का है। कुछ जगह तो नल-जल योजना से पेयजल आपूर्ति सालों से ठप है। अभी तक जिम्मेदार लोग इसका सुध नहीं ले रहे हैं। इस ओर आगे बात करें तो पीएचईडी विभाग की यह योजना पंचायत के प्रत्येक वार्ड में...

बेपरवाही : सुखासिनी नहर पुलिया पर क्षतिग्रस्त रेलिंग दुर्घटना को दे रहा है आमंत्रण,पदाधिकारी सुस्त

Image
🔴 कई वर्षो पूर्व हुआ था पुलिया निर्माण।  🔴 पुलिया संकीर्ण होने के साथ हो चुका है क्षतिग्रस्त और खतरनाक,पलट चुकी है दर्जनों गाड़ियां। रिपोर्ट:पुष्पम कुमार/उदाकिशुनगंज। उदाकिशुनगंज प्रखंड के बुधामा ओपी क्षेत्र के खाड़ा पंचायत में सुखासिनी नहर पर बनी पुलिया वर्षों से क्षतिग्रस्त और खतरनाक हो चुकी  है। दर्जनों गाड़ियां सहित चालक रात के अंधेरे में नहरों में गिरकर गाड़ी क्षतिग्रस्त और खुद घायल हो चुके हैं। बताते चलें कि आलमनगर-माली चौक मुख्य पथ में सुखासनी नहर पर बनी छोटी पुलिया खतरनाक बन चुकी है। नहर पर बनी पुलिया पर बना रेलिंग क्षतिग्रस्त और जर्जर हो चुका है। पुलिया के ऊपर रेलिंग नहीं रहने से गाड़ी चालक हमेशा दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं और हमेशा वाहन चालकों के लिए यहां दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। बावजूद न तो पथ निर्माण विभाग के विभागीय पदाधिकारी ही गंभीर दिख रहे हैं और न ही सिंचाई विभाग के अधिकारी।  स्थानीय लोगों की मानें तो कई वर्ष पूर्व बने इस पुलिया से हर रोज बड़ी संख्या में भारी और छोटे वाहनों का परिचालन वर्तमान में होता है। इस पुलिया से प्रतिदिन दर्जनों जिलों के लिए...

आग लगने से आधे दर्जन घर जले,झुलसकर मरे कई पशुधन,हुई लाखों की क्षति

Image
🔴 घर में बंधे भैंस,गाय,बछड़ा,बकरी की झुलस जाने से मौके पर मौत हुई। 🔴 राजद के पूर्व विधायक प्रत्याशी नवीन निषाद घटना स्थल पर पहुंचे। रिपोर्ट: पुष्पम कुमार/उदाकिशुनगंज। उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र के नयानगर पंचायत के वार्ड नंबर 14 में शनिवार की रात्रि करीब 11 बजे अचानक भीषण आग लगी। आग से जहां छह परिवारों के छह घर जलकर राख हो गया वहीं पशुपालक का पशुधन बकरी,गाय,भैंस सहित एक बछड़ा की झुलसने से मौत की बातें सामने आई है। जिससे कमोबेश लाखों की क्षति का आकलन किया जा रहा है। आग लगी की घटना में जानकारी से सलिता देवी पति लालतुन शर्मा,छोटू शर्मा पिता लखन शर्मा जिसके पशु के झुलस जाने से जगह पर ही मौत हो गई। वहीं पुष्पा कुमारी पति गोपाल शर्मा,शनिचरी देवी पति अशोक शर्मा, चंपा देवी पति गोविंद कुमार, बबिता कुमारी पति राणा कुमार का घर सहित मवेशी चारा,कपड़ा, बर्तन,फर्नीचर सहित लाखों रुपये की सामग्री जलकर राख हो गया।  बताया जाता है कि आग इतनी तेज थी की ग्रामीणों के द्वारा काफी प्रयास के बाबजूद भी आग पर काबू नहीं पाया गया। घटना के बाद छह पीड़ित परिवारों के सदस्यों के सामने विकट समस्या खड़ी हो गई है। 🔴 प...

आंगनबाड़ी: सेविकाओं को पोषण भी पढ़ाई भी कार्यक्रम के तहत किया गया प्रशिक्षित

Image
🔴 खेल के माध्यम से बच्चों का शारीरिक, बौद्धिक एवं सामाजिक विकास के लिए किया गया सेविकाओं को प्रशिक्षित । रिपोर्ट : डेस्क दैनिक आजतक/मधेपुरा। मधेपुरा जिला अन्तर्गत बाल विकास परियोजना,शंकरपुर में आयोजित "पोषण भी पढ़ाई भी" प्रशिक्षण कार्यक्रम के दूसरे दिन शनिवार को सेविकाओं को खेल के माध्यम से बच्चों का शारीरिक, बौद्धिक एवं सामाजिक विकास के बारे में विस्तृत रुप से प्रशिक्षण दिया गया।           🔴 संजय झा ने कहा: कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रशिक्षक संजय झा ने कहा कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मन का निवास होता है। इसलिए बच्चों को स्वस्थ होना जरूरी है। बच्चों को पढ़ाने के लिए पहले सेविकाओं को बच्चा बनना पड़ेगा। इसके बाद बच्चे को खेल के माध्यम से पढ़ाने पर बच्चे तुरंत आसानी से सीख जाएंगे। साथ ही मानव जीवन चक्र में पोषण की भुमिका के अलावा कई बिंदु पर विस्तृत रुप से बताया गया। 🔴 प्रखंड समन्वयक राजेश कुमार ने कहा :        वहीं प्रखंड समन्वक राजेश कुमार द्वारा सभी सेविकाओं को प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना अंतर्गत आवेदनों को ऑनलाइन करने के लिए प्रोज...

राजनीति : भाजपा कार्यकर्ताओं की बुधामा में बैठक हुई आयोजित,24 फरवरी को भागलपुर जाने को दिया गया आमंत्रण

Image
🔴 23 फरवरी को 11 बजे सुनें प्रधानमंत्री की मन की बात कार्यक्रम और सरल एप पर करें अपलोड। 🔴 24 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार की जनसभा को भी सुनने भागलपुर चलें। रिपोर्ट: डेस्क दैनिक आजतक/उदाकिशुनगंज। भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी व बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार के 24 फरवरी को भागलपुर जनसभा में आगमन को लेकर तथा 23 फरवरी को मन की बात कार्यक्रम में भागीदारी के निमित्त बुधामा पंचायत में शनिवार को भाजपा नेता सुबोध चौधरी  उर्फ गणगण के दरवाजे पर बैठक रखी गई। बैठक की अध्यक्षता उदाकिशुनगंज मंडल महामंत्री सुबोध चौधरी गणगण ने किया। बैठक में कई अहम मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया।  🔴 भाजपा नेता सुबोध चौधरी ने कहा: बैठक में सुबोध चौधरी ने सर्वप्रथम एनडीए की मोदी सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताया । फिर उसके बाद प्रधानमंत्री जी के 23 फरवरी 2025 दिन रविवार को 11 बजे मन की बात कार्यक्रम को हर बूथ पर देखने और फोटो को सरल एप पर अपलोड करने को भी आवश्यक बताया।इसके बाद 24 फरवरी दिन सोमवार को भागलपुर के जनसभा कार्यक्रम में अधिक से अध...