जांच : बीईओ ने विद्यालय में निजी कोचिंग संचालन की खबर पर की जांच, मांगा प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण

🔴 बैरागी टोला उत्क्रमित मध्य विद्यालय में निजी कोचिंग के संचालन।

🔴 खबर प्रकाशित होने पर पदाधिकारी का ने की त्वरित कार्रवाई।

🔴 बीईओ ने विद्यालय प्रधानाध्यापक से पूछा स्पष्टीकरण।

रिपोर्ट: पुष्पम कुमार/उदाकिशुनगंज।

उदाकिशुनगंज प्रखंड के नयानगर पंचायत अंर्तगत उत्क्रमित मध्य विद्यालय बैरागी टोला में निजी कोचिंग संचालन को लेकर दैनिक आजतक में प्रसारित खबर पर सोमवार को बीईओ निर्मला कुमारी ने विद्यालय की जांच पड़ताल की। 

बताते चलें कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय बैरागी टोला के एक कमरे में पिछले एक साल से प्राइवेट शिक्षक द्वारा सुबह छह बजे सुबह के आठ बजे तक कोचिंग चलाए जाने की बात मीडिया में आने पर उदाकिशुनगंज के बीडीओ गुलज़ारी कुमार पंडित ने गंभीरता से लेते हुए बीईओ उदाकिशुनगंज को जांच करने हेतु आदेश जारी किए थे। जिस आलोक में सोमवार को पदाधिकारी उक्त अवधि में जांच पड़ताल करने विद्यालय पहुंची थी। 

मिली जानकारी के अनुसार बीईओ के आने की खबर कोचिंग संचालक को पहले ही गुप्त रूप से मिल चुकी थी,जिस कारण सोमवार को बीईओ के जांच पड़ताल में वह नहीं मिला।  

वहीं स्थानीय ग्रामीणों से भी कोचिंग संचालन की जानकारी ली। दूसरी ओर इस जांच अभियान को लेकर बीईओ निर्मला कुमारी ने बताया कि समाचार पत्रों में छपी खबर के आधार पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण मांगा गया है। 

स्पष्टीकरण का जवाब संतोषजनक नहीं पाए जाने पर कार्रवाई हेतु उच्च पदाधिकारी को पत्र भेजने की भी बात उन्होंने कही है। बीईओ ने बताया कि जांच रिपोर्ट वरीय अधिकारी को भेजी जा रही है।

Comments

Popular posts from this blog

मैया जागरण कार्यक्रम: खाड़ा की मां दक्षिणेश्वरी काली पूजा को लेकर तैयारी जोरों पर, किया जाएगा दो दिवसीय मैया जागरण

खाड़ा की बेटी प्रीति ने नेट परीक्षा में मारी बाजी, मिल रही बधाई

सफलता : खाड़ा के अंशु ने जेईई-मेन परीक्षा में पाई सफलता,परिजनों में खुशी का माहौल,मिल रही बधाईयां