पैक्स: नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किसानों को किया गया जागरूक
🔴 शाहजादपुर व बुधामा पंचायत स्तर पर नुक्कड़ नाटक का किया गया मंचन।
रिपोर्ट: पुष्पम कुमार/उदाकिशुनगंज।
उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र के बुधामा पंचायत सहित शाहजादपुर पैक्स गोदाम परिसर में सवेरा जन उत्थान समाजिक संस्था पटना द्वारा अयोजित नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किसानों को जागरूक किया गया।
इस दौरान पैक्स के माध्यम से किसानों को पैक्स के माध्यम से कृषि अंर्तगत मिलने वाली सरकार की लाभकारी योजनाओं को अनुमोदन किया गया। जहां सैकड़ों संख्या में किसानों व आमजनों ने भाग लेकर कार्यक्रम को देखा।
प्रखंड सहकारिता विभाग के कार्यपालक अंकित कुमार द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। अयोजित नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कलाकारो ने जागरूक किया।
शहजादपुर में कार्यक्रम की अध्यक्षता जहां पैक्स अध्यक्ष रामशंकर सिंह ने किया वहीं बुधामा पंचायत में पैक्स अध्यक्ष पिंकी देवी की अध्यक्षता में कार्यक्रम को अयोजित की गई।
इस नुक्कड़ नाटक का मुख्य उद्देश्य है पैक्स के कामों का प्रचार प्रसार करना। जिससे किसानों को जागरुकता के साथ साथ वो लाभान्वित हो सकें।
मौके पर बीसीओ दीपेश कुमार मोदक, सोना सिंह,लल्लू सिंह,रामोतार राम, सौरव सिंह,नारायण राम,कलक्टर पासवान,रूमन कुमार सहित दर्जनों किसान मौजूद थे।
Comments
Post a Comment
मान्यवर पाठकमित्र,
आपके द्वारा संवाद को पढ़ना हमें बेहतर लगा।
आपका दैनिक आजतक (वेब मीडिया) में हम स्वागत करते हैंं।
सी.के.झा
प्रधान संपादक
दैनिक आजतक