सुविधा: स्टेट बैंक की सीएसपी सेंटर में नि:शुल्क खाता खुलवाएं और भी दर्जनों सुविधा प्राप्त करें : संतोष भारती
🔴 खाड़ा में वार्ड -5 में बुधामा-खाड़ा चौक रोड में अवस्थित सीएसपी सेंटर पर दर्जनों सेवाएं उपलब्ध है।
रिपोर्ट: डेस्क दैनिक आजतक।
उदाकिशुनगंज प्रखंड के खाड़ा पंचायत में वार्ड नंबर-5 में खाड़ा चौक से 200 मीटर उत्तर बुधामा-खाड़ा चौक सड़क से पश्चिम नव निर्मित संतोष कुमार भारती के भवन में संचालित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सीएसपी में दर्जनों सेवाएं प्रदान की जा रही है।
संतोष कुमार भारती ने बताया कि कुछ वर्षों से हमारे द्वारा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सीएसपी के माध्यम से खाताधारकों को सेवाएं अनवरत दी जाती रही है। जिसमें निम्न प्रकार की सेवाएं प्रमुख हैं।
कोई भी व्यक्ति अपना खाता आप निशुल्क स्टेट बैंक में खुलवा सकते हैं। CSP खाते में नॉमिनी में नाम भी जुड़वा सकते हैं ताकि मृत्यु के बाद रुपया लेने का उत्तराधिकारी को परेशानी नहीं हो। इसके साथ ही अपने खाते में बुढ़ापे में पेंशन पाने के लिए आप कुछ रुपया मासिक जमा करके वृद्धावस्था में पेंशन पा सकते हैं। खाते में मोबाइल नंबर जोड़ना और केवाईसी अपडेट करना भी हो रहा है।
आगे उन्होंने कहा कि खाते में फिक्स डिपाजिट भी कर सकते हैं। जिसमें एकमुस्त और मासिक भी कर सकते हैं दोनों ही सुविधा उपलब्ध है। श्री भारती ने कहा कि जो खाता धारक स्टेट बैंक से लोन लिए हैं तो लोन का भी रुपया आप सीएसपी सेंटर पर आकर जमा कर सकते हैं। इसके लिए ब्रांच जाने की कोई जरूरत अब नहीं है। सीएसपी सेंटर पर आकर प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का लाभ ले सकते हैं। इसके लिए मात्र 436 और ₹20 दोनों इंश्योरेंस करवा कर चार लाख का सुरक्षाकवर प्राप्त कर सकते हैं जो न्यूनतम शुल्क है। नागरिक अपने खाते से बिजली बिल,गैस,इंश्योरेंस इत्यादि का रुपया अपने खाते से डायरेक्ट जमा कर सकते हैं,जिससे आपको भी अपने खाते में प्रूफ रहेगा। भारती ने कहा कि सबसे जरूरी चीज सीएसपी सेंटर पर आकर आप एनपीसीआई लिंक करवा सकते हैं। इसके लिए आपका मोबाइल आधार नंबर जुड़ा होना चाहिए । सीएसपी सेंटर पर ही आपको आधार खाते में लिंक करना हो या खाते से हटवाना हो दोनों ही सेवाएं सेंटर पर उपलब्ध है। आम नागरिक अपनी लड़की के लिए सुकन्या समृद्धि योजना का खाता खुलवा सकते हैं। पीपीएफ या सुकन्या समृद्धि योजना की कोई पॉलिसी यदि आप लिए हुए हैं तो इसकी भी राशि आप सीएसपी सेंटर पर जमा कर सकते हैं। किसी भी व्यक्ति का खाता शाखा से खुला है तो आप उसमें चेक बुक अप्लाई भी सीएसपी से कर सकते हैं।
किसी कारण बस अगर आपका एटीएम या चेक बुक स्टेट बैंक का खो गया है या कुछ कोई भी कारण हो अगर आप उसे बंद करवाना चाहते हैं तो आप स्टेट बैंक के सीएसपी से जरूर संपर्क कर सकते हैं।
Comments
Post a Comment
मान्यवर पाठकमित्र,
आपके द्वारा संवाद को पढ़ना हमें बेहतर लगा।
आपका दैनिक आजतक (वेब मीडिया) में हम स्वागत करते हैंं।
सी.के.झा
प्रधान संपादक
दैनिक आजतक