आग लगने से आधे दर्जन घर जले,झुलसकर मरे कई पशुधन,हुई लाखों की क्षति

🔴 घर में बंधे भैंस,गाय,बछड़ा,बकरी की झुलस जाने से मौके पर मौत हुई।

🔴 राजद के पूर्व विधायक प्रत्याशी नवीन निषाद घटना स्थल पर पहुंचे।

रिपोर्ट: पुष्पम कुमार/उदाकिशुनगंज।

उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र के नयानगर पंचायत के वार्ड नंबर 14 में शनिवार की रात्रि करीब 11 बजे अचानक भीषण आग लगी। आग से जहां छह परिवारों के छह घर जलकर राख हो गया वहीं पशुपालक का पशुधन बकरी,गाय,भैंस सहित एक बछड़ा की झुलसने से मौत की बातें सामने आई है। जिससे कमोबेश लाखों की क्षति का आकलन किया जा रहा है।

आग लगी की घटना में जानकारी से सलिता देवी पति लालतुन शर्मा,छोटू शर्मा पिता लखन शर्मा जिसके पशु के झुलस जाने से जगह पर ही मौत हो गई। वहीं पुष्पा कुमारी पति गोपाल शर्मा,शनिचरी देवी पति अशोक शर्मा, चंपा देवी पति गोविंद कुमार, बबिता कुमारी पति राणा कुमार का घर सहित मवेशी चारा,कपड़ा, बर्तन,फर्नीचर सहित लाखों रुपये की सामग्री जलकर राख हो गया। 

बताया जाता है कि आग इतनी तेज थी की ग्रामीणों के द्वारा काफी प्रयास के बाबजूद भी आग पर काबू नहीं पाया गया। घटना के बाद छह पीड़ित परिवारों के सदस्यों के सामने विकट समस्या खड़ी हो गई है।

🔴 पहुंचे राजद नेता नवीन निषाद : 

इधर राजद के पूर्व विधायक प्रत्याशी नवीन निषाद और नयानगर के पूर्व मुखिया अब्दुल अहद ने घटना स्थल पर पहुंच कर घटना का जायजा लिया। श्री निषाद ने परिजनों को सांत्वना देते हुए आपदा के तहत हर संभव मुआवजा दिलवाने का आश्वासन दिए। घटना की जानकारी पर पूर्व मुखिया अब्दुल अहद के द्वारा स्थानीय पुलिस कैंप बुधामा के प्रभारी को दी गई। 

हालांकि परिजनों के द्वारा घटना के घंटों  बीत जाने के बाद भी बुधमा कैंप प्रभारी को इसकी जानकारी नहीं दी गई थीं। 

🔴 जानकारी मिलते ही पहुंचे बुधामा पुलिस कैंप प्रभारी:

घटना की जानकारी मिलते ही  बुधमा ओपी प्रभारी अपने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच घटना की विस्तृत जानकारी ली। 

वहीं घटना की सूचना पर उदाकिशुनगंज के  सीओ हरिनाथ राम ने संबधित राजस्व कर्मचारी को घटनास्थल पर भेजा। सीओ हरिनाथ राम ने बताया कि संबधित राजस्व कर्मचारी से आग से हुई क्षति का आकलन कराकर अविलंब सहायता राशि पीड़ित परिवार को प्रदान किया जाएगा।

Comments

Popular posts from this blog

मैया जागरण कार्यक्रम: खाड़ा की मां दक्षिणेश्वरी काली पूजा को लेकर तैयारी जोरों पर, किया जाएगा दो दिवसीय मैया जागरण

खाड़ा की बेटी प्रीति ने नेट परीक्षा में मारी बाजी, मिल रही बधाई

सफलता : खाड़ा के अंशु ने जेईई-मेन परीक्षा में पाई सफलता,परिजनों में खुशी का माहौल,मिल रही बधाईयां