समस्या : नल जल योजना से पेय जल को तरस रहे लोग,कहीं कनेक्शन नहीं तो कहीं आपूर्ति है ठप
🔴 सरकारी नलकूपों से पानी पीने को लालायित हैं लोग।
🔴 सरकार द्वारा चलाई गई महत्वाकांक्षी योजना है हर घर,नल जल।
🔴 जलमिनार बनीं शोभा की वस्तु,ठप पड़े पेयजल आपूर्ति से ग्रामीणों में पनप रहा आक्रोश।
रिपोर्ट: पुष्पम कुमार/उदाकिशुनगंज।
मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज प्रखण्ड के पश्चिमी क्षेत्र अंतर्गत खाड़ा पंचायत के कई वार्डों में महीनों से खराब जलमिनार व पाइप के कारण पीने के पानी के लिए लालायित हैं लोग।
बताते चलें कि हर घर नल-जल योजना कुछ वार्डों के आधे आबादी को छोड़कर बाकी हर जगह फेल साबित नजर आ रही है। उसमें कहीं कहीं सप्लाई में तो पानी की तीव्रता इतनी कम होती है कि बाल्टी भरते भरते सप्लाई बंद हो जाया करती है और निराश होकर खाली बाल्टी ले वापस हो जाते हैं लोग।
इस तरह का मामला खाड़ा के सुखासनी वार्ड संख्या 13,वार्ड नंबर-2 पुरानी बाजार,वार्ड नंबर-5,वार्ड नंबर-4 सहित अन्य जलमीनार से पानी सप्लाई का है। कुछ जगह तो नल-जल योजना से पेयजल आपूर्ति सालों से ठप है। अभी तक जिम्मेदार लोग इसका सुध नहीं ले रहे हैं। इस ओर आगे बात करें तो पीएचईडी विभाग की यह योजना पंचायत के प्रत्येक वार्ड में केवल आधी आबादी को ही कनेक्शन देकर मिल पाया है। आधी आबादी अबतक कनेक्शन के इंतजार में आशा लगाए बैठे हैं।
जबकि मीडिया ने इस समस्या को कई बार प्रकाशित किया है।
सुखासिनी से ग्रामीण अशोक मेहता,बुलेट ठाकुर,मदन कुमार,वार्ड पंच प्रतिनिधि उमेश पासवान,कारी पासवान,मंगल ठाकुर तथा पुरानी बाजार से प्रमोद कुमार पासवान आदि लोगों ने बताया कि जहां तीन साल पहले नल-जल योजना का पाईप बिछा कर पेयजल आपूर्ति शुरू किया गया था। महज कुछ महीनों के बाद ही दम तोड़ दिया। तब से अभी तक पेयजल आपूर्ति ठप पड़ा है।
नल जल कनेक्शन और जलापूर्ति को लेकर ग्रामीणों ने वरीय पदाधिकारी से जल्द से जल्द दुरूस्त करवाने की मांग की है।
Comments
Post a Comment
मान्यवर पाठकमित्र,
आपके द्वारा संवाद को पढ़ना हमें बेहतर लगा।
आपका दैनिक आजतक (वेब मीडिया) में हम स्वागत करते हैंं।
सी.के.झा
प्रधान संपादक
दैनिक आजतक