पैक्स : किसान सहकारिता चौपाल नुक्कड़ नाटक का किया गया मंचन
🔴 नुक्कड़ नाटक के माध्यम से पैक्स संचालित विभिन्न योजनाओं की दी गई जानकारी ।
रिपोर्ट: पुष्पम कुमार/उदाकिशुनगंज।
उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र के तीन पंचायतों नयानगर,पिपरा करौती एवं खाड़ा पंचायत में प्राथमिक कृषि शाखा सहयोग समिति द्वारा सवेरा जन उत्थान सामाजिक संस्थान पटना के द्वारा किसान सहकारिता चौपाल नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अयोजन के दौरान नयानगर में मुखिया प्रतिनिधि सह समाजसेवी रूपेश झा एवं सहकारिता पदाधिकारी दीपेश कुमार की उपस्थिति एवं पैक्स अध्यक्ष पिंकी देवी की अध्यक्षता में एवं खाड़ा पंचायत में पैक्स अध्यक्ष कमलेश कुमार झा की अध्यक्षता एवं पैक्स प्रबंधक राकेश रंजन उर्फ सोना सिंह की उपस्थिति में पैक्स से संबंधित एवं संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई । पटना से आई टीम के द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया।
वहीं उपस्थित किसानों को बिहार राज्य फसल सहायता योजना,खाद्यान्न अधिप्राप्ति,सब्जी प्रसंस्करण,मुख्यमंत्री हरित कृषि संयंत्र योजना,पैक्स कंप्यूटराइजेशन,पैक्स में पेट्रोल व डीजल आउटलेट की स्थापना,प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र की स्थापना,पैक्स में कॉमन सर्विस सेंटर की स्थापना सहित विभिन्न जानकारियों से अवगत कराया गया।
वहीं पिपरा करौती में पैक्स अध्यक्ष रंजन कुमार की अध्यक्षता में नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम का अयोजन कर संचालित योजनाओं की विशेष जानकारी दी गई।
इस मौके पर नरेश साह, मिथिलेश मालाकार,वकील शर्मा, मुंगेरी शर्मा,सज्जन अग्रवाल,संतोष भारती,निशांत कुमार ठाकुर,संजय झा,सुरैश पोद्दार सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment
मान्यवर पाठकमित्र,
आपके द्वारा संवाद को पढ़ना हमें बेहतर लगा।
आपका दैनिक आजतक (वेब मीडिया) में हम स्वागत करते हैंं।
सी.के.झा
प्रधान संपादक
दैनिक आजतक