बदइंतजामी : सरकार की नल-जल योजना हो रही फेल साबित,कहीं कनेक्शन नहीं तो कहीं टंकी की सफाई भी नदारद

🔴 सरकारी नलकूपों का आधी आबादी को कनेक्शन नहीं।

🔴 हर घर,नल जल योजना में लगे जलमिनार की टंकी की सफाई पर विभाग का ध्यान नहीं।

🔴 कहीं जलमिनार बनीं शोभा की वस्तु तो कहीं ठप पड़े पेयजल आपूर्ति।

रिपोर्ट: पुष्पम कुमार/उदाकिशुनगंज।

उदाकिशुनगंज प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत खाड़ा पंचायत के कई वार्डों में महीनों से खराब जलमिनार के कारण पीने के पानी के लिए लालायित हैं लोग। कहीं जलमिनार की टंकी की सफाई नहीं तो कहीं पीने के पीला  पानी का सप्लाई हो रहा है।

बताते चलें कि केन्द्र सरकार की अतिमहत्वपूर्ण योजना स्वच्छता कार्यक्रम की तरह ही हर घर नल-जल योजना भी फ्लॉप साबित हो रहा है। 

खाड़ा पंचायत के कुछ वार्डों के आधे आबादी को छोड़कर बाकी हर जगह नल-जल योजना फेल साबित नजर आ रही है। इस तरह का मामला खाड़ा के वार्ड संख्या-5,13 एवं वार्ड नंबर-2 खाड़ा पुरानी बाजार सहित अन्य जलमीनार से पानी सप्लाई का है। जहां नल-जल योजना से पेयजल आपूर्ति सालों से ठप है। जिम्मेदार पदाधिकारी व कर्मी इसका सुध नहीं ले रहे हैं। इस ओर आगे बात करें तो पीएचईडी विभाग की यह योजना पंचायत के प्रत्येक वार्ड में केवल आधी आबादी को ही कनेक्शन मिल पाया है। कई बार अखबारों में खबर छपने पर भी कार्रवाई नदारद है। आधी आबादी अब तक कनेक्शन के इंतजार में आशा लगाए बैठे हैं।

सुखासिनी से ग्रामीण मदन कुमार,वार्ड पंच प्रतिनिधि उमेश पासवान,कारी पासवान,मंगल ठाकुर तथा पुरानी बाजार से प्रमोद कुमार पासवान खाड़ा से चंदन कुमार झा,राजेश रंजन, पैक्स अध्यक्ष कमलेश झा, संजीव कुमार कश्यप आदि लोगों ने बताया कि कुछ जगहों पर तीन साल पहले नल-जल योजना का पाईप बिछाकर पेयजल आपूर्ति शुरू किया गया था। महज कुछ महीनों के बाद ही दम तोड़ दिया। और कहीं तो अब तक कनेक्शन भी नसीब नहीं हुआ है। कुछ को कनेक्शन नसीब हुआ भी तो कभी-कभी पानी सप्लाई मिलता है वो भी पीला पानी जो पशुओं को भी पिलाने लायक नहीं होता है सप्लाई दिया जा रहा है। कहीं-कहीं तो अभी तक भी पेयजल आपूर्ति ठप पड़ा है। 

इधर मिल रही जानकारी से नल जल योजना के संचालन में वोल्टास कंपनी के द्वारा पंचायत में नियुक्त कर्मचारियों के करीब एक सप्ताह से हड़ताल पर चले जाने से सभी कार्य ठप नजर आ रहा है। कर्मचारियों द्वारा मानदेय वृद्धि किए जाने की मांग वोल्टास से की जा रही है। मिल रही विश्वस्त सूत्रों की जानकारी से पंचायत में कार्य कर रहे वोल्टास के दर्जनों मजदूर की मानदेय वृद्धि जब तक नहीं की जाएगी तब तक के लिए वो हड़ताल पर रहेंगे।

इधर नल जल कनेक्शन और जलापूर्ति को लेकर ग्रामीणों ने हड़ताल अवधि तक वरीय पदाधिकारी से जल्द से जल्द वैकल्पिक व्यवस्था कर इसे दुरूस्त करने की मांग की है।

Comments

Popular posts from this blog

मैया जागरण कार्यक्रम: खाड़ा की मां दक्षिणेश्वरी काली पूजा को लेकर तैयारी जोरों पर, किया जाएगा दो दिवसीय मैया जागरण

खाड़ा की बेटी प्रीति ने नेट परीक्षा में मारी बाजी, मिल रही बधाई

सफलता : खाड़ा के अंशु ने जेईई-मेन परीक्षा में पाई सफलता,परिजनों में खुशी का माहौल,मिल रही बधाईयां