आंगनबाड़ी: सेविकाओं को पोषण भी पढ़ाई भी कार्यक्रम के तहत किया गया प्रशिक्षित
🔴 खेल के माध्यम से बच्चों का शारीरिक, बौद्धिक एवं सामाजिक विकास के लिए किया गया सेविकाओं को प्रशिक्षित ।
रिपोर्ट : डेस्क दैनिक आजतक/मधेपुरा।
मधेपुरा जिला अन्तर्गत बाल विकास परियोजना,शंकरपुर में आयोजित "पोषण भी पढ़ाई भी" प्रशिक्षण कार्यक्रम के दूसरे दिन शनिवार को सेविकाओं को खेल के माध्यम से बच्चों का शारीरिक, बौद्धिक एवं सामाजिक विकास के बारे में विस्तृत रुप से प्रशिक्षण दिया गया।
🔴 संजय झा ने कहा:
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रशिक्षक संजय झा ने कहा कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मन का निवास होता है। इसलिए बच्चों को स्वस्थ होना जरूरी है। बच्चों को पढ़ाने के लिए पहले सेविकाओं को बच्चा बनना पड़ेगा। इसके बाद बच्चे को खेल के माध्यम से पढ़ाने पर बच्चे तुरंत आसानी से सीख जाएंगे। साथ ही मानव जीवन चक्र में पोषण की भुमिका के अलावा कई बिंदु पर विस्तृत रुप से बताया गया।
🔴 प्रखंड समन्वयक राजेश कुमार ने कहा :
वहीं प्रखंड समन्वक राजेश कुमार द्वारा सभी सेविकाओं को प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना अंतर्गत आवेदनों को ऑनलाइन करने के लिए प्रोजेक्टर के माध्यम से बताया गया एवं भुगतान के संबंध में अधिकतम स्थिति पता करने हेतु भी बताया गया।
🔴 पर्यवेक्षिकाओं ने कहा :
महिला पर्वेक्षिका रीता कुमारी,शहिना प्रवीण,रुकसाना खातुन द्वारा तीन से 6 वर्ष के बच्चों के लिये पोशन,व्यक्तिगत एवं वातावरणीय स्वच्छता के बारे में बताया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में शिलम देवी,ज्ञान्माला कुमारी,विभा कुमारी, श्यामा कुमारी,कंचन के साथ-साथ सैकड़ों सेविका मौजूद थी।
Comments
Post a Comment
मान्यवर पाठकमित्र,
आपके द्वारा संवाद को पढ़ना हमें बेहतर लगा।
आपका दैनिक आजतक (वेब मीडिया) में हम स्वागत करते हैंं।
सी.के.झा
प्रधान संपादक
दैनिक आजतक