अनियंत्रित हाईवा बिजली पोल तोड़कर घर में घुसा,बाल बाल बचे परिजन

🔴 आलमनगर-माली चौक मुख्य पथ में बैजनाथपुर बाजार चौक के समीप मंगलवार सुबह 5:15 बजे की घटना।

🔴 अनियंत्रित हाईवा घर में घुसा,बाल-बाल बचे परिजन,घर सहित हजारों का सामान का हुआ नुकसान।

रिपोर्ट: पुष्पम कुमार/उदाकिशुनगंज।

उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के बुधामा ओपी अंर्तगत आलमनगर माली चौक मुख्य पथ में बैजनाथपुर वार्ड नंबर 8 बाजार के समीप मंगलवार की सुबह एक अनियंत्रित हाईवा बिजली के पोल को तोड़ते हुए दो घरों में घुस गया। 

उक्त घटना में एक तरफ जहां चदरा से निर्मित घर क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं दूसरी तरफ बिजली विभाग को हजारों का नुकसान हुआ है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षतिग्रस्त दो घर में एक घर सुधो सिंह पिता स्वर्गीय मंटू सिंह वार्ड नंबर-8 तो दूसरा घर घनश्याम सिंह पिता स्वर्गीय अनूप लाल सिंह वार्ड नंबर-7 का बताया जा रहा है। 

हालांकि घटना के बाद मौके से हाईवा का ड्राइवर हाईवा छोड़कर फरार हो गया।

यह संयोग रहा कि घटना में जानमाल की क्षति न होकर घर सहित घर में रखें सामान की बर्बादी हुई। 

वहीं इस घटना से घनश्याम सिंह की पत्नी सबिता देवी डर गई है। इधर मनीषा देवी फफकती आवाज में कहती है,आब केना रहबे हो,की खइबे हो। 

मनीषा कुमारी ने बताई घर में रखे चौकी, बर्तन,चूल्हा,ड्रम में रखे चावल सब बर्बाद हो गया। वहीं सबिता देवी ने बताई मेरे घर में भी रखे करीब हजारों का सामान का  नुकसान हो गया।

स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह करीब 5:15 बजे हाईवा अनियंत्रित होकर बिजली के पोल को तोड़ते हुए सीधा घर में घुस गया। आवाज सुनकर आसपास के लोग बाहर निकले फिर तुरंत वार्ड नंबर-8 के वार्ड सदस्य रंजन सिंह के द्वारा इस दुर्घटना की जानकारी बुधामा ओपी प्रभारी जीउत राम को दी गई। ओपी प्रभारी ने तुरंत अपने दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर घटना का जायजा लिए।

🔴 बुधामा पुलिस कैंप प्रभारी ने बताया:

बुधामा ओपी प्रभारी जीउत राम ने बताया कि सुबह ही जानकारी प्राप्त हुआ है। लेकिन परिजन के तरफ से अभी तक आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है,आवदेन मिलते ही कार्यवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

Comments

Popular posts from this blog

मैया जागरण कार्यक्रम: खाड़ा की मां दक्षिणेश्वरी काली पूजा को लेकर तैयारी जोरों पर, किया जाएगा दो दिवसीय मैया जागरण

खाड़ा की बेटी प्रीति ने नेट परीक्षा में मारी बाजी, मिल रही बधाई

सफलता : खाड़ा के अंशु ने जेईई-मेन परीक्षा में पाई सफलता,परिजनों में खुशी का माहौल,मिल रही बधाईयां