निधन :103 वर्षीय अड़हुल देवी के निधन पर जनप्रतिनिधियों सहित गणमान्य लोगों ने जताया शोक

🔴 पंडित सह सेवानिवृत्त प्रोफेसर मोहनानंद झा की सास अड़हुल देवी के निधन से शोक।

रिपोर्ट : पुष्पम कुमार/उदाकिशुनगंज (मधेपुरा)। 

उदाकिशुनगंज प्रखंड के खाड़ा पंचायत निवासी क्षेत्र के जाने माने विद्वान पंडित सह सेवानिवृत्त प्रोफेसर मोहनानंद झा की सास अड़हुल देवी का पिछले दिनों हुए निधन पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों सहित गणमान्य लोगों ने गहरा शोक जताया है। 103 वर्षीय अड़हुल देवी सहरसा जिला के सोनवर्षा प्रखंड के बसनही थाना अंतर्गत बड़गांव पंचायत निवासी स्व.बनखंडी झा की धर्मपत्नी थी।अड़हुल देवी अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ चल बसी। 

उनकी बेटियां देवता झा, रुक्मणि देवी, हीरा झा, आभा झा,ज्येष्ठ पुत्र पंडित घनानंद झा,कनिष्ठ पुत्र खुरखुर झा, पोता सेठी,राजा, नीतीश,नटवर,बमबम, नाती राजू,राकेश, पप्पू,सोनू,मनमन,गगन, श्रवण सहित नातिन गुड़िया,दीपमाला, वेदवती,शीला,निक्की सहित सभी सदस्यों का भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं। 

क्षेत्र के जाने माने आचार्य मोहनानंद झा ने बताया कि दिवंगत अड़हुल देवी हमेशा सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेती थीं। उनके निधन से क्षेत्र में गहरा शोक व्याप्त है। उन्होंने कहा कि मेरी सास 103 वर्ष तक सांसारिक सुख को भोगकर स्वर्ग सिधार गई।

इस अवसर पर मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर,कांग्रेस नेता जवाहर मिश्रा,प्रोफेसर अमरनाथ झा उर्फ लाल झा,पूर्व मुखिया सुनिल कुमार सिंह,सरपंच प्रतिनिधि मंजय प्रसाद सिंह,राना झा, समाजसेवी रघुनंदन मिश्र,शंकर झा,भाजपा नेता चंदन कुमार झा,राजेश रंजन उर्फ सोना सिंह, ललित नारायण ठाकुर सहित दर्जनों लोगों ने शोक जताते हुए श्रद्धांजलि दी है।

Comments

Popular posts from this blog

मैया जागरण कार्यक्रम: खाड़ा की मां दक्षिणेश्वरी काली पूजा को लेकर तैयारी जोरों पर, किया जाएगा दो दिवसीय मैया जागरण

खाड़ा की बेटी प्रीति ने नेट परीक्षा में मारी बाजी, मिल रही बधाई

सफलता : खाड़ा के अंशु ने जेईई-मेन परीक्षा में पाई सफलता,परिजनों में खुशी का माहौल,मिल रही बधाईयां