बेपरवाही : सुखासिनी नहर पुलिया पर क्षतिग्रस्त रेलिंग दुर्घटना को दे रहा है आमंत्रण,पदाधिकारी सुस्त
🔴 कई वर्षो पूर्व हुआ था पुलिया निर्माण।
🔴 पुलिया संकीर्ण होने के साथ हो चुका है क्षतिग्रस्त और खतरनाक,पलट चुकी है दर्जनों गाड़ियां।
रिपोर्ट:पुष्पम कुमार/उदाकिशुनगंज।
उदाकिशुनगंज प्रखंड के बुधामा ओपी क्षेत्र के खाड़ा पंचायत में सुखासिनी नहर पर बनी पुलिया वर्षों से क्षतिग्रस्त और खतरनाक हो चुकी है। दर्जनों गाड़ियां सहित चालक रात के अंधेरे में नहरों में गिरकर गाड़ी क्षतिग्रस्त और खुद घायल हो चुके हैं।
बताते चलें कि आलमनगर-माली चौक मुख्य पथ में सुखासनी नहर पर बनी छोटी पुलिया खतरनाक बन चुकी है। नहर पर बनी पुलिया पर बना रेलिंग क्षतिग्रस्त और जर्जर हो चुका है। पुलिया के ऊपर रेलिंग नहीं रहने से गाड़ी चालक हमेशा दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं और हमेशा वाहन चालकों के लिए यहां दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। बावजूद न तो पथ निर्माण विभाग के विभागीय पदाधिकारी ही गंभीर दिख रहे हैं और न ही सिंचाई विभाग के अधिकारी।
स्थानीय लोगों की मानें तो कई वर्ष पूर्व बने इस पुलिया से हर रोज बड़ी संख्या में भारी और छोटे वाहनों का परिचालन वर्तमान में होता है। इस पुलिया से प्रतिदिन दर्जनों जिलों के लिए बसों और छोटी गाड़ियों का आवागमन जारी है।
पुलिया पर छोटी बड़ी दुर्घटनाएं लगातार हो रही है। दुर्घटना में अब तक कई मोटरसाईकिल सवार घायल भी हो चुके हैं। जबकि पुलिया रेलिंग विहीन होने से आधा दर्जन से अधिक लोग बाइक लेकर पुलिया से नहर में गिरकर घायल हो चुके हैं।
इस सड़क व नहर पर बने पुलिया से होकर भागलपुर,पूर्णिया, आलमनगर से सीधे सहरसा, सुपौल,मधेपुरा, खगड़िया,पटना को बसें प्रतिदिन चलती है जिससे यह अत्यंत ही व्यस्ततम मार्ग है।
इधर स्थानीय लोगों का कहना है कि विभाग की लापरवाही के कारण ही पुलिया की स्थिति जर्जर है। यदि समय रहते नहर पर बने पुलिया की मरम्मत नहीं की गई तो किसी बड़ी दुर्घटना से इनकार नहीं किया जा सकता है।
लोगों ने क्षतिग्रस्त पुलिया पर वरीय पदाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए इसकी निर्माण की मांग की है।
Comments
Post a Comment
मान्यवर पाठकमित्र,
आपके द्वारा संवाद को पढ़ना हमें बेहतर लगा।
आपका दैनिक आजतक (वेब मीडिया) में हम स्वागत करते हैंं।
सी.के.झा
प्रधान संपादक
दैनिक आजतक