भक्ति : खाड़ा बाजार स्थित वीर हनुमान की प्रतिमा स्थापना के वार्षिकोत्सव पर काशी के आचार्य एवं बटुकों द्वारा की गई पूजा-अर्चना व भव्य गंगा महाआरती
🔴 वीर हनुमान जी की दूसरे दिन शुक्रवार को भी काशी के आचार्य द्वारा की गई पूजा-अर्चना एवं गंगा महाआरती।
रिपोर्ट : पुष्पम कुमार/उदाकिशुनगंज।
उदाकिशुनगंज प्रखंड के खाड़ा पंचायत वार्ड नंबर-4 खाड़ा बाजार स्थित बजरंग बली मंदिर में एक साल पूर्व स्थाई प्रतिमा स्थापित की गई थी। इसके एक वर्ष पूर्ण होने पर गुरुवार तथा शुक्रवार को शाम के समय पूर्व सरपंच प्रतिनिधि बिनोद मंडल,दुर्गेश मंडल,रंजित मंडल,अनोज मंडल,पवन मंडल सहित दर्जनों युवाओं ने काशी के आचार्य अभिनंदन भारद्वाज को बुलाकर पूजा-आरती कर वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया।
हनुमान जी के स्थाई प्रतिमा के स्थापना व प्राण प्रतिष्ठा के एक साल पूरे होने पर आचार्य अभिनंदन भारद्वाज द्वारा एक सौ आठ लड्डुओं से सहस्त्रार्चन कर विधि विधान से पूजा -अर्चना किया गया। श्री आचार्य ने बताया कि मंदिर के आस पास के वातावरण को शुद्ध करने हेतु कर्पूर युक्त धूप-धूमन से पहले बजरंगबली की आरती की गई। इसके पश्चात काशी के चार वैदिक बटुकों आशुतोष जी,शिवांशु जी,किशन जी,मनीष जी के द्वारा एक सौ एक कर्पूर से युक्त बत्ती से गंगा आरती के तर्ज पर आरती की गई। पुनः शिव तांडव करते हुए आरती की गई। इसके पश्चात चंवर से गंगा की सेवा की गई । इसी प्रकार दूसरे दिन शुक्रवार को भी वीर हनुमान जी की पूजा -अर्चना कर गंगा महाआरती की तर्ज पर आरती की गई।इस अवसर पर भक्तों,श्रद्धालुओं व दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी।
अनुष्ठान कार्यक्रम में उपस्थित काशी के आचार्य तथा बटुकों द्वारा यजमान रंजित कुमार मंडल व पवन मंडल के साथ अनुष्ठान को संपन्न कराया।
इस अवसर पर मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर, सरपंच मुन्नी देवी,चंदन कुमार झा,सुभाषचंद्र सिंह,सरपंच प्रतिनिधि मंजय प्रसाद सिंह,डॉ.राजेश गुप्ता,सरपंच प्रतिनिधि बिनोद मंडल,दुर्गेश मंडल,सनोज मंडल,सुभाषचंद्र झा,शिवदत्त झा पिंकू,सौरभ सिंह सहित सैंकड़ों महिला व पुरुष भक्तजन उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment
मान्यवर पाठकमित्र,
आपके द्वारा संवाद को पढ़ना हमें बेहतर लगा।
आपका दैनिक आजतक (वेब मीडिया) में हम स्वागत करते हैंं।
सी.के.झा
प्रधान संपादक
दैनिक आजतक