निधन : खाड़ा के कांग्रेस नेता जवाहर मिश्रा की माता गायत्री मिश्रा नहीं रही,जनप्रतिनिधियों सहित गणमान्यों ने जताया शोक

🔴 खाड़ा में ही बुधवार को किया गया अन्तिम संस्कार।

रिपोर्ट: पुष्पम कुमार / उदाकिशुनगंज।

उदाकिशुनगंज प्रखंड अंतर्गत खाड़ा पंचायत के स्वतंत्रता सेनानी स्व. नरेश मिश्रा की धर्मपत्नी श्रीमती गायत्री मिश्रा का मंगलवार सुबह निधन हो गया। वो कुछ दिनों से बीमार चल रही थी। इनका दाह संस्कार खाड़ा में ही बुधवार को किया गया।

बताते चलें कि स्व.गायत्री मिश्रा तीन पुत्रों यथा ज्येष्ठ पुत्र कांग्रेस नेता जवाहर मिश्रा,भरत मिश्रा तथा कनिष्ठ पुत्र रघुनंदन मिश्र को छोड़ दुनियां से चल बसीं। जवाहर मिश्रा की माता गायत्री देवी (99 वर्ष) के निधन से पूरे इलाके में शोक का माहौल व्याप्त है। 

जवाहर मिश्रा उर्फ त्रिभुवन मिश्रा ने बताया कि उनकी मां कुछ दिनों से बिमार चल रही थी। इनका इलाज महाराजा उग्रसेन अस्पताल में चल रहा था। उन्होंने कहा कि पिता जी (स्वतंत्रता सेनानी स्व.नरेश मिश्र) करीब 23 वर्ष पहले 2002 में स्वर्गवास हुए थे। स्व.नरेश बाबू तथा स्व.गायत्री मिश्रा इलाके के प्रतिष्ठित घराने में से एक थे। ये समाज में अपनी अमिट छाप छोड़ इस दुनियां से चल बसे। 

मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर कहते हैं कि स्व.गायत्री मिश्रा की कमी पंचायत को खलती रहेगी। उन्होंने कहा की वो सरल हृदय और सरल स्वभाव की एक मिलनसार व्यक्तित्व की थी।

इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि सरपंच प्रतिनिधि मंजय प्रसाद सिंह, राजकिशोर राम, रंजित कुमार ठाकुर,पूर्व मुखिया प्रतिनिधि विजय कुमार, पूर्व मुखिया सुनील कुमार सिंह,पैक्स अध्यक्ष कमलेश कुमार झा एवं पंडित मोहनानंद झा,राणा झा, लीलाधर झा,सुभाषचंद्र सिंह,अमर प्रसाद सिंह,रविन्द्र कुमार सिंह,उमाकांत सिंह,चंदन कुमार झा,सुबोध चौधरी उर्फ गणगण,ललित नारायण ठाकुर, राजेश रंजन उर्फ सोना,कैलाश मंडल,सरपंच प्रतिनिधि बिनोद मंडल,दिनेश कुमार झा,पिंकू झा,तारा झा, नंदकिशोर सिंह,सुमन ठाकुर सहित दर्जनों गणमान्यों ने शोक जाहिर करते हुए उन्हें नमन किया और उनके कृतित्व को याद कर श्रद्धांजलि दी।

Comments

Popular posts from this blog

मैया जागरण कार्यक्रम: खाड़ा की मां दक्षिणेश्वरी काली पूजा को लेकर तैयारी जोरों पर, किया जाएगा दो दिवसीय मैया जागरण

खाड़ा की बेटी प्रीति ने नेट परीक्षा में मारी बाजी, मिल रही बधाई

सफलता : खाड़ा के अंशु ने जेईई-मेन परीक्षा में पाई सफलता,परिजनों में खुशी का माहौल,मिल रही बधाईयां