पशु बांझपन निवारण शिविर का फीता काट कर किया गया उद्घाटन,पशुपालकों को दी गई जानकारी

🔴 मतस्य संसाधन विभाग बिहार सरकार द्वारा आयोजित की गई शिविर से पशुपालक लाभ लें : डाॅ. राहुल 

रिपोर्ट: दैनिक आजतक डेस्क/मधेपुरा।

उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र अन्तर्गत खाड़ा पंचायत में पशु बांझपन निवारण शिविर का उद्घाटन किया गया। शिविर का उद्घाटन मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर,सरपंच प्रतिनिधि मंजय प्रसाद सिंह,भ्रमणशील पशु चिकित्सक राहुल कुमार,बुधामा सीएच ओ मो.शकील अख्तर व नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के वरीय प्रदेश उपाध्यक्ष चंदन कुमार झा व राजेश रंजन उर्फ सोना सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया। खाड़ा में शिविर प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सालय में सोमवार को करीब 1 बजे दिन में लगाया गया। बांझपन शिविर के उद्घाटन के मौके पर मुखिया ने कहा कि पशु एवं मतस्य संसाधन विभाग बिहार सरकार द्वारा आयोजित की गई शिविर से पशुपालक लाभ लें। उन्होंने कहा कि शिविर में पशु के बांझपन को दूर के करने हेतु दवा नि: शुल्क वितरण की जा रही है।

इधर प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सालय खाड़ा के भ्रमणशील पशु चिकित्सक राहुल कुमार ने कहा कि पशुपालकों के लिए बिहार सरकार के पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग  द्वारा आयोजित शिविर में आकर पशु से संबंधित बांझपन निवारण हेतु सलाह एवं दवा नि: शुल्क प्राप्त कर सकते हैं। 

🔴पशुओं के टीकाकरण और प्रबंधन की भी जानकारी दी गई:

डॉ. राहुल ने कहा बकरी पालन प्रबंधन,रोग एवं उपचार के लिए आप अस्पताल जरुर आएं। उन्होंने पशुओं के टीकाकरण खासकर गलाघोंटू, कृष्णजंघा,खुरहा-मुॅहपका,पीपीआर, एन्थ्रैक्स,जहरबाद आदि की टीकाकरण की भी आवश्यक जानकारी दी। समेकित बकरी एवं भेड़ विकास योजना के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने पशुओं के उचित प्रबंधन जैसे आवास साफ-सुथरे, उचित चारे का संग्रह,जानवरों को ठंड,ओस एवं कुहासे से बचाने हेतु बोरी का झूल उपयोग करने की बातें कही। उन्होंने पशुओं को तेल व गुड़ दिए जाने से शरीर का तापमान सामान्य बनाए जाने की भी जानकारी दी। उन्होंने यह भी कहा कि शिविर के उपरांत पशु चिकित्सालय खाड़ा में पशु के लिए सभी तरह की दवा उपलब्ध है पशुपालक इसका लाभ प्रत्येक दिन ले सकते हैं।

इस मौके पर जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ.विजय कुमार सिंह,उदाकिशुनगंज पशुपालन पदाधिकारी डॉ.संजीव कुमार,पशुपालन पदाधिकारी ग्वालपाड़ा डॉ.बिपीन कुमार,पत्रकार संजीव कश्यप,सुमन कुमार सिंह,गुड्डू कुमार ठाकुर,पुष्पम कुमार,लुची मंडल,प्रमोद यादव,आजाद राम,पार्वती देवी सहित दर्जनों पशुपालक मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

मैया जागरण कार्यक्रम: खाड़ा की मां दक्षिणेश्वरी काली पूजा को लेकर तैयारी जोरों पर, किया जाएगा दो दिवसीय मैया जागरण

खाड़ा की बेटी प्रीति ने नेट परीक्षा में मारी बाजी, मिल रही बधाई

सफलता : खाड़ा के अंशु ने जेईई-मेन परीक्षा में पाई सफलता,परिजनों में खुशी का माहौल,मिल रही बधाईयां