महारूद्र यज्ञ : महारूद्र यज्ञ में वृन्दावन की राधे कृपा साक्षी दीदी करेगी भागवत कथा, तैयारियां जोरों पर

🔴 ग्यारह दिवसीय महारूद्र यज्ञ 2 मई 2025 को आरंभ है और 12 मई को 11 बजे पूर्णाहुति होगी।

🔴अमीलाल बबुआ संस्कृत महाविद्यालय,खाड़ा के प्रांगण में बन रहा भव्य यज्ञ मंडप।

🔴 यज्ञ में ग्यारहों दिन प्रवचन,महा आरती,रासलीला,रामधुनि संकीर्तन के साथ काशी के आचार्य के साथ ब्राह्मण बटूक करेंगे वेद्दोच्चारण ।

🔴 लगेगा भव्य मेला,होगी पार्किंग की व्यवस्था भी।

रिपोर्ट: पुष्पम कुमार/उदाकिशुनगंज।

उदाकिशुनगंज प्रखंड के पश्चिमी क्षेत्र अंतर्गत खाड़ा पंचायत के अमीलाल बबुआ संस्कृत महाविद्यालय के प्रांगण में महारूद्र यज्ञ कमिटी के अध्यक्ष रधुनन्दन मिश्र की अध्यक्षता तथा समस्त ग्रामवासियों की सहयोग और ग्राम पंचायत के वर्तमान मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर तथा सरपंच प्रतिनिधि मंजय प्रसाद सिंह के नेतृत्व में ग्यारह दिवसीय महारूद्र यज्ञ आयोजित की जा रही है। 

महारूद्र यज्ञ 2 मई 2025 से शुरू होगी और 12 मई 2025 को 11 बजे दिन में पूर्णाहुति का समय निर्धारित है।

🔴 काशी से पधारेंगे यज्ञाचार्य:

मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर ने बताया कि यज्ञ कमिटी के निर्णय से काशी हिंदू विश्वविद्यालय वाराणसी (काशी धाम) से यज्ञाचार्य अभिनंदन भारद्वाज की टीम द्वारा यज्ञ संपन्न कराया जाएगा।

🔴 2 मई को निकलेगी कलश शोभायात्रा: 

यज्ञ के प्रारंभ में 11 सौ कन्याओं द्वारा 2 मई को कलश शोभा यात्रा निकाली जाएगी। कलश में जल बुधामा काली पोखर से भरा जाएगा और यज्ञ स्थल पर रखकर यज्ञ आरंभ किया जाएगा। कुंवारी कन्याएं और भक्तिमति महिलाओं  को नए लाल अथवा पीला वस्त्र धारण कर भ्रमण करते हुए कलश लेकर यज्ञ स्थल पर आने की योजना बनाई गई है।

🔴 काशी से आऐंगे ब्राह्मण बटुक:

यज्ञ में ब्राह्मण बटूक का दल भी काशी से ही आऐगें। जो ऋग्वेद,यजुर्वेद, सामवेद और अथर्ववेद के ज्ञाता होंगे और वेद्दोच्चारण से क्षेत्र को शुद्ध और गुंजायमान करेंगे। 

🔴 प्रत्येक शाम होगी महा आरती:

इसके साथ ही काशी से ही गंगा महाआरती करने वाले ब्राह्मण आचार्य की भी टोली आएगी जो प्रत्येक शाम ग्यारह दिनों तक भव्य आरती करेंगे। 

🔴 वृन्दावन से आऐंगी राधे कृपा साक्षी दीदी:

ग्यारहों दिन प्रत्येक शाम में भागवत कथा  प्रवचन होगा। जिसके लिए मंच और पंडाल को भव्य रुप देना शुरू कर दिया गया है। कथा व्यास के रुप में श्री धाम वृंदावन परिक्रमा मार्ग से राधेकृपा साक्षी दीदी जी का आगमन होगा। 

🔴 रासलीला का भी होगा मंचन:

इसके साथ ही श्री गिरिराज लीला संस्थान वृंदावन धाम से रासलीला मंडली का भी आगमन होगा जो विभिन्न रास लीला प्रस्तुत कर यज्ञ में पहुंचे श्रद्धालुओं,धर्मावलंबियों का विराट प्रदर्शन कर मन मोहेंगे।

🔴 72 घंटे का होगा रामधुनि संकीर्तन:

इसके बाद अन्तिम तीन दिन 72 घंटे का रामधुनि संकीर्तन का आयोजन होगा। 

🔴 बच्चों के लिए लगेगा विभिन्न झूला :

ग्यारह दिवसीय महारूद्र यज्ञ के मेला में दर्जन भर झूला व दूकानें सजेंगी जिससे मेला में भव्यता दिखेगी।

🔴 रहेगी पार्किंग की व्यवस्था:

मेला में यज्ञ कमिटी तथा स्थानीय युवाओं के सहयोग से पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी।

🔴 आगंतुक भक्तों के लिए होगा भंडारा का प्रबंध :

मिल रही जानकारी से ग्यारह दिवसीय महारूद्र यज्ञ,खाड़ा में आगंतुक भक्तों के लिए भंडारा का भी आयोजन किया जाएगा। 

यज्ञ के सफलता हेतु यज्ञ कमिटी के कोषाध्यक्ष ब्रह्मदेव रजक,सचिव दिनेश कुमार झा के साथ गणमान्य अमर सिंह,राणा झा,अशोक ठाकुर,प्रमुख प्रतिनिधि अमित कुमार,दिलीप मेहता, रूपेश कुमार मेहता उर्फ पिंटू, प्रमोद पासवान,श्यामलाल मेहता,चन्दन कुमार झा,संजीव कुमार कश्यप,गुड्डू कुमार ठाकुर,सुमन कुमार सिंह,पुष्पम कुमार,मदन कुमार, रविन्द्र सिंह,डीलर नवल किशोर सिंह, मणिकांत झा,विद्याकर मेहता,शिवेन्द्र सिंह उर्फ माधो सिंह,हीरा प्रसाद सिंह,मिठन ऋषिदेव,बुचो साह,मुखिया प्रतिनिधि मुन्ना पासवान,अमरनाथ सिंह, पूर्व सरपंच ललित नारायण राम, पैक्स अध्यक्ष कमलेश कुमार झा,रितेश कुमार सिंह,राजकिशोर राम,नागो मेहता,अशोक मेहता,शैलेन्द्र राम,शिवदत्त झा पिंकू,ललित नारायण ठाकुर,धिरेन्द्र सिंह,गरेश मंडल,छब्बू  मंडल,जितेन्द्र पंडित, अमित कुमार झा,माधव झा,शंभू झा,शंभू मूर्मू,आदित्य, सहित सैंकड़ों ग्रामीण युवा सक्रिय और सजग हैं।

Comments

Popular posts from this blog

मैया जागरण कार्यक्रम: खाड़ा की मां दक्षिणेश्वरी काली पूजा को लेकर तैयारी जोरों पर, किया जाएगा दो दिवसीय मैया जागरण

खाड़ा की बेटी प्रीति ने नेट परीक्षा में मारी बाजी, मिल रही बधाई

सफलता : खाड़ा के अंशु ने जेईई-मेन परीक्षा में पाई सफलता,परिजनों में खुशी का माहौल,मिल रही बधाईयां