Posts

मधेपुरा। बुधामा में रामध्वनि यज्ञ को लेकर कुंवारी कन्याओं के द्वारा निकाली गई कलश यात्रा

Image
गुड्डू कुमार ठाकुर / खाड़ा बाजार (उदाकिशुनगंज)। उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बुधामा पंचायत में 72 घंटे का रामध्वनि यज्ञ को लेकर बुधवार को 301 कन्याओं ने कलश यात्रा निकालकर नगर भ्रमण किया।  मेला का एक सक्रिय कार्यकर्ता उमेश कुमार मंडल ने बताया कि इस 72 घंटे रामध्वनि यज्ञ में पुरैनी से संतोष रासलीला मंडली, काशनगर से जय महादेव कीर्तन मंडली,धरहरा से जय बजरंग कीर्तन मंडली और भवटिया से श्री बजरंग रासलीला मंडली अपनी रामध्वनि गायन एवं रासलीला हेतु कला प्रस्तुति हेतु आमंत्रित किए गए हैं। उन्होंने क्षेत्र के सभी भक्तजनों से रामध्वनि यज्ञ को सफल बनाने हेतु आमंत्रित भी किया है।  इस मौके पर भाजपा नेता गणगण चौधरी उर्फ सुबोध चौधरी, पूर्व सरपंच मुकेश कुमार सिंह,अधिवक्ता आदित्यनाथ झा, शिक्षक संजय कुमार राम,कन्हैया मिश्रा,नीरज झा, रोहित सिंह , अवधेश मंडल सहित दर्जनों गणमान्य उपस्थित थे।

मधेपुरा। नि:शुल्क नेत्र ऑपरेशन हेतु आयुष्मान रथ को मुखिया ध्रुव ने सहरसा किया रवाना

Image
गुड्डू कुमार ठाकुर / खाड़ा बाजार (उदाकिशुनगंज)।  उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र के खाड़ा पंचायत से दर्जनों नेत्र रोगियों के आयुष्मान रथ को मुखिया ध्रुव ने अपने आवास से मंगलवार को  नारायण हाॅस्पिटल सहसा के लिए रवाना किया।    बताते चलें कि मुखिया ध्रुव ने नेत्र रोगियों के इलाज हेतु इस रथ को दिन के ढाई बजे श्री नारायण मेडिकल इंस्टीट्यूट एवं हॉस्पिटल, महावीर नगर, सहरसा के लिए रवाना किया। मुखिया ने कहा कि खाड़ा पंचायत का आंख के रोगियों के लिए यह ऑपरेशन श्री नारायण हॉस्पिटल में नि:शुल्क व्यवस्था है। उन्होंने कहा कि श्री नारायण मेडिकल कॉलेज सहरसा में आयुष्मान कार्ड के द्वारा यह ऑपरेशन (फ्री) नि:शुल्क किया जाएगा। इसके साथ ही रोगियों को रहने,खाने, इलाज एवं ले जाने तथा पहूंचाने की व्यवस्था भी नि:शुल्क है। इस तीन दिन की यात्रा में रोगी केवल ओढ़ने और विछावन के लिए कंबल साथ ले जा रहें हैं। पंचायत के गरीब लोगों के लिए स्वास्थ कार्यक्रम के तहत किए वादा के तहत स्वास्थ की चिंता, इसके समाधान और सहायता हेतु सुभाषचंद्र सिंह,रविंद्र सिंह,चंदन कुमार झा, संजीव कश्यप,राजेश रंजन उर्फ सोना सिंह, ...

मधेपुरा। बुधामा पंचायत के बैजनाथपुर में खुला एसबीआई का सीएसपी

Image
 ▶️ सीएसपी खुलने से क्षेत्र के उपभोक्ताओं को मिलेगी अनवरत सेवा : पंकज (मुखिया)। गुड्डू कुमार ठाकुर / खाड़ा बाजार (उदाकिशुनगंज)। उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बुधामा पंचायत के बैजनाथपुर में स्टेट बैंक का सीएसपी खुला।  बुधामा पंचायत के मुखिया पंकज कुमार सिंह ने बताया बैजनाथपुर में सीएसपी खुलने से लोगों को बहुत सुविधाएं मिलेगी।   सीएसपी संचालक आशीष कुमार ने बताया कि सीएसपी में उपभोक्ता  अपना नया खाता खुलवाने के साथ जमा,निकासी सहित खाता का जांच करवाएं जाने हेतु सेवा प्राप्त कर  सकते हैं।

मधेपुरा। तीस दिन के अंदर हो रहा समस्या का समाधान : ध्रुव

Image
गुड्डू कुमार ठाकुर/खाड़ा बाजार(उदाकिशुनगंज )। उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत खाड़ा पंचायत के वार्ड नंबर-5 में जनवरी माह के अन्तिम रविवार को मुखिया आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  आयोजन की अध्यक्षता खाड़ा पंचायत के मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर ने किया। कार्यक्रम के आरंभ में मुखिया ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक महीना के अंतिम रविवार को प्रत्येक वार्ड में बारी-बारी से मुखिया आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसमें सभी जनता अपना अपना समस्या लिखित रुप से दे सकते है और 30 दिन के अंदर समस्या का समाधान किया जा रहा है। पूर्व के प्राप्त आवेदन पर हुई कार्रवाई पर प्रकाश डाला गया। मुखिया आपके द्वारा कार्यक्रम का आज दूसरे माह का दूसरा आयोजन था। आयोजन में  मुखिया श्री ठाकुर ने बताया कि सबसे ज्यादा समस्या प्रधानमंत्री  आवास योजना में नाम शामिल किए जाने से संबंधित,सड़क,निजी परिसर में सोख्ता निर्माण,नल-जल योजना, बिजली का पोल  आदि से संबंधित सैंकड़ों लिखित शिकायत प्राप्त हुआ।  कार्यक्रम के मौके पर उप मुखिया कंपनी मुखिया, सरपंच प्रतिनिधि मंजय  ...

मधेपुरा। उदाकिशुनगंज प्रखंड के पश्चिमी पंचायत में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस

Image
▶️ पंचायत के वार्ड नं.-1 स्थित मनरेगा भवन प्रांगण में धूमधाम से मनाया गया 74वां गणतंत्र दिवस पर्व। ▶️ मुखिया ध्रुव ने प्रत्येक सरकारी विद्यालय पहुंचकर झंडोत्तोलन व विद्यालय के संचालन की स्थिति देख शिक्षकों को दिए आवश्यक सुझाव। गुड्डू कुमार ठाकुर / खाड़ा बाजार (उदाकिशुनगंज)। उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र के खाड़ा पंचायत सहित अन्य पंचायतों में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया।  इस वर्ष गत वर्ष की भांति 74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर ने बरहकोल वार्ड नंबर-01 अवस्थित मनरेगा भवन के प्रांगण में झंडोत्तोलन किया।  झंडोत्तोलन के अवसर पर समारोह की अध्यक्षता कर रहे मुखिया ध्रुव ने मनरेगा भवन के प्रांगण से 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर पंचायत में अपनी दूसरी पारी का 6वां गणतंत्र दिवस का  झंडोत्तोलन किया।  मुखिया ने कहा कि हम पंचायत की जनता से चुनाव पूर्व जो वादा शिक्षा,सड़क और स्वास्थ्य को लेकर किए थे पूर्ण करने को अग्रसर हैं। उन्होंने कहा कि हम सदा जनता के बीच रहकर उनकी समस्या के समाधान को लेकर प्रत्येक महीने के अन्तिम रविवार को मुखिया आपके द्वार क...

मधेपुरा। एनजेए के तत्वावधान में प्रेस क्लब मधेपुरा में शान से फहराया गया तिरंगा, संगठन मजबूती पर हुआ विचार-विमर्श

Image
पुष्पम कुमार /उदाकिशुनगंज। मधेपुरा जिला मुख्यालय स्थित प्रेस क्लब में गुरुवार को गणतंत्र दिवस के मौके पर गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया । समारोह का आयोजन नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के तत्वावधान में किया गया । मौके पर मौजूद जिला सूचना एवं जनसम्पर्क पदाधिकारी संजीव तिवारी तथा  एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष डॉक्टर सुलेन्द्र कुमार ने संयुक्त रूप से तिरंगा फहराया । झंडोतोलन के बाद जनगण मन और भारत माता की जयघोष से वातावरण गूंज उठा। वहां मौजूद पत्रकारों ने तिरंगा को सलामी दी । झंडोतोलन के बाद चाय पार्टी का आयोजन किया गया जहां संगठन को मजबूत बनाने को लेकर पत्रकारों ने अपने विचार व्यक्त किये । जिला अध्यक्ष सुलेन्द्र ने कहा की हर प्रखंड इकाई को मजबूत करने का काम जल्द शुरू किया जायगा । इसके बाद जिला स्तर पर एक सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा । जिला में प्रेस क्लब में एनजेए के तत्वावधान में जिलाध्यक्ष सुलेन्द्र कुमार के प्रयास से प्रथम झंडोत्तोलन कार्यक्रम किए जाने पर प्रमंडलाध्यक्ष शंकर कुमार, जिलाध्यक्ष सुलेन्द्र कुमार सहित तमाम एनजेए के सदस्यों को राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता, महासचिव ...

मधेपुरा। उदाकिशुनगंज नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के अनुमंडल कार्यालय में किया गया झंडोत्तोलन,दी गई झंडे को सलामी

Image
▶️ नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन कार्यालय में प्रथम बार 26 जनवरी पर किया गया झंडोत्तोलन।  ▶️ एनजेए के अनुमंडल कार्यालय प्रभारी रजनीकांत ठाकुर ने किया झंडोत्तोलन। ▶️ झंड्डोत्तोलन कार्यक्रम में प्रदेश के वरीय उपाध्यक्ष सी.के.झा रहे मौजूद। गुड्डु कुमार ठाकुर / खाड़ा बाजार (उदाकिशुनगंज)। उदाकिशुनगंज के फुलौत चौक स्थित नहर पुल के पास नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन कार्यालय में पत्रकारों ने 26 जनवरी के मौके पर झंडोत्तोलन किया।  जानकारी अनुसार 74वां गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी को नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन (पत्रकार संघ) के सदस्य सह अनुमंडल कार्यालय प्रभारी रजनीकांत ठाकुर के द्वारा झंडोत्तोलन किया गया। जहां दर्जनों पत्रकार एवं ग्रामीण उपस्थित थे। झंडोत्तोलन कार्यक्रम गुरुवार को एनजेए के पत्रकारों ने विधिवत किया। झंडोत्तोलन कार्यक्रम में जन-गण-मन के साथ भारत माता की जय के नारे से वातावरण गुंजायमान रहा।  इस झंडोत्तोलन कार्यक्रम के मौके पर नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन (पत्रकार संघ) के प्रदेश के वरीय उपाध्यक्ष सह वरिष्ठ पत्रकार चंदन कुमार झा (सी.के.झा) मौजूद रहे। उन्होंने सभी पत्रकार मित्रों को ...

मधेपुरा। उदाकिशुनगंज प्रखंड मुख्यालय में जीविका दीदी ने खोली नाश्ता की दुकान, बेरोजगारी होगी दूर महिलाऐं बने रही स्वावलंबी

Image
गुड्डू कुमार ठाकुर / खाड़ा बाजार  (उदाकिशुनगंज)। उदाकिशुनगंज प्रखंड मुख्यालय में जीविका दीदी कलावती देवी ने चाय एवं नाश्ते की दुकान खोली है।  जिसका उद्घाटन 26 जनवरी एवं सरस्वती पूजा के अवसर पर उदाकिशुनगंज एसडीओ राजीव रंजन सिन्हा ने फीता काटकर किया। एसडीओ श्री सिंन्हा ने उद्घाटन के मौके पर क्षेत्र के महिला एवं युवाओं को स्वयं तथा संयुक्त रुप से स्वावलंबी बनने और इससे क्षेत्र में रोजगार की ओर आगे बढ़ने की प्रेरणा लेने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि महिला एवं बेरोजगार युवा के लिए रोजगार के कोई भी कार्य कर अपने परिवार के खर्चे व आर्थिक उन्नति हेतु इससे और दूसरा मिसाल क्या हो सकता है। इस तरह महिलाऐं स्वयं तथा दूसरे को रोजगार हेतु आगे बढ़ा सकती है। इससे बेरोजगार युवा भी रोजगार हेतु सीख लेते हुए आगे आकर रोजगार को कैरियर बना सकते हैं। इस उद्घाटन के मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रभात कुमार केसरी, सीओ हरिनाथ राम एवं पूर्व प्रमुख विकास यादव सहित अन्य पदाधिकारी व नेतागण उपस्थित थे।

मधेपुरा। विद्युत विभाग ने चलाया छापेमारी अभियान, दर्जनों बकाएदारों का काटा विद्युत कनेक्शन

Image
गुड्डू कुमार ठाकुर / खाड़ा बाजार (उदाकिशुनगंज)। उदाकिशुनगंज प्रखंड अंतर्गत खाड़ा पंचायत में विद्युत विभाग ने सघन छापेमारी अभियान चलाकर दर्जनों  बकाएदारों का विद्युत कनेक्शन विच्छेदन किया।  अभियान का नेतृत्व विद्युत विभाग के जे.ई शंभु कुमार एवं पर्यवेक्षक आर.के रंजन ने संयुक्त रूप से किया। अभियान में अवैध रूप से अथवा चोरी के कनेक्शन के अलावे महीनों से विद्युत विपत्र बकायेदारों में हड़कंप मच गया।  जे.ई शंभु कुमार ने बताया कि इस क्रम में एक दर्जन से ज्यादा बकायेदारों का कनेक्शन भी काटा गया और लगभग 70000/- (सत्तर हजार) रूपए का बकाया राजस्व की वसूली भी की गई। उन्होंने उपभोक्ताओं से कानुनी कार्रवाई से बचने हेतु तथा  बिजली विच्छेदन से बचने के लिए सही समय पर बिजली बिल की बकाया राशि जमा करने की सलाह दी। इसके साथ ही विद्युत कनेक्शन से वंचित लोगों को मीटर लगाकर ही बिजली जलाने की बातें कही। छापेमारी अभियान में जे.ई व पर्यवेक्षक के साथ-साथ निजी विद्युत कनेक्शन टेक्नीशियन पलटू, पिंटू, संजीव एवं सौरभ कुमार मौजूद रहे।

मधेपुरा। खाड़ा में मुखिया ध्रुव के आवास पर नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित

Image
 ▶️ नेत्र रोगियों को नि:शुल्क सलाह के साथ दिया गया चश्मा व दवा भी। गुड्डू कुमार ठाकुर/ खाड़ा बाजार (उदाकिशुनगंज)। उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र के खाड़ा पंचायत के मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर के आवास पर सोमवार को श्री नारायण मेडिकल इंस्टीट्यूट एवं हॉस्पिटल, महावीर नगर, सहरसा के सहयोग से खाड़ा पंचायत के आंख के रोगियों के लिए नि:शुल्क शिविर लगाया गया। शिविर का उद्घाटन मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर ने किया। शिविर में वी.टी वायुनंद कुमार, आर्गनाइजर अजय कुमार सिंह, मोबाइल युनिट मैनेजर नवनीत कुमार, आयुष्मान कार्ड हेतु रवि कुमार,चश्मा के लिए रमेश कुमार अपने-अपने नेत्र परीक्षण इंस्ट्रूमेंट्स  के साथ मौजूद थे। अजय कुमार सिंह ने बताया कि हमलोग मोबाइल युनिट के साथ हर पंचायतों में ऐसे शिविर का आयोजन करते हैं। खाड़ा पंचायत में सोमवार को 11 बजे दिन में पूर्व के निर्धारित समय पर मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर के आग्रह पर पंचायत की जनता के लिए नि: शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें 95 नेत्र रोगियों का नि:शुल्क नेत्र शक्ति परिक्षण एवं उन्हें परामर्श दिया गया।  मुखिया ध्रुव ने कहा कि श्र...

मधेपुरा। क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में चौढ़ली ने पिपड़ा करौती को हराया

Image
 ▶️ पिपड़ा करौती उपविजेता तो विजेता हुआ चौढ़ली का टीम । गुड्डू कुमार ठाकुर / खाड़ा बाजार (उदाकिशुनगंज)। उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र के खाड़ा पंचायत के शास्त्री स्मारक उच्च विद्यालय (+2) मैदान में टी-20 मैच का फाइनल मुकाबला सोमवार को  पिपड़ा करौती बनाम चौढ़ली सम्पन्न हुआ।  इस फाइनल मुकाबले में पिपरा करौती की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 19 ओवर में सभी विकेट खोकर 129 रन का लक्ष्य खड़ा किया। जवाब में उतरी चौढ़ली टीम के खिलाड़ी ने 19 ओवर में तीन विकेट से शानदार जीत हासिल कर फाइनल मुकाबले अपने नाम कर लिया।  फाइनल मुकाबले में मैन ऑफ द मैच का खिताब चौढ़ली टीम के कप्तान इनायत को दिया गया। वहीं मैन ऑफ द सिरीज का खिताब पिपरा करौती के कप्तान गुरु को दिया गया। विजेता टीम और उपविजेता टीम को ट्रॉफी दिया गया। ▶️ फाइनल मुकाबला का विडियो देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें : https://youtu.be/UEXhx_7Krfc विजेता चौढ़ली  टीम के कप्तान को मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर ने चमचमाती ट्रॉफी प्रदान किया। मुखिया ने कहा कि इस सफल आयोजन के लिए आयोजन समिति के सभी युवा खिलाड़ी तथ...

मधेपुरा। रघुवंश प्रसाद सिंह के स्मृति में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन लीग मैच में खगड़िया की टीम ने सिंगारपुर को हराया

Image
गुड्डू कुमार ठाकुर / खाड़ा बाजार (उदाकिशुनगंज)। उदाकिशुनगंज प्रखंड अंतर्गत खाड़ा में शास्त्री स्मारक उच्च विद्यालय मैदान में एम.बी.सी.सी क्रिकेट टूर्नामेंट आरंभ हुआ ।टी-20 मैच का उद्घाटन खाड़ा पंचायत के मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर,समाजसेवी रघुनंदन मिश्र,सरपंच प्रतिनिधि मंजय प्रसाद सिंह सहित अन्य ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।  खाड़ा के पूर्व क्रिकेटर सह एम्पायर रघुवंश प्रसाद सिंह के स्मृति में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन दशकों पूर्व से किया जाता रहा है। जिस उद्घाटन मैच के मौके पर संपादक सी.के.झा,भूतपूर्व फूटबाॅल खिलाड़ी फौजी धिरेन्द्र प्रसाद सिंह,भाकपा नेता उमाकान्त सिंह, पूर्व क्रिकेटर विजय कुमार सिंह, कैलाश ठाकुर एवं  आयोजक मंडल के सदस्य सहित दोनों टीम के खिलाड़ी व सैंकड़ों दर्शकों ने मैच के शुरु होने से पूर्व मधेपुरा के पूर्व सांसद शरद यादव को दो मिनट मौन रहकर श्रद्धांजलि दी।    ▶️ वर्तमान मुखिया ध्रुव ने कहा : मुखिया ध्रुव ने बर्षों से मैच को सद्भावना के साथ आयोजित किए जाने के साथ खेले जाने की बात कही। जिसमें आयोजक मंडल के वरिष्ठ लोगों की भागीदारी हेतु धन्यवाद द...

मधेपुरा। खाड़ा पंचायत में "मुखिया आपके द्वार" कार्यक्रम की हुई शुरुआत

Image
🔼मुखिया ने कहा हमें जनता सहयोग दें हम खाड़ा पंचायत को राष्ट्र स्तर पर विकास के साथ परचम लहरा दूंगा। गुड्डू कुमार ठाकुर / खाड़ा बाजार ( उदाकिशुनगंज)। उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत खाड़ा पंचायत में रविवार को मुखिया आपके द्वार कार्यक्रम का फीता काटकर उद्घाटन किया। वार्ड नंबर-4 बाजार स्थित दुर्गा मंदिर में  मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर ने फीता काटकर कार्यक्रम की शुरुआत की। 🔼मुखिया ध्रुव ने संबोधित करते हुए कहा : कार्यक्रम के प्रारंभ में मुखिया ने उपस्थित जनता को संबोधित करते हुए कहा कि "मुखिया आपके द्वार" कार्यक्रम आज पहली बार पंचायत में आरंभ की गई है। मुखिया ने कहा कि प्रत्येक महीना के अंतिम रविवार को प्रत्येक वार्ड में बारी-बारी से  मुखिया आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित  की जाएगी। माह के अन्तिम रविवार को जिस वार्ड में कार्यक्रम आयोजित होगी उस वार्ड की जनता की समस्या लिखित रूप से लिया जाएगा और 30 दिन के अंदर समस्या के समाधान पर आगे की कार्रवाई मुखिया द्वारा स्वयं की जाएगी। वार्ड संख्या-4 में  रासन कार्ड,नल-जल,आवास योजना, शौचालय,बिजली की कनेक्शन और पोल लगाने आदि की समस्य...

मधेपुरा। नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन का अनुमंडल उदाकिशुनगंज में खुला कार्यालय,पत्रकारों में हर्ष

Image
🔼एनजेए संगठन के पदाधिकारियों और पत्रकार मित्रों ने जताया हर्ष, दी बधाई। 🔼पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करवाना हमारा पहला लक्ष्य : अरुण कुशवाहा। डेस्क दैनिक आजतक / मधेपुरा‌। उदाकिशुनगंज नगर परिषद मुख्यालय में नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन का कार्यालय खुलने से एनजेए संगठन के पत्रकार  साथियों का मनोबल बढा है। अब नई उर्जा के साथ संगठन के साथी कार्य करेंगे। अनुमंडल क्षेत्र में पत्रकारों के उठने बैठने के लिए एवं संगठन के बैठक के लिए एक निश्चित स्थान तय हो जाने पर निश्चित रूप से पत्रकारों की एकता को बल मिलेगी। उक्त बातें कार्यालय उद्घाटन समारोह के मौके पर बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर अनुमंडल मुख्यालय के वरिष्ठ पत्रकार अभिमन्यु कुमार सिंह ने कही। श्री सिंह ने विधिवत रूप से फीता काटकर कार्यालय का उद्घाटन किया। श्री सिंह ने पत्रकार रजनीकांत ठाकुर का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि रजनीकांत ठाकुर के अथक प्रयास और मेहनत के बदौलत उदाकिशुनगंज नगर परिषद मुख्यालय में एनजेए संगठन का कार्यालय खुल पाया है।  वहीं वरिष्ठ पत्रकार दीप आनंद ने कहा कि कलम की धार ही पत्रकार की वास्तविक पहचान है। पत्रकारिता में साह...

मधेपुरा। एपीएचसी भवन निर्माण को खाड़ा में ग्रामिणों ने कराया बंद, जांच की मांग

Image
🔼एपीएचसी भवन निर्माण में घटिया सामग्री का हो रहा उपयोग : मुखिया। 🔼ग्रामीणों ने बंद कराया काम,की वरीय पदाधिकारी से जांच की मांग। गुड्डू कुमार ठाकुर /खाड़ा बाजार (उदाकिशुनगंज)। उदाकिशुनगंज प्रखंड अन्तर्गत खाड़ा पंचायत में एपीएचसी भवन निर्माण कार्य को ग्रामीणों‌ द्वारा शनिवार को रोक दी गई है। मिली जानकारी से ग्रामीणों द्वारा कनीय अभियंता मिंकु कुमार पर भी निर्माण एजेंसी से मिलीभगत कर घोर अनियमितता बरतने का गंभीर आरोप लगाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि एपीएचसी भवन निर्माण कार्य मानक और मापदंड को ताक पर रखकर किया जा रहा है। इस तरह कहा जाय तो गुणवत्ता का जरा भी ख्याल नहीं रखा जा रहा है।  स्थानीय लोगों की बात मानें तो भूमि पूजन के दस (10) माह बाद एपीएचसी भवन निर्माण कार्य का अबतक कार्य स्थल पर सूचना पट्ट नहीं लगाया गया है। जिससे यह पता चल सके कि कार्य कौन सा चल रहा है,राशि कितना प्राप्त है, कौन एजेंसी कार्य करवा रहा है,कब तक पूर्ण किया जाना है आदि-आदि। सूचना पट्ट न लगाये जाने के मामले में कार्य स्थल पर मौजूद कनीय अभियंता मिंकु कुमार ने बताया कि निर्देश के बाबजूद कार्य एजेंसी लगातार मनम...

मधेपुरा। जैविक खेती की विधि रासायनिक खेती की विधि की तुलना में बराबर या अधिक उत्पादन देती है :- शशिधर

Image
🔼किसान सम्मेलन में किसानों को जैविक खेती करने को किया जागरूक । डेस्क दैनिक आजतक / मधेपुरा।   मधेपुरा जिला के चौसा प्रखंड मुख्यालय के न्यू जीनियस कोचिंग सेंटर घोषई में स्मार्ट वैल्यू लिमिटेड कंपनी के द्वारा प्रखंड स्तरीय किसान सम्मेलन का आयोजन प्रोपराइटर शशिधर सुमन के अध्यक्षता में किया गया। किसान सम्मेलन में स्मार्ट वैल्यू लिमिटेड कंपनी के कृषि विशेषज्ञ प्रमोद कुमार ने किसानों को जैविक खेती करने पर बल देने को कहा। किसानों को स्मार्ट वैल्यू लिमिटेड कंपनी के जैविक प्रोडक्ट उपयोग कर अच्छी-अच्छी फसल तैयार करने के तरीके बताए। कृषि विशेषज्ञ प्रमोद कुमार ने बताया कि स्मार्ट वैल्यू लिमिटेड कंपनी लगातार पूरे भारत वर्ष में 22 वर्षों से कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य रोजगार को लेकर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि किसान अधिक से अधिक फसल उत्पादन करने कि होङ में तरह-तरह की रासायनिक खादों, जहरीले कीटनाशकों का उपयोग कर रहे हैं जो प्रकृति के जैविक और अजैविक पदार्थो के बीच आदान-प्रदान के चक्र को प्रभावित करता है, जिससे भूमि की उर्वरा शक्ति खराब हो जाती है, साथ ही वातावरण प्रदूषित होता है तथा मनुष्य के स्वा...

मधेपुरा । कृषि योग्य भूमि डाक से संबंधित बैठक अचानक की गई स्थगित, बैठक स्थगण पर हो रही विभिन्न चर्चाएं

Image
🔼बैठक के समय अपरिहार्य कारणों का जिक्र कर प्रधानाध्यापक सह सचिव ने रद्द की पूर्व निर्धारित बैठक। गुड्डु कुमार ठाकुर /  खाड़ा बाजार (उदाकिशुनगंज)। उदाकिशुनगंज प्रखंड के खाड़ा पंचायत में अवस्थित व संचालित शास्त्री स्मारक उच्च विद्यालय (+2) का कृषि योग्य भूमि का डाक तत्काल स्थगित कर दिया गया।  बताते चलें कि 14 दिसंबर 2022 के ग्राम सभा में 21 दिसंबर 2022 को 11 बजे दिन में शास्त्री स्मारक उच्च विद्यालय के प्रांगण में विद्यालय के कृषि योग्य भूमि का डाक होने की सूचना दी गई थी। जिसकी सूचना ग्राम सभा में तथा उसके बाद ढ़ोल बजाकर पूरे पंचायत में मुखिया द्वारा दिलवाई गई ।  पूर्व से निर्धारित तिथि 21 दिसंबर को समय 11 बजे विद्यालय परिसर में बैठक हेतु वर्तमान मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर,सरपंच प्रतिनिधि मंजय प्रसाद सिंह, पैक्स प्रबंधक राकेश रंजन सिंह,पूर्व पंचायत समिति जितेन्द्र पंडित,वार्ड सदस्य सहित दर्जनों ग्रामीण  जनता उपस्थित हुए। इधर विद्यालय के प्रधानाध्यापक शशिकांत सुमन द्वारा अचानक बैठक में प्रस्तुत किए गए आदेश पत्र ने बैठक को स्थगित कर दिया।  मिल रही जानकारी से वर्षों स...

मधेपुरा। बुनियाद केन्द्र में होता है भौतिक चिकित्सा द्वारा रोगियों का इलाज, मिलती है ढे़र सुविधाएं : डा. सौरभ कुमार सुमन

Image
🔼बुनियाद केन्द्र में नि:शुल्क किया जाता है भौतिक चिकित्सा द्वारा रोगियों का इलाज। डेस्क दैनिक आजतक / मधेपुरा। उदाकिशुनगंज अनुमंडल स्तर पर संचालित बुनियाद केन्द्र में भौतिक चिकित्सा से  रोगियों का नि:शुल्क इलाज किया जा रहा है। यह केन्द्र सरकार के समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित है।  🔼 उदाकिशुनगंज परिसर में बुनियाद केन्द्र संचालित : बताते चलें कि अनुमंडलीय स्तर का यह  बुनियाद केन्द्र उदाकिशुनगंज प्रखंड परिसर में ही संचालित है। जिसमें फिजियोथेरैपी (भौतिक चिकित्सा) से दिव्यांग,दृष्टिबाधित, सुनने और देखने में परेशानी वाले रोगियों का इलाज किया जाता है। यह बातें बुनियाद केन्द्र के प्रभारी चिकित्सक  डा.सौरभ कुमार सुमन ने बताया । उन्होंने कहा कि बुनियाद केन्द्र में दिव्यांग,बच्चे एवं बूढ़े सभी का हड्डी ,नस रोग,आंख से कम दिखाई देना,कान से कम सुनाई देना आदि जैसे रोगों की इलाज व परामर्श की व्यवस्था है। 🔼जोड़ों का दर्द भी होता है ठीक : उन्होंने कहा कि भौतिक चिकित्सा से जोड़ों का दर्द,कमर का दर्द,गठिया,बात, साइटिका आदि का इलाज यहां व्यायाम व इलेकट्रिक सेक के द्वारा ठीक किय...

मधेपुरा। जीपीडीपी को लेकर खाड़ा में ग्रामसभा में हुई चर्चा, विभिन्न मुद्दों पर भी किया गया विचार-विमर्श

Image
🔼 विद्यालय शिक्षा समिति,विद्यालय की जमीन की मापी,चौक पर यात्री शेड,शौचालय सहित दर्जनों मुद्दों पर विचार हुआ। गुड्डू कुमार ठाकुर / खाड़ा बाजार (उदाकिशुनगंज)। उदाकिशुनगंज प्रखण्ड अन्तर्गत खाड़ा पंचायत के शास्त्री स्मारक उच्च विद्यालय के मैदान में बुधवार को मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर की अध्यक्षता में ग्राम सभा आयोजित की गई।  ग्रामसभा के लिए ग्राम पंचायत द्वारा माइकिंग करवाकर पूरे पंचायत में पूर्व में सूचना दी गई । मालूम हो कि यह सभा वित्तीय वर्ष 2023-24 के जीपीडीपी हेतु 2022 का आखिरी ग्राम सभा था। ग्रामसभा में हर वार्ड से वार्ड सदस्यों के द्वारा अपनी वार्ड की 2023-24 के कार्य के लिए योजना का प्रस्ताव पढ़कर उपस्थित जनता को सुनाया गया। ग्राम सभा में मुख्य रुप से प्रधानमंत्री आवास योजना,पशु शेड,शौचालय, पेंशन,नली-गली,नल-जल,मनरेगा,यात्री शेड,सड़क,कुआं जिर्णोद्धार,विद्यालय की चहारदीवारी आदि योजनाओं पर प्रकाश डाला गया। शास्त्री स्मारक उच्च विद्यालय में मिट्टी भराई एवं मैदान में भी मिट्टी भराई जाने हेतु तथा मुख्य सड़क से विद्यालय तक जाने वाली सड़क के बिषयों पर भी चर्चा की गई। मुखिया ध्रुव कुमा...

मधेपुरा। विद्यालय के कब्जे की जमीन को पूर्व समिति जितेन्द्र पंडित ने करवाया केवाला, ग्रामीणों ने जताया आपत्ति

Image
🔼शास्त्री स्मारक उच्च विद्यालय के कब्जे की जमीन को कराया केवाला। 🔼ग्रामीणों ने दिया अनुमंडलाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारियों को आवेदन। 🔼ग्रामीणों द्वारा वरीय पदाधिकारी से स्थल निरीक्षण कर इस मामले की समाधान की मांग की गई। गुड्डु कुमार ठाकुर /  खाड़ा बाजार (उदाकिशुनगंज)। उदाकिशुनगंज प्रखंड के खाड़ा पंचायत में अवस्थित शास्त्री स्मारक उच्च विद्यालय (+2) के कब्जे वाले तथा मैदान में उपयोग होने वाली जमीन का निजी रुप से रजिस्ट्री करवाए जाने का एक मामला प्रकाश में आया है। मिल रही जानकारी से शास्त्री स्मारक उच्च विद्यालय खाड़ा का स्थापना को लगभग 60 वर्ष हो चुका है। उस समय कुछ जमींदारों ने विद्यालय के स्थापना , निर्माण तथा इसके संचालन हेतु शिक्षा विभाग बिहार सरकार के नाम जमीन दान देकर समाज के बच्चों को शिक्षित बनाने हेतु समाज में महत्त्वपूर्ण योगदान दिया था।  आज से लगभग दो-तीन दिन पूर्व एक मैसेज व डाक्यूमेंट  शोशल मीडिया पर वायरल हुआ कि विद्यालय के फिल्ड (मैदान) तथा कब्जे की जमीन जितेन्द्र पंडित के द्वारा अपने पिता बिन्देलाल पंडित के नाम रजिस्ट्री करवा लिया है। यह मैसेज अनेकों ग्रु...

मधेपुरा। बुधामा पंचायत में हुआ आम सभा का आयोजन, मुखिया ने की योजनाओं की समीक्षा

Image
 गुड्डू कुमार ठाकुर / खाड़ा बाजार ( उदाकिशुनगंज)। उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बुधामा पंचायत में शुक्रवार को आम सभा का  आयोजन किया गया। आम सभा बुधामा पंचायत के पंचायत भवन में दिन के 12 बजे मुखिया पंकज कुमार सिंह की अध्यक्षता में शुरू की गई।  बैठक को संबोधित करते हुए मुखिया पंकज कुमार सिंह ने कहा की आम सभा का मुख्य उद्देश्य पंचायत में किए जा रहे विकास कार्यों यथा मनरेगा योजना, नल-जल योजना आदि कार्यों की समीक्षा की जानी है। मुखिया ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2023 -2024 हेतु निर्धारित समयावधि में ग्राम पंचायत विकास योजना (GPDP) की प्रगति पर विचार विमर्श भी किया गया। मौके पर वर्तमान सरपंच मनोज कुमार सिंह, पंचायत सचिव माया कुमारी, आवास सहायक शंभू पासवान, वार्ड सदस्य अनार देवी तथा केसी पासवान, भोला सिंह, बिनो ऋषिदेव, लालो सिंह, कैलाश गुप्ता, बबन मिश्र व गोल्डेन राम सहित सैकड़ों ग्रामीण  उपस्थित रहे।

मधेपुरा। उदाकिशुनगंज बीडीओ ने की विभिन्न योजनाओं की जांच,विद्यालयों के संचालन से दिखे नाखुश

Image
🔼बीडीओ ने बुद्धवार को आंगनबाड़ी,विद्यालय, प्रधानमंत्री आवास योजना,एपीएचसी,नल-जल सहित आधे दर्जन योजनाओं की जांच की। 🔼उत्तक्रमित माध्यमिक विद्यालय बुधामा की कुव्यवस्था देख भड़के पदाधिकारी। 🔼नल-जल योजनाओं में पंचायत की  जनता ने 50% ही घरों में कनेक्शन होने की शिकायत की। गुड्डू कुमार ठाकुर / खाड़ा बाजार (उदाकिशुनगंज)। उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र के खाड़ा पंचायत में बुधवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रभात केसरी द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्र, विद्यालय,प्रधानमंत्री आवास योजना, अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र,नल-जल योजना, सड़क सहित नाला निर्माण एवं मनरेगा द्वारा मिट्टी भराई कार्य का निरीक्षण किया गया। ⚫ आंगनबाड़ी केन्द्र सं०- 65 की हुई जांच : निरीक्षण के क्रम में खाड़ा पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या-65 चकलाबासा, जो कि सामुदायिक भवन में संचालित है का सर्वप्रथम निरीक्षण किया। सेविका एवं सहायिका ड्रेस में उपस्थित थीं। पदाधिकारी के पहुंचने तक लगभग 22 बच्चे केन्द्र पर  उपस्थित थे। केन्द्र पर साफ-सफाई का अभाव पाया गया। सेविका से गोदभराई,वजन व अन्य गतिविधि के बारे में विशेष जानकारी ली गई । स...

मधेपुरा। अंचलाधिकारी ने बुधामा पंचायत का किया औचक निरीक्षण, अनुपस्थित कर्मियों को दी कड़ी चेतावनी

Image
🔼अंचलाधिकारी ने  स्वास्थ्य उपकेंद्र, पीडीएस दुकान, स्कूल, पैक्स और आंगनबाड़ी का किया औचक निरीक्षण। 🔼 अनुपस्थित कर्मियों को दी कड़ी चेतावनी। 🔼निरीक्षण के क्रम में पंचायत कर्मी एवं मुखिया भी थे मौजूद। गुड्डू कुमार ठाकुर / खाड़ा बाजार (उदाकिशुनगंज)  उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र के बुधामा पंचायत में बुधवार और गुरुवार को अंचलाधिकारी हरिनाथ राम द्वारा स्वास्थ्य उपकेंद्र, पीडीएस दुकान, स्कूल, पैक्स और आंगनबाड़ी का औचक निरीक्षण किया गया। औचक निरीक्षण सीओ उदाकिशुनगंज द्वारा क्रमश: बुद्ववार और गुरुवार को दोनों दिन किया गया। निरीक्षण के क्रम में बुधामा पंचायत में प्राथमिक विद्यालय कुस्थनी में 10:20 बजे तक नंदनी कुमारी एवं रेखा कुमारी अनुपस्थित पाई गई। उत्तक्रमित माध्यमिक विद्यालय बुधामा में शिक्षक विनीत कुमार सिंह एवं शैलेश कुमार बब्बू अनुपस्थित थे। उपस्थिति पंजी में दोनों का कॉलम खाली था। कॉलम खाली पड़ा होने के कारण अंचलाधिकारी ने प्रधानाध्यापक से उसके कॉलम में लाल कलम चलवाया। मुखिया पंकज ने ये भी कहा कि प्रधानाध्यापक ने कहा कि विनीत कुमार का सीएल पूर्ण हो चुका था वो बिना सूचना के अनुप...

मधेपुरा। पंचायत चुनाव के दूसरी बार जीत के एक वर्ष पूर्ण होने पर मुखिया ने जुझारु कार्यकर्त्ताओं को दी "स्नेक्स पार्टी",खुशी

Image
🔼ध्रुव को जनता ने 1 दिसंबर 2021 को ही दोबारा खाड़ा पंचायत प्रधान का ताज पहनाया था। 🔼 मुखिया ने दूसरे कार्यकाल का प्रथम वर्ष पूर्ण होने पर विजयी दिवस के रूप में इसे  मनाया। 🔼नजदीकी और जुझारु कार्यकर्त्ताओं को "स्नेक्स पार्टी" देकर उनका सम्मान भी  किया। गुड्डु कुमार ठाकुर / खाड़ा बाजार (उदाकिशुनगंज)। उदाकिशुनगंज प्रखंड के खाड़ा पंचायत में मुखिया ध्रुव  ने गुरूवार 1 दिसंबर के शाम 7 बजे अपने कार्यकर्ताओं को दूसरे टर्म के चुनावी रिजल्ट आने की तिथि के दिन स्नेक्स पार्टी देकर विजय दिवस के रूप में मनाया। बता दें कि पिछले पंचायत चुनाव 2016 में मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर ने प्रथम बार मुखिया पद पर विजय प्राप्त किया था। इस समय प्रथम वार पंचायत का ताज इनको पंचायत की जनता ने पहनाया था। पुन: दूसरे पंचायत चुनाव 2021 में पंचायत के लोगों ने इन्हें ही फिर दोबारा पंचायत का ताज पहना कर पद पर सुशोभित किए रखा।  ज्ञात हो कि दूसरे सत्र 2021-2026 में 2021 को 1 दिसंबर के ही दिन मुखिया को विजयश्री प्राप्त हुई थी। इसी खुशी में दूसरे कार्यकाल के प्रथम वर्ष पूर्ण होने पर मुखिया श्री ठाकुर न...