मधेपुरा। क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में चौढ़ली ने पिपड़ा करौती को हराया
▶️ पिपड़ा करौती उपविजेता तो विजेता हुआ चौढ़ली का टीम ।
गुड्डू कुमार ठाकुर / खाड़ा बाजार (उदाकिशुनगंज)।
उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र के खाड़ा पंचायत के शास्त्री स्मारक उच्च विद्यालय (+2) मैदान में टी-20 मैच का फाइनल मुकाबला सोमवार को पिपड़ा करौती बनाम चौढ़ली सम्पन्न हुआ।
इस फाइनल मुकाबले में पिपरा करौती की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 19 ओवर में सभी विकेट खोकर 129 रन का लक्ष्य खड़ा किया। जवाब में उतरी चौढ़ली टीम के खिलाड़ी ने 19 ओवर में तीन विकेट से शानदार जीत हासिल कर फाइनल मुकाबले अपने नाम कर लिया।
फाइनल मुकाबले में मैन ऑफ द मैच का खिताब चौढ़ली टीम के कप्तान इनायत को दिया गया। वहीं मैन ऑफ द सिरीज का खिताब पिपरा करौती के कप्तान गुरु को दिया गया।
विजेता टीम और उपविजेता टीम को ट्रॉफी दिया गया।
▶️ फाइनल मुकाबला का विडियो देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें :
विजेता चौढ़ली टीम के कप्तान को मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर ने चमचमाती ट्रॉफी प्रदान किया। मुखिया ने कहा कि इस सफल आयोजन के लिए आयोजन समिति के सभी युवा खिलाड़ी तथा वरिष्ठ ग्रामीण क्रिकेट प्रेमी धन्यवाद के पात्र हैं। यह आयोजन खाड़ा के गणमान्य लोगों के देखरेख में सम्पन्न हुआ। उन्होंने आयोजन समिति को अगले साल जिला स्तर का टूर्नामेंट कराने हेतु सुझाव भी दिया।
वहीं उपविजेता पिपरा करौती टीम को सरपंच प्रतिनिधि मंजय प्रसाद सिंह,संपादक चंदन कुमार झा ने संयुक्त रूप से ट्रॉफी प्रदान किया।
सरपंच प्रतिनिधि व संपादक चंदन कुमार झा ने रघुवंश प्रसाद सिंह के स्मृति में खाड़ा में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के शांतिपूर्ण सफल आयोजन हेतु आयोजन समिति सहित ग्रामीण,सरपंच तथा मुखिया ध्रुव को धन्यवाद दिया। संपादक ने कहा कि खेल से बच्चे आगे बढ़ेंगे और समाज में बच्चे इसके महत्त्व को समझेंगे। झा ने कहा कि यह आयोजन खाड़ा पंचायत के लिए ही नहीं अपितु इस क्षेत्र के लिए गर्व की बात है। इस तरह के आयोजन से बच्चे खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ेंगे। उन्होंने उपविजेता टीम को मेहनत कर अगले साल विजेता बनने तथा विजेता टीम को बेहतर तरीके से खेल खेलने हेतु धन्यवाद दिया।
मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज का ट्राॅफी इनायत और गुरू को सुभाषचंद्र सिंह व खाड़ा के उपमुखिया कंपनी मुखिया के द्वारा प्रदान किया गया।
सुभाषचंद्र सिंह व कंपनी मुखिया ने भी आयोजन समिति को सफल आयोजन हेतु धन्यवाद दिया।
टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में निर्णायक की भूमिका में जितेंद्र सिंह और छोटू सिंह तथा तीसरे निर्णायक के रुप में भूतपूर्व क्रिकेटर विजय कुमार सिंह थे।
स्कॉरर की भूमिका में मुरारी कुमार झा तो उद्घोषक के रुप में मिथुन पासवान, मनमोहन सिंह और माधव कुमार ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।
फाइनल मैच के मौके पर बुधामा ओपी के सशत्र बल मुस्तैद रहे।
मौके पर भूतपूर्व फूटबाॅल खिलाड़ी सह भाकपा नेता उमाकांत सिंह, एमबीसीसी के कप्तान सुमित कुमार उर्फ लालू, दीपक कुमार, अविनाश कुमार सिंह उर्फ चिक्कू कुमार, किशोर झा, सुमन झा, राज किशोर राम, प्रशांत कुमार,शिव कुमार मंडल,बिजय मंडल, आलोक,बादल,विपीन,गौतम,दीपक, कैलाश ठाकुर सहित सैकड़ों दर्शक मौजूद रहे।
।
Comments
Post a Comment
मान्यवर पाठकमित्र,
आपके द्वारा संवाद को पढ़ना हमें बेहतर लगा।
आपका दैनिक आजतक (वेब मीडिया) में हम स्वागत करते हैंं।
सी.के.झा
प्रधान संपादक
दैनिक आजतक