मधेपुरा। एनजेए के तत्वावधान में प्रेस क्लब मधेपुरा में शान से फहराया गया तिरंगा, संगठन मजबूती पर हुआ विचार-विमर्श
पुष्पम कुमार /उदाकिशुनगंज।
मधेपुरा जिला मुख्यालय स्थित प्रेस क्लब में गुरुवार को गणतंत्र दिवस के मौके पर गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया । समारोह का आयोजन नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के तत्वावधान में किया गया ।
मौके पर मौजूद जिला सूचना एवं जनसम्पर्क पदाधिकारी संजीव तिवारी तथा एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष डॉक्टर सुलेन्द्र कुमार ने संयुक्त रूप से तिरंगा फहराया । झंडोतोलन के बाद जनगण मन और भारत माता की जयघोष से वातावरण गूंज उठा। वहां मौजूद पत्रकारों ने तिरंगा को सलामी दी । झंडोतोलन के बाद चाय पार्टी का आयोजन किया गया जहां संगठन को मजबूत बनाने को लेकर पत्रकारों ने अपने विचार व्यक्त किये ।
जिला अध्यक्ष सुलेन्द्र ने कहा की हर प्रखंड इकाई को मजबूत करने का काम जल्द शुरू किया जायगा । इसके बाद जिला स्तर पर एक सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा ।
जिला में प्रेस क्लब में एनजेए के तत्वावधान में जिलाध्यक्ष सुलेन्द्र कुमार के प्रयास से प्रथम झंडोत्तोलन कार्यक्रम किए जाने पर प्रमंडलाध्यक्ष शंकर कुमार, जिलाध्यक्ष सुलेन्द्र कुमार सहित तमाम एनजेए के सदस्यों को राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता, महासचिव संजय कुमार सुमन, प्रदेश अध्यक्ष अबोध ठाकुर, वरीय उपाध्यक्ष सी.के.झा, प्रदेश सचिव धर्मेन्द्र कुमार मिश्रा सहित दर्जनों पदाधिकारी ने बधाई व शुभकामनाएं दी है।
मौके पर एसोसिएशन के प्रमंडलीय अध्यक्ष शंकर कुमार, प्रशांत कुमार, राकेश कुमार सिंह, तुर्बशू शचीन्द्र, रमण कुमार, राजीव कुमार सिंह, रुद्रनारायण यादव, मोहम्मद राशिद, मोहम्मद सदाम, प्रकाश समेत अन्य पत्रकार उपस्थित थे ।
Comments
Post a Comment
मान्यवर पाठकमित्र,
आपके द्वारा संवाद को पढ़ना हमें बेहतर लगा।
आपका दैनिक आजतक (वेब मीडिया) में हम स्वागत करते हैंं।
सी.के.झा
प्रधान संपादक
दैनिक आजतक