मधेपुरा। एपीएचसी भवन निर्माण को खाड़ा में ग्रामिणों ने कराया बंद, जांच की मांग

🔼एपीएचसी भवन निर्माण में घटिया सामग्री का हो रहा उपयोग : मुखिया।

🔼ग्रामीणों ने बंद कराया काम,की वरीय पदाधिकारी से जांच की मांग।

गुड्डू कुमार ठाकुर /खाड़ा बाजार (उदाकिशुनगंज)।

उदाकिशुनगंज प्रखंड अन्तर्गत खाड़ा पंचायत में एपीएचसी भवन निर्माण कार्य को ग्रामीणों‌ द्वारा शनिवार को रोक दी गई है। मिली जानकारी से ग्रामीणों द्वारा कनीय अभियंता मिंकु कुमार पर भी निर्माण एजेंसी से मिलीभगत कर घोर अनियमितता बरतने का गंभीर आरोप लगाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि एपीएचसी भवन निर्माण कार्य मानक और मापदंड को ताक पर रखकर किया जा रहा है। इस तरह कहा जाय तो गुणवत्ता का जरा भी ख्याल नहीं रखा जा रहा है। 

स्थानीय लोगों की बात मानें तो भूमि पूजन के दस (10) माह बाद एपीएचसी भवन निर्माण कार्य का अबतक कार्य स्थल पर सूचना पट्ट नहीं लगाया गया है। जिससे यह पता चल सके कि कार्य कौन सा चल रहा है,राशि कितना प्राप्त है, कौन एजेंसी कार्य करवा रहा है,कब तक पूर्ण किया जाना है आदि-आदि। सूचना पट्ट न लगाये जाने के मामले में कार्य स्थल पर मौजूद कनीय अभियंता मिंकु कुमार ने बताया कि निर्देश के बाबजूद कार्य एजेंसी लगातार मनमर्जी तरीके से काम कर रही है। 

इधर पदाधिकारी भी मौन बताए जा रहे हैं। क्योंकि इससे पहले भी शिकायत की जा चुकी है। इसके बावजूद अबतक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है।

खाड़ा पंचायत के मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर ने आरोप लगाते हुए कहा कि फाउंडेशन कार्य में तीसरी श्रेणी का ईंट डाला गया है। साक्ष्य के लिए पदाधिकारी इसको तोड़कर जांच कर सकते हैं। नुकसान की भरपाई  व्यक्तिगत मेरी ओर से ही की जाएगी। भवन निर्माण कार्य बिल्कुल ही घटिया ईंट, गिट्टी और बालू के प्रयोग से किया जा रहा है। जो अब भी यहां पड़ा हुआ है। जेई की मौजूदगी में निर्धारित मानक से अत्यंत ही कम छड़ (सरिया) डालकर छत की ढ़लाई की जा रही है। जिसे ग्रामीणों ने रोक दिया है। बताया जा रहा है कि मुंशी की देखरेख में ही पिछले दस माह से अबतक भवन निर्माण कार्य किया गया है।

मुखिया ने ग्रामीणों द्वारा की जा रही वरीय पदाधिकारी से भवन निर्माण की जांच की मांग को सही ठहराया है। उन्होंने भी एपीएचसी भवन निर्माण कार्य की वरीय पदाधिकारी से जांच की मांग की है।

Comments

Popular posts from this blog

मैया जागरण कार्यक्रम: खाड़ा की मां दक्षिणेश्वरी काली पूजा को लेकर तैयारी जोरों पर, किया जाएगा दो दिवसीय मैया जागरण

खाड़ा की बेटी प्रीति ने नेट परीक्षा में मारी बाजी, मिल रही बधाई

सफलता : खाड़ा के अंशु ने जेईई-मेन परीक्षा में पाई सफलता,परिजनों में खुशी का माहौल,मिल रही बधाईयां