मधेपुरा। बुधामा पंचायत में हुआ आम सभा का आयोजन, मुखिया ने की योजनाओं की समीक्षा

 गुड्डू कुमार ठाकुर / खाड़ा बाजार ( उदाकिशुनगंज)।

उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बुधामा पंचायत में शुक्रवार को आम सभा का  आयोजन किया गया। आम सभा बुधामा पंचायत के पंचायत भवन में दिन के 12 बजे मुखिया पंकज कुमार सिंह की अध्यक्षता में शुरू की गई। 

बैठक को संबोधित करते हुए मुखिया पंकज कुमार सिंह ने कहा की आम सभा का मुख्य उद्देश्य पंचायत में किए जा रहे विकास कार्यों यथा मनरेगा योजना, नल-जल योजना आदि कार्यों की समीक्षा की जानी है। मुखिया ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2023 -2024 हेतु निर्धारित समयावधि में ग्राम पंचायत विकास योजना (GPDP) की प्रगति पर विचार विमर्श भी किया गया।

मौके पर वर्तमान सरपंच मनोज कुमार सिंह, पंचायत सचिव माया कुमारी, आवास सहायक शंभू पासवान, वार्ड सदस्य अनार देवी तथा केसी पासवान, भोला सिंह, बिनो ऋषिदेव, लालो सिंह, कैलाश गुप्ता, बबन मिश्र व गोल्डेन राम सहित सैकड़ों ग्रामीण  उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

मैया जागरण कार्यक्रम: खाड़ा की मां दक्षिणेश्वरी काली पूजा को लेकर तैयारी जोरों पर, किया जाएगा दो दिवसीय मैया जागरण

खाड़ा की बेटी प्रीति ने नेट परीक्षा में मारी बाजी, मिल रही बधाई

सफलता : खाड़ा के अंशु ने जेईई-मेन परीक्षा में पाई सफलता,परिजनों में खुशी का माहौल,मिल रही बधाईयां