मधेपुरा। पंचायत चुनाव के दूसरी बार जीत के एक वर्ष पूर्ण होने पर मुखिया ने जुझारु कार्यकर्त्ताओं को दी "स्नेक्स पार्टी",खुशी

🔼ध्रुव को जनता ने 1 दिसंबर 2021 को ही दोबारा खाड़ा पंचायत प्रधान का ताज पहनाया था।

🔼मुखिया ने दूसरे कार्यकाल का प्रथम वर्ष पूर्ण होने पर विजयी दिवस के रूप में इसे  मनाया।

🔼नजदीकी और जुझारु कार्यकर्त्ताओं को "स्नेक्स पार्टी" देकर उनका सम्मान भी  किया।

गुड्डु कुमार ठाकुर / खाड़ा बाजार (उदाकिशुनगंज)।


उदाकिशुनगंज प्रखंड के खाड़ा पंचायत में मुखिया ध्रुव  ने गुरूवार 1 दिसंबर के शाम 7 बजे अपने कार्यकर्ताओं को दूसरे टर्म के चुनावी रिजल्ट आने की तिथि के दिन स्नेक्स पार्टी देकर विजय दिवस के रूप में मनाया।
बता दें कि पिछले पंचायत चुनाव 2016 में मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर ने प्रथम बार मुखिया पद पर विजय प्राप्त किया था। इस समय प्रथम वार पंचायत का ताज इनको पंचायत की जनता ने पहनाया था।
पुन: दूसरे पंचायत चुनाव 2021 में पंचायत के लोगों ने इन्हें ही फिर दोबारा पंचायत का ताज पहना कर पद पर सुशोभित किए रखा। 


ज्ञात हो कि दूसरे सत्र 2021-2026 में 2021 को 1 दिसंबर के ही दिन मुखिया को विजयश्री प्राप्त हुई थी। इसी खुशी में दूसरे कार्यकाल के प्रथम वर्ष पूर्ण होने पर मुखिया श्री ठाकुर ने अपने नजदीकी और जुझारु कार्यकर्ताओं को आमंत्रित कर जीत का जश्न एवं दूसरे सत्र के एक वर्ष पूर्ण होने पर अपने निज आवास पर "स्नेक्स पार्टी" देकर सभी का स्वागत   किया। 


आयोजन गुरूवार 1 दिसंबर को शाम 6 बजे से प्रारंभ था और लगभग 9 बजे रात तक चलता रहा। पिछली बार बिहार में वर्ष 2021 को 1 दिसंबर को नौवें चरण का परिणाम घोषित किया गया था। जिसमें खाड़ा की जनता ने ध्रुव कुमार ठाकुर को दोबारा पंचायत का कमान सोंपा था। इस तरह हार-जीत की बात करें तो निकटतम प्रतिद्वंदी रघुनंदन मिश्र को 669 मत प्राप्त हुआ था और ध्रुव कुमार ठाकुर को 1065 मत मिला था। जिसमें मत का अंतर-396था और ध्रुव कुमार ठाकुर को विजयश्री मिली थी।

ध्रुव अपने समर्थकों के साथ दूसरी बार  जीत के परिणाम घोषित दिवस और दूसरे सत्र के प्रथम वर्ष पूर्ण किए जाने  के मौके पर सबसे पहले सभी उपस्थित कार्यकर्ताओं, शुभचिंतकों और सभी ग्रामीणों का भी शुक्रिया अदा किया। ध्रुव ने कहा कि हम खाड़ा की जनता का आभारी हैं जिन्होंने मुझे दोबारा खाड़ा पंचायत का प्रधान सेवक चुना। उन्होंने कहा कि हम इस पंचवर्षीय में स्वास्थ्य,शिक्षा एवं सड़क के कार्यों में और विकास करने का जो जनता से वादा किए थे उसे पूरा करेंगें। मुखिया ध्रुव ने खाड़ा पंचायत की सभी जनता को अपार समर्थन के साथ दूसरी बार जीत के लिए आभार भी व्यक्त किया है।

आज के इस शुभ अवसर पर मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर के वयोवृद्ध पिता  सेवानिवृत शिक्षक चंद्रकांत ठाकुर ने मुखिया ध्रुव को आशीर्वाद दिये।


वहीं नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष चंदन कुमार झा,दैनिक जागरण के पत्रकार संजीव कश्यप, सेवानिवृत शिक्षक सह जदयू नेता  सुभाषचंद्र सिंह,भाकपा के वरिष्ठ नेता सह भूतपूर्व मुखिया दिगंबर झा,रविंदर सिंह उर्फ बौवा,जदयू नेता अश्फाक आलम, डीलर मणिकांत झा, भूतपूर्व सरपंच ललित नारायण राम,खाड़ा पैक्स अध्यक्ष कमलेश झा,सुर्यकांत ठाकुर,भूतपूर्व मुखिया सुनील कुमार सिंह, पवन कुमार झा फौजी, दिव्यांषु,राजन, राहुल,रोहित,नंदन,संतोष,सचिन, निरंजन,गुलशन, आशुतोष,देवेश झा,रंजीत,गुड्डु ठाकुर,डब्लू,मुरारी, संजय,प्रमोद, दिलीप झा,श्यामाकांत ठाकुर,अजय सिंह,दीपक कुमार ठाकुर,आनंद झा,ललित नायायण ठाकुर,मनीष कुमार सिंह,सोहन ठाकुर,सेवा निवृत्त शिक्षक श्रीनंदन सिंह,मोती प्रसाद सिंह, राकेश रंजन,संजय मेहता सहित सैंकड़ों समर्थकों ने मुखिया ध्रुव को पंचायत की जनता के द्वारा दोबारा मुखिया चुने जाने और रिजल्ट के एक वर्ष पूर्ण होने पर शुभकामनाऐं और बधाई दी है।

Comments

Popular posts from this blog

मैया जागरण कार्यक्रम: खाड़ा की मां दक्षिणेश्वरी काली पूजा को लेकर तैयारी जोरों पर, किया जाएगा दो दिवसीय मैया जागरण

खाड़ा की बेटी प्रीति ने नेट परीक्षा में मारी बाजी, मिल रही बधाई

सफलता : खाड़ा के अंशु ने जेईई-मेन परीक्षा में पाई सफलता,परिजनों में खुशी का माहौल,मिल रही बधाईयां