मधेपुरा। उदाकिशुनगंज प्रखंड मुख्यालय में जीविका दीदी ने खोली नाश्ता की दुकान, बेरोजगारी होगी दूर महिलाऐं बने रही स्वावलंबी

गुड्डू कुमार ठाकुर / खाड़ा बाजार  (उदाकिशुनगंज)।

उदाकिशुनगंज प्रखंड मुख्यालय में जीविका दीदी कलावती देवी ने चाय एवं नाश्ते की दुकान खोली है।  जिसका उद्घाटन 26 जनवरी एवं सरस्वती पूजा के अवसर पर उदाकिशुनगंज एसडीओ राजीव रंजन सिन्हा ने फीता काटकर किया।

एसडीओ श्री सिंन्हा ने उद्घाटन के मौके पर क्षेत्र के महिला एवं युवाओं को स्वयं तथा संयुक्त रुप से स्वावलंबी बनने और इससे क्षेत्र में रोजगार की ओर आगे बढ़ने की प्रेरणा लेने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि महिला एवं बेरोजगार युवा के लिए रोजगार के कोई भी कार्य कर अपने परिवार के खर्चे व आर्थिक उन्नति हेतु इससे और दूसरा मिसाल क्या हो सकता है। इस तरह महिलाऐं स्वयं तथा दूसरे को रोजगार हेतु आगे बढ़ा सकती है। इससे बेरोजगार युवा भी रोजगार हेतु सीख लेते हुए आगे आकर रोजगार को कैरियर बना सकते हैं।

इस उद्घाटन के मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रभात कुमार केसरी, सीओ हरिनाथ राम एवं पूर्व प्रमुख विकास यादव सहित अन्य पदाधिकारी व नेतागण उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

मैया जागरण कार्यक्रम: खाड़ा की मां दक्षिणेश्वरी काली पूजा को लेकर तैयारी जोरों पर, किया जाएगा दो दिवसीय मैया जागरण

खाड़ा की बेटी प्रीति ने नेट परीक्षा में मारी बाजी, मिल रही बधाई

सफलता : खाड़ा के अंशु ने जेईई-मेन परीक्षा में पाई सफलता,परिजनों में खुशी का माहौल,मिल रही बधाईयां