मधेपुरा। उदाकिशुनगंज प्रखंड के पश्चिमी पंचायत में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस
▶️ पंचायत के वार्ड नं.-1 स्थित मनरेगा भवन प्रांगण में धूमधाम से मनाया गया 74वां गणतंत्र दिवस पर्व।
▶️ मुखिया ध्रुव ने प्रत्येक सरकारी विद्यालय पहुंचकर झंडोत्तोलन व विद्यालय के संचालन की स्थिति देख शिक्षकों को दिए आवश्यक सुझाव।
गुड्डू कुमार ठाकुर / खाड़ा बाजार (उदाकिशुनगंज)।
उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र के खाड़ा पंचायत सहित अन्य पंचायतों में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया।
इस वर्ष गत वर्ष की भांति 74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर ने बरहकोल वार्ड नंबर-01 अवस्थित मनरेगा भवन के प्रांगण में झंडोत्तोलन किया।
झंडोत्तोलन के अवसर पर समारोह की अध्यक्षता कर रहे मुखिया ध्रुव ने मनरेगा भवन के प्रांगण से 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर पंचायत में अपनी दूसरी पारी का 6वां गणतंत्र दिवस का झंडोत्तोलन किया।
मुखिया ने कहा कि हम पंचायत की जनता से चुनाव पूर्व जो वादा शिक्षा,सड़क और स्वास्थ्य को लेकर किए थे पूर्ण करने को अग्रसर हैं। उन्होंने कहा कि हम सदा जनता के बीच रहकर उनकी समस्या के समाधान को लेकर प्रत्येक महीने के अन्तिम रविवार को मुखिया आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन दिसंबर 2022 से शुरू किए हैं जो अनवरत वार्ड स्तर पर पंचायत में जारी रहेगा। इसमें वार्ड की जनता अपनी समस्या रख सकेंगें जिसका समाधान हम पंचायत स्तर से लेकर प्रखंड स्तर तक स्वयं करवाने का प्रयास कर रहे हैं। झंडोत्तोलन के बाद मुखिया ने प्रत्येक सरकारी विद्यालय पहुंचकर झंडोत्तोलन एवं सरस्वती पूजा का जायजा लिया। विद्यालय में उपस्थित शिक्षकों को स्वच्छता एवं पठन-पाठन हेतु आवश्यक सुझाव भी दिए।
उपस्थित वरिष्ठ ग्रामीण सह सेवा निवृत शिक्षक सुभाषचंद्र सिंह ने स्वतंत्र भारत में संविधान लागू किए जाने तथा इसे पर्व के रूप में मनाए जाने पर प्रकाश डाला।
समारोह में उपस्थित संपादक सी.के.झा ने पंचायत में मुखिया द्वारा किए गए कार्य पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि इस पंचवर्षीय में मुखिया द्वारा जो खाड़ा पंचायत में स्वच्छता हेतु उल्लेखनीय कार्य किया गया है काबिले तारीफ है। उन्होंने स्वच्छता में मुखिया ध्रुव द्वारा खुद सड़कों, गलियों, विद्यालय, मंदिरों के आसपास की साफ-सफाई करते हुए एक मिशाल पेश करते हुए कहा है। श्री झा ने कहा कि मुखिया द्वारा किए गए पूर्व के तीन वादे सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य के दूसरी पारी में एक और उपलब्धियां स्वच्छता को जोड़ दिया है जो काबिले तारीफ है। संपादक ने पंचायत की जनता को पंचायत की घर-घर की स्वच्छता हेतु स्वच्छता अभियान में स्वच्छता कर्मियों को सहयोग करने को भी कहा। उन्होंने सभी को गणतंत्र दिवस और सरस्वती पूजा की एक साथ शुभकामनाएं दी।
झंडोत्तोलन में मुख्य रुप से पत्रकार संजीव कश्यप,पंचायत रोजगार सेवक ललित कुमार, किसान सलाहकार अनिल पाठक,आवास सहायक प्रिंस कुमार, पंचायत सचिव माया कुमारी व ग्रामीण निरंजन कुमार, मन्नू कुमार, नंदन कुमार, आनंद कुमार,छोटी मुखिया, लक्की ठाकुर,बेचन मंडल, रविन्द्र कुमार सिंह, सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
वहीं सरपंच मुन्नी देवी ने अपने आवास पर संचालित ग्राम कचहरी कार्यालय के प्रांगण में झंडोत्तोलन की । झंडोत्तोलन में उपस्थित सरपंच प्रतिनिधि मंजय प्रसाद सिंह , पंच मीरा देवी, रानी देवी, प्रियंका देवी, किशोर झा, सचिव भास्कर झा एवं सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।
ग्राम पंचायत खाड़ा में समाजसेवी रघुनंदन मिश्र के आवास पर उनकी माता ने 74वें गणतंत्र दिवस पर झंडोत्तोलन की। इस मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जवाहर मिश्रा, अमित कुमार झा उर्फ विश्वनाथ,पिंकू ठाकुर सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।
खाड़ा पंचायत सहित अन्य पंचायत के सरकारी तथा गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों एवं कोचिंग सेंटर में भी झंडोत्तोलन एवं सरस्वती पूजा विधिवत किया गया।
नीलकमल विद्या मंदिर कोचिंग सेंटर के निदेशक आलोक कश्यप ने अपने कोचिंग सेंटर में सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर बड़े ही धूमधाम से छात्रों के साथ सरस्वती पूजा मनाया। वहीं आश फाउंडेशन एनजीओ के बैनर के नीचे चल रहे कोचिंग सेंटर में सचिव दिनेश कुमार ने भी संस्थान में झंडोत्तोलन किया।
इधर बुधामा पंचायत के मुखिया पंकज कुमार सिंह ने बुधामा पंचायत भवन में झंडोत्तोलन किया। इस झंडोत्तोलन में मुखिया प्रतिनिधि संतोष कुमार सिंह,मिथुन कुमार उपस्थित रहे। बुधामा पंचायत के सरपंच मनोज कुमार सिंह ने अपने आवास पर संचालित ग्राम कचहरी के प्रांगण में झंडोत्तोलन किया। इस झंडोत्तोलन में उपसरपंच रणविजय, पंच जगदीश राम, नीलम देवी, काली देवी, जगदीश ऋषि देव, सचिव रामजी ठाकुर, बिट्टू सिंह (अमीन) व अन्य मौजूद रहे।
बुधामा ओपी अध्यक्ष विकास कुमार ने ओपी में अपने पुलिस बल के साथ झंडोत्तोलन किया। इस अवसर पर पुलिस बल में उपेंद्र शर्मा, गोलू कुमार, उषा कुमारी, किरण कुमारी एवं अन्य उपस्थित रहे।
इसके साथ ही नयानगर पंचायत में पंचायत भवन में मुखिया अनिता देवी एवं ग्राम कचहरी में सरपंच शुशील कुमार मंडल ने अपने केबिनेट के साथ ग्रामीणों की उपस्थिति में झंडोत्तोलन किया।
शाहजादपुर पंचायत में मुखिया द्वारा पंचायत सरकार भवन में तथा सरपंच ने ग्राम कचहरी में झंडोतोलन किया।
Comments
Post a Comment
मान्यवर पाठकमित्र,
आपके द्वारा संवाद को पढ़ना हमें बेहतर लगा।
आपका दैनिक आजतक (वेब मीडिया) में हम स्वागत करते हैंं।
सी.के.झा
प्रधान संपादक
दैनिक आजतक