मधेपुरा। रघुवंश प्रसाद सिंह के स्मृति में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन लीग मैच में खगड़िया की टीम ने सिंगारपुर को हराया

गुड्डू कुमार ठाकुर / खाड़ा बाजार (उदाकिशुनगंज)।

उदाकिशुनगंज प्रखंड अंतर्गत खाड़ा में शास्त्री स्मारक उच्च विद्यालय मैदान में एम.बी.सी.सी क्रिकेट टूर्नामेंट आरंभ हुआ ।टी-20 मैच का उद्घाटन खाड़ा पंचायत के मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर,समाजसेवी रघुनंदन मिश्र,सरपंच प्रतिनिधि मंजय प्रसाद सिंह सहित अन्य ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। 

खाड़ा के पूर्व क्रिकेटर सह एम्पायर रघुवंश प्रसाद सिंह के स्मृति में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन दशकों पूर्व से किया जाता रहा है। जिस उद्घाटन मैच के मौके पर संपादक सी.के.झा,भूतपूर्व फूटबाॅल खिलाड़ी फौजी धिरेन्द्र प्रसाद सिंह,भाकपा नेता उमाकान्त सिंह, पूर्व क्रिकेटर विजय कुमार सिंह, कैलाश ठाकुर एवं  आयोजक मंडल के सदस्य सहित दोनों टीम के खिलाड़ी व सैंकड़ों दर्शकों ने मैच के शुरु होने से पूर्व मधेपुरा के पूर्व सांसद शरद यादव को दो मिनट मौन रहकर श्रद्धांजलि दी।   

▶️ वर्तमान मुखिया ध्रुव ने कहा :

मुखिया ध्रुव ने बर्षों से मैच को सद्भावना के साथ आयोजित किए जाने के साथ खेले जाने की बात कही। जिसमें आयोजक मंडल के वरिष्ठ लोगों की भागीदारी हेतु धन्यवाद दिया।

▶️ समाजसेवी रघुनंदन मिश्र ने कहा :

रघुनंदन मिश्र ने मधेपुरा के पूर्व  सांसद शरद यादव के निधन और इनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला।

▶️ भूतपूर्व क्रिकेटर विजय ने बताया :

भूतपूर्व क्रिकेटर विजय कुमार सिंह ने बताया कि क्रिकेटर रघुवंश प्रसाद सिंह की स्मृति में  क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन गांव के वरिष्ठ नागरिक सह भूतपूर्व मुखिया सुनील कुमार सिंह, जवाहर मिश्रा,उमाकांत सिंह,अमर सिंह, धिरेन्द्र प्रसाद सिंह, सुभाषचंद्र सिंह,अशोक प्रसाद सिंह,मंजय प्रसाद सिंह सहित अन्य की देखरेख में वर्षों से संचालित की जाती रही है।


▶️ विडियो देखने हेतु "दैनिक आजतक" यूट्यूब  चैनल के नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें :

https://youtu.be/3BHYv7wJZds


▶️ लीग मैच सिंगारपुर Vs खगड़िया के बीच खेला गया :

प्रथम लीग मैच मुकाबले में सोमवार को आई.सी.सी सिंगारपुर के कप्तान सरफराज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 17 ओवर में 92 रन बनाकर ऑल आउट हो गया। जवाबी पारी खेलने उतरी एम.सी.सी खगड़िया की टीम ने शानदार शुरुआत करते हुए 12वीं ओवर में ही 4 विकेट खोकर 6 विकेट से शानदार जीत हासिल कर सेमीफाइनल मुकाबले अपने नाम कर लिया। 

इस प्रथम लीग मैच में मुरारी कुमार स्कॉरर की भूमिका में, उद्घोषक के रूप में मिथुन पासवान,माधव कुमार झा एवं  मनमोहन सिंह ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।

इस अवसर पर एम.बी.सी.सी के आयोजन समिति के सदस्य सुमित कुमार (उर्फ लालू सिंह),दीपक कुमार, छोटू सिंह,आलोक सिंह,चीकू कुमार, बिजय कुमार मंडल, जितेन्द्र सिंह,सुमन झा आदि मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

मैया जागरण कार्यक्रम: खाड़ा की मां दक्षिणेश्वरी काली पूजा को लेकर तैयारी जोरों पर, किया जाएगा दो दिवसीय मैया जागरण

खाड़ा की बेटी प्रीति ने नेट परीक्षा में मारी बाजी, मिल रही बधाई

सफलता : खाड़ा के अंशु ने जेईई-मेन परीक्षा में पाई सफलता,परिजनों में खुशी का माहौल,मिल रही बधाईयां