मधेपुरा। बुनियाद केन्द्र में होता है भौतिक चिकित्सा द्वारा रोगियों का इलाज, मिलती है ढे़र सुविधाएं : डा. सौरभ कुमार सुमन
🔼बुनियाद केन्द्र में नि:शुल्क किया जाता है भौतिक चिकित्सा द्वारा रोगियों का इलाज।
डेस्क दैनिक आजतक / मधेपुरा।
उदाकिशुनगंज अनुमंडल स्तर पर संचालित बुनियाद केन्द्र में भौतिक चिकित्सा से रोगियों का नि:शुल्क इलाज किया जा रहा है। यह केन्द्र सरकार के समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित है।
🔼 उदाकिशुनगंज परिसर में बुनियाद केन्द्र संचालित :
बताते चलें कि अनुमंडलीय स्तर का यह बुनियाद केन्द्र उदाकिशुनगंज प्रखंड परिसर में ही संचालित है। जिसमें फिजियोथेरैपी (भौतिक चिकित्सा) से दिव्यांग,दृष्टिबाधित, सुनने और देखने में परेशानी वाले रोगियों का इलाज किया जाता है। यह बातें बुनियाद केन्द्र के प्रभारी चिकित्सक डा.सौरभ कुमार सुमन ने बताया । उन्होंने कहा कि बुनियाद केन्द्र में दिव्यांग,बच्चे एवं बूढ़े सभी का हड्डी ,नस रोग,आंख से कम दिखाई देना,कान से कम सुनाई देना आदि जैसे रोगों की इलाज व परामर्श की व्यवस्था है।
🔼जोड़ों का दर्द भी होता है ठीक :
उन्होंने कहा कि भौतिक चिकित्सा से जोड़ों का दर्द,कमर का दर्द,गठिया,बात, साइटिका आदि का इलाज यहां व्यायाम व इलेकट्रिक सेक के द्वारा ठीक किया जाता है।
🔼प्रतिदिन सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक पहूंचकर रोगी लें सकते हैं सलाह :
यहां किसी भी रोगी को नि:शुल्क सलाह प्रत्येक दिन (सरकारी छुट्टी को छोड़कर) सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे के बीच दी जाती है। इससे पूर्व भी आंख के मरीजों को निःशुल्क चश्मा प्रदान किया गया। श्री सुमन ने कहा कि समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित उज्ज्वला दृष्टि योजना के तहत वैसे लाभार्थी जिनकी उम्र 50 या उससे अधिक है, उनको निःशुल्क चश्मा दिया जाना है।
🔼इलाज करते चिकित्सक का विडियो देखने हेतु नीचे दिए "दैनिक आजतक" के यूट्यूब लिंक को जरुर क्लिक करें :
🔼इलाज हेतु रजिस्ट्रेशन के लिए आधार व पासपोर्ट साइज फोटो लाएं साथ :
इसके लिए लाभार्थियों काे आधार कार्ड व एक पासपोर्ट साइज फोटो कार्यालय में उपलब्ध कराना होता है। सौरभ ने कहा कि सरकार की यह अच्छी पहल है। इससे लोगों को काफी लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि आंख की समस्या से पीड़ित लोगों के लिए यह योजना वरदान है। बुनियाद केंद्र में लाभार्थियों को सेवा मुहैया के लिए संपूर्ण व्यवस्था की गई है।
नई टेक्नोलॉजी से फिजियोथैरेपी, नेत्र जांच तथा परामर्श दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में बुनियाद केंद्र वृद्ध, लाचार और नि:शक्त लोगों का साथी साबित होगा। बुनियाद केंद्र द्वारा नि:शक्त लोगों को इलाज के साथ हर प्रकार से मदद किया जाएगा ।
🔼घर-घर भी सुविधा पहुंचेगी :
बुनियाद केंद्र द्वारा वृद्ध, लाचार और नि:शक्त की मदद के लिए उनके घर तक इलाज सहित विभिन्न सुविधा दी जाएगी। जहां बुनियाद केन्द्र में एक ही भवन के नीचे तमाम सुविधाएं मिलेंगी वहीं एमटीवी वाहन द्वारा घर जाकर इलाज की जाएगी।
🔼दिव्यांगों के बीच ट्राई साइकिल का भी हुआ है वितरण :
सामाजिक सुरक्षा कोषांग और बुनियादी केंद्र की ओर से संचालित संबल योजना के तहत जिले के दिव्यांगों के बीच ट्राई साइकिल का भी वितरण किया गया। उदाकिशुनगंज बुनियाद केन्द्र में रोगियों के रहने की सुविधा अभी उपलब्ध नहीं है। प्रत्येक रोगी को प्रत्येक दिन घर से आकर ही बुनियाद केन्द्र में इलाज की सुविधा है ।
इस समय दर्जनों रोगियों द्वारा भौतिक चिकित्सा का लाभ यहां प्रतिदिन लिया जा रहा है ।
Comments
Post a Comment
मान्यवर पाठकमित्र,
आपके द्वारा संवाद को पढ़ना हमें बेहतर लगा।
आपका दैनिक आजतक (वेब मीडिया) में हम स्वागत करते हैंं।
सी.के.झा
प्रधान संपादक
दैनिक आजतक