मधेपुरा। विद्युत विभाग ने चलाया छापेमारी अभियान, दर्जनों बकाएदारों का काटा विद्युत कनेक्शन
गुड्डू कुमार ठाकुर / खाड़ा बाजार (उदाकिशुनगंज)।
उदाकिशुनगंज प्रखंड अंतर्गत खाड़ा पंचायत में विद्युत विभाग ने सघन छापेमारी अभियान चलाकर दर्जनों बकाएदारों का विद्युत कनेक्शन विच्छेदन किया।
अभियान का नेतृत्व विद्युत विभाग के जे.ई शंभु कुमार एवं पर्यवेक्षक आर.के रंजन ने संयुक्त रूप से किया। अभियान में अवैध रूप से अथवा चोरी के कनेक्शन के अलावे महीनों से विद्युत विपत्र बकायेदारों में हड़कंप मच गया।
जे.ई शंभु कुमार ने बताया कि इस क्रम में एक दर्जन से ज्यादा बकायेदारों का कनेक्शन भी काटा गया और लगभग 70000/- (सत्तर हजार) रूपए का बकाया राजस्व की वसूली भी की गई। उन्होंने उपभोक्ताओं से कानुनी कार्रवाई से बचने हेतु तथा बिजली विच्छेदन से बचने के लिए सही समय पर बिजली बिल की बकाया राशि जमा करने की सलाह दी। इसके साथ ही विद्युत कनेक्शन से वंचित लोगों को मीटर लगाकर ही बिजली जलाने की बातें कही।
छापेमारी अभियान में जे.ई व पर्यवेक्षक के साथ-साथ निजी विद्युत कनेक्शन टेक्नीशियन पलटू, पिंटू, संजीव एवं सौरभ कुमार मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment
मान्यवर पाठकमित्र,
आपके द्वारा संवाद को पढ़ना हमें बेहतर लगा।
आपका दैनिक आजतक (वेब मीडिया) में हम स्वागत करते हैंं।
सी.के.झा
प्रधान संपादक
दैनिक आजतक