मधेपुरा। नि:शुल्क नेत्र ऑपरेशन हेतु आयुष्मान रथ को मुखिया ध्रुव ने सहरसा किया रवाना
गुड्डू कुमार ठाकुर / खाड़ा बाजार (उदाकिशुनगंज)।
उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र के खाड़ा पंचायत से दर्जनों नेत्र रोगियों के आयुष्मान रथ को मुखिया ध्रुव ने अपने आवास से मंगलवार को नारायण हाॅस्पिटल सहसा के लिए रवाना किया।
बताते चलें कि मुखिया ध्रुव ने नेत्र रोगियों के इलाज हेतु इस रथ को दिन के ढाई बजे श्री नारायण मेडिकल इंस्टीट्यूट एवं हॉस्पिटल, महावीर नगर, सहरसा के लिए रवाना किया। मुखिया ने कहा कि खाड़ा पंचायत का आंख के रोगियों के लिए यह ऑपरेशन श्री नारायण हॉस्पिटल में नि:शुल्क व्यवस्था है। उन्होंने कहा कि श्री नारायण मेडिकल कॉलेज सहरसा में आयुष्मान कार्ड के द्वारा यह ऑपरेशन (फ्री) नि:शुल्क किया जाएगा। इसके साथ ही रोगियों को रहने,खाने, इलाज एवं ले जाने तथा पहूंचाने की व्यवस्था भी नि:शुल्क है। इस तीन दिन की यात्रा में रोगी केवल ओढ़ने और विछावन के लिए कंबल साथ ले जा रहें हैं। पंचायत के गरीब लोगों के लिए स्वास्थ कार्यक्रम के तहत किए वादा के तहत स्वास्थ की चिंता, इसके समाधान और सहायता हेतु सुभाषचंद्र सिंह,रविंद्र सिंह,चंदन कुमार झा, संजीव कश्यप,राजेश रंजन उर्फ सोना सिंह, कमलेश झा,ललित नारायण राम,कंपनी मुखिया,दीपक कुमार ठाकुर, गोपाल झा, राघवेंद्र झा,शिव मंडल सहित दर्जनों गणमान्यों ने मुखिया को धन्यवाद देते हुए प्रसन्नता जाहिर की है।
आयुष्मान रथ यात्रा में लाखो देवी,जालों देवी,सुकनी देवी,बुधनी देवी,सैनी मुखिया,अरहुल देवी,इन्द्रकला देवी,निलम देवी, कृष्णा देवी,बुटैन झा एवं बौकू ऋषिदेव के टीम को खाड़ा पंचायत से इलाज हेतु सहरसा के लिए भेजा गया है।
Comments
Post a Comment
मान्यवर पाठकमित्र,
आपके द्वारा संवाद को पढ़ना हमें बेहतर लगा।
आपका दैनिक आजतक (वेब मीडिया) में हम स्वागत करते हैंं।
सी.के.झा
प्रधान संपादक
दैनिक आजतक