मधेपुरा । कृषि योग्य भूमि डाक से संबंधित बैठक अचानक की गई स्थगित, बैठक स्थगण पर हो रही विभिन्न चर्चाएं

🔼बैठक के समय अपरिहार्य कारणों का जिक्र कर प्रधानाध्यापक सह सचिव ने रद्द की पूर्व निर्धारित बैठक।

गुड्डु कुमार ठाकुर / खाड़ा बाजार (उदाकिशुनगंज)।

उदाकिशुनगंज प्रखंड के खाड़ा पंचायत में अवस्थित व संचालित शास्त्री स्मारक उच्च विद्यालय (+2) का कृषि योग्य भूमि का डाक तत्काल स्थगित कर दिया गया। 

बताते चलें कि 14 दिसंबर 2022 के ग्राम सभा में 21 दिसंबर 2022 को 11 बजे दिन में शास्त्री स्मारक उच्च विद्यालय के प्रांगण में विद्यालय के कृषि योग्य भूमि का डाक होने की सूचना दी गई थी। जिसकी सूचना ग्राम सभा में तथा उसके बाद ढ़ोल बजाकर पूरे पंचायत में मुखिया द्वारा दिलवाई गई । 


पूर्व से निर्धारित तिथि 21 दिसंबर को समय 11 बजे विद्यालय परिसर में बैठक हेतु वर्तमान मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर,सरपंच प्रतिनिधि मंजय प्रसाद सिंह, पैक्स प्रबंधक राकेश रंजन सिंह,पूर्व पंचायत समिति जितेन्द्र पंडित,वार्ड सदस्य सहित दर्जनों ग्रामीण  जनता उपस्थित हुए।

इधर विद्यालय के प्रधानाध्यापक शशिकांत सुमन द्वारा अचानक बैठक में प्रस्तुत किए गए आदेश पत्र ने बैठक को स्थगित कर दिया। 

मिल रही जानकारी से वर्षों से ग्रामीण राजनिति का शिकार विद्यालय का कृषि योग्य भूमि का डाक नहीं हो सका है जो अबतक लंबित चल रहा है।

🔼मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर ने बताया :

मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर ने बताया कि शास्त्री स्मारक उच्च विद्यालय का कृषि योग्य भूमि का डाक का समय विद्यालय के अध्यक्ष माननीय विधायक नरेन्द्र नारायण यादव से मोबाइल पर बातचीत कर 21 दिसंबर को रखा गया था। श्री ठाकुर ने कहा कि विधायक श्री यादव ने विद्यालय का कृषि योग्य भूमि का डाक कराकर इसकी राशि विद्यालय के खाते में जमा करने तथा विद्यालय के विकास कार्यों को करने को भी सहमति दी एवं कार्य करने को निर्देशित किए। 

इसके बावजूद विद्यालय के प्रधानाचार्य शशिकांत सुमन द्वारा अपरिहार्य कारणों का जिक्र करते हुए 21 दिसंबर को डाक के बैठक होने के समय लगभग 12 बजे दिन में अचानक मुखिया को बैठक रद्द करने का फरमान पत्र सौपा गया। 

मुखिया के नामे जारी पत्र में प्रधानाध्यापक ने सीधे आदेश देते हुए लहजे में डाक स्थगित करने की बातें कही है। पत्र संख्या-106 तिथि-21 दिसंबर 2022 में लिखा गया है कि "विद्यालय के कृषि योग्य भूमि का डाक संबंधी बैठक अपरिहार्य कारणों से स्थगित किया जाता है।" 

जबकि बैठक वर्तमान मुखिया ने विधायक सह विद्यालय के अध्यक्ष से बात करने के बाद मिली सहमति और आदेश के बाद ही  रखी गई थी।

🔼क्या है जनता का यक्ष प्रश्न ?

जनता जानना चाहती है कि आखिर विद्यालय में शिक्षा समिति का चुनाव कितने वर्षों पर किए जाने का प्रवधान है ?

आखिर वर्षों से ग्रामीण राजनीति का शिकार विद्यालय का कृषि योग्य भूमि क्यों ?

कृषि योग्य भूमि का डाक की बैठक रद्द किसके इशारे पर प्रधानाचार्य ने यकायक बैठक में आकर किया ?

प्रश्न उठना लाजमी है कि विधायक सह विद्यालय के अध्यक्ष एवं ग्राम पंचायत के अध्यक्ष सह मुखिया से इतर विद्यालय शिक्षा या प्रबंध समिति का सचिव सह प्रधानाचार्य अपना बैठक रद्द होने का लिखित आदेश या  फरमान बैठक के समय कैसे दे सकता है ? 

विद्यालय के खाते में जमा राशि का उपयोग विद्यालय का विकास,भवन का रंग रोगन, भवन जिर्णोद्धार कार्य,म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट खरीद,खेल-कूद का सामग्री खरीद, प्रायोगिक (प्रैक्टिकल) सामान खरीद, विद्यालय पुस्तकालय हेतु पुस्तक खरीद एवं विद्यालय सौंदर्यीकरण आदि में खर्च क्यों नहीं हो ?

विद्यालय का कृषि योग्य भूमि का डाक से प्राप्त कुल राशि निजी खाते को छोड़कर विद्यालय विकास समिति के खाते में ही जमा क्यों न हो ?

विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष तथा मुखिया द्वारा पूर्व में निर्धारित की गई कृषि योग्य भूमि डाक की बैठक अचानक रद्द होने के बाद कब बैठक की तिथि निर्धारित होगी और अब कौन इसे निर्धारित करेगा ?

🔼प्रधानाध्यापक शशिकांत सुमन ने कहा :

इधर प्रधानाध्यापक शशिकांत सुमन ने बताया कि बैठक का काॅरम पूरा नहीं हो सकने के कारण बैठक को स्थगित किया गया है। उन्होंने कहा कि हमारे विद्यालय शिक्षा समिति में विद्यालय के एक शिक्षक, ग्रामीण दो सदस्य, क्षेत्रीय विधायक अध्यक्ष एवं सरकारी स्तर से बीडीओ भी एक सदस्य होते हैं। उन्होंने कहा कि विधायक सह अध्यक्ष ने अबतक अपना कोई प्रतिनिधि विद्यालय में नियुक्त नहीं किया है। आगे विद्यालय का कृषि योग्य भूमि के डाक संबंधी समय तथा विद्यालय शिक्षा समिति व ग्रामीण जनता की आगे की बैठक के तिथि के बारे में पत्रकार के प्रश्न के जबाव में प्रधानाध्यापक ने कुछ भी कहने से गुरेज किया । 


इस अवसर पर विद्यालय के सहायक शिक्षक संजीव कुमार,रविन्द्र कुमार सिंह,अमित कुमार सिंह,कैलाश ठाकुर,धिरेन्द्र प्रसाद सिंह,बिजय कुमार मंडल,उपमुखिया कंपनी मुखिया, संजय कुमार मेहता,देवेन्द्र सिंह उर्फ पाठक सिंह,प्रेमसागर पंडित,ओमप्रकाश पासवान,बाबुल सिंह सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

मैया जागरण कार्यक्रम: खाड़ा की मां दक्षिणेश्वरी काली पूजा को लेकर तैयारी जोरों पर, किया जाएगा दो दिवसीय मैया जागरण

खाड़ा की बेटी प्रीति ने नेट परीक्षा में मारी बाजी, मिल रही बधाई

सफलता : खाड़ा के अंशु ने जेईई-मेन परीक्षा में पाई सफलता,परिजनों में खुशी का माहौल,मिल रही बधाईयां