मधेपुरा। खाड़ा पंचायत में "मुखिया आपके द्वार" कार्यक्रम की हुई शुरुआत

🔼मुखिया ने कहा हमें जनता सहयोग दें हम खाड़ा पंचायत को राष्ट्र स्तर पर विकास के साथ परचम लहरा दूंगा।

गुड्डू कुमार ठाकुर / खाड़ा बाजार ( उदाकिशुनगंज)।

उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत खाड़ा पंचायत में रविवार को मुखिया आपके द्वार कार्यक्रम का फीता काटकर उद्घाटन किया। वार्ड नंबर-4 बाजार स्थित दुर्गा मंदिर में  मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर ने फीता काटकर कार्यक्रम की शुरुआत की।

🔼मुखिया ध्रुव ने संबोधित करते हुए कहा :

कार्यक्रम के प्रारंभ में मुखिया ने उपस्थित जनता को संबोधित करते हुए कहा कि "मुखिया आपके द्वार" कार्यक्रम आज पहली बार पंचायत में आरंभ की गई है। मुखिया ने कहा कि प्रत्येक महीना के अंतिम रविवार को प्रत्येक वार्ड में बारी-बारी से  मुखिया आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित  की जाएगी। माह के अन्तिम रविवार को जिस वार्ड में कार्यक्रम आयोजित होगी उस वार्ड की जनता की समस्या लिखित रूप से लिया जाएगा और 30 दिन के अंदर समस्या के समाधान पर आगे की कार्रवाई मुखिया द्वारा स्वयं की जाएगी। वार्ड संख्या-4 में  रासन कार्ड,नल-जल,आवास योजना, शौचालय,बिजली की कनेक्शन और पोल लगाने आदि की समस्या से संबंधित शिकायत आया। मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर ने कहा कि मुखिया आपके द्वार कार्यक्रम में एक सचिव,एक मनोनित सदस्य,एससी/एसटी से एक महिला सदस्य,जीविका दीदी एक तथा सभी वार्ड सदस्य एवं वार्ड पंच को सदस्य बनाया गया है। मुखिया आपके द्वार कार्यक्रम में 25 दिसंबर रविवार को ललित नारायण राम को सचिव,रविंद्र कुमार सिंह उर्फ बौवा सिंह को मनोनित सदस्य, एससी/एसटी महिला सदस्य के रुप में मीना देवी तथा जीविका दीदी रेणु देवी तथा वार्ड सदस्यों एवं वार्ड पंचों को समिति में लेकर कार्यक्रम मुखिया ने आगाज दी। उन्होंने कहा कि मुखिया ने कहा हमें जनता सहयोग दें हम खाड़ा को राष्ट्र स्तर पर विकास के साथ परचम लहराउंगा। उन्होंने जनता से अपील की कि जिनको शिक्षा,सड़क,स्वास्थ्य,मनरेगा,प्रधानमंत्री आवास योजना,वृद्धावस्था पेंशन,बिधवा पेंशन सहित अन्य कोई भी समस्या हो लिखित आवेदन प्रस्तुत करें। 

🔼 संपादक सी.के.झा ने कहा : 

संपादक सी.के.झा ने कहा कि "मुखिया आपके द्वार" कार्यक्रम से लोगों को अपनी समस्या का समाधान घर बैठे मिलेगा। हर वार्ड में माह के अन्तिम रविवार को पूर्व  निर्धारित कार्यक्रम में वार्ड की जनता पहूंचकर अपनी समस्या लिखकर दें। एक माह के अन्दर मुखिया ध्रुव द्वारा आवेदन द्वारा प्राप्त समस्या को निश्चित हल करवाया जाएगा। श्री झा ने कहा कि  पंचायत में " मुख्यमंत्री आपके द्वार " कार्यक्रम की तरह " मुखिया आपके द्वार " कार्यक्रम को प्रारंभ कर जनता को नव वर्ष से पहले सौगात दिया है। जिसका फायदा पंचायत की जनता को शत-प्रतिशत मिलेगा। इसके लिए झा ने मुखिया तथा संचालन कमिटी को धन्यवाद दिया है। 

कार्यक्रम के अन्त में मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर द्वारा कड़ाके की ठंड से बचने हेतु दर्जनों गरीब,नि:सहाय लोगों को कंबल प्रदान की गई । 

कार्यक्रम की शुरुआत की इस मौके पर उपमुखिया कंपनी मुखिया, वार्ड सदस्य रंजीत ठाकुर, राजकिशोर राम , विजेंद्र शर्मा,फनी झा तथा वार्ड नंबर -4 की जनता शुशील अग्रवाल, बद्री केसरी, राजकिशोर साह, पिंटू केसरी,सदानंद शर्मा,रोहित कुमार सहित दर्जनों लोग  उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

मैया जागरण कार्यक्रम: खाड़ा की मां दक्षिणेश्वरी काली पूजा को लेकर तैयारी जोरों पर, किया जाएगा दो दिवसीय मैया जागरण

खाड़ा की बेटी प्रीति ने नेट परीक्षा में मारी बाजी, मिल रही बधाई

सफलता : खाड़ा के अंशु ने जेईई-मेन परीक्षा में पाई सफलता,परिजनों में खुशी का माहौल,मिल रही बधाईयां