मधेपुरा। बुधामा पंचायत के बैजनाथपुर में खुला एसबीआई का सीएसपी
▶️ सीएसपी खुलने से क्षेत्र के उपभोक्ताओं को मिलेगी अनवरत सेवा : पंकज (मुखिया)।
गुड्डू कुमार ठाकुर / खाड़ा बाजार (उदाकिशुनगंज)।
उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बुधामा पंचायत के बैजनाथपुर में स्टेट बैंक का सीएसपी खुला।
बुधामा पंचायत के मुखिया पंकज कुमार सिंह ने बताया बैजनाथपुर में सीएसपी खुलने से लोगों को बहुत सुविधाएं मिलेगी।
सीएसपी संचालक आशीष कुमार ने बताया कि सीएसपी में उपभोक्ता अपना नया खाता खुलवाने के साथ जमा,निकासी सहित खाता का जांच करवाएं जाने हेतु सेवा प्राप्त कर सकते हैं।
Comments
Post a Comment
मान्यवर पाठकमित्र,
आपके द्वारा संवाद को पढ़ना हमें बेहतर लगा।
आपका दैनिक आजतक (वेब मीडिया) में हम स्वागत करते हैंं।
सी.के.झा
प्रधान संपादक
दैनिक आजतक