मधेपुरा। उदाकिशुनगंज बीडीओ ने की विभिन्न योजनाओं की जांच,विद्यालयों के संचालन से दिखे नाखुश

🔼बीडीओ ने बुद्धवार को आंगनबाड़ी,विद्यालय, प्रधानमंत्री आवास योजना,एपीएचसी,नल-जल सहित आधे दर्जन योजनाओं की जांच की।

🔼उत्तक्रमित माध्यमिक विद्यालय बुधामा की कुव्यवस्था देख भड़के पदाधिकारी।

🔼नल-जल योजनाओं में पंचायत की  जनता ने 50% ही घरों में कनेक्शन होने की शिकायत की।

गुड्डू कुमार ठाकुर / खाड़ा बाजार (उदाकिशुनगंज)।

उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र के खाड़ा पंचायत में बुधवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रभात केसरी द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्र, विद्यालय,प्रधानमंत्री आवास योजना, अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र,नल-जल योजना, सड़क सहित नाला निर्माण एवं मनरेगा द्वारा मिट्टी भराई कार्य का निरीक्षण किया गया।



आंगनबाड़ी केन्द्र सं०- 65 की हुई जांच :

निरीक्षण के क्रम में खाड़ा पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या-65 चकलाबासा, जो कि सामुदायिक भवन में संचालित है का सर्वप्रथम निरीक्षण किया। सेविका एवं सहायिका ड्रेस में उपस्थित थीं। पदाधिकारी के पहुंचने तक लगभग 22 बच्चे केन्द्र पर  उपस्थित थे। केन्द्र पर साफ-सफाई का अभाव पाया गया। सेविका से गोदभराई,वजन व अन्य गतिविधि के बारे में विशेष जानकारी ली गई । सेविका को निर्देश दिया गया कि रसोई का प्रबंध सामुदायिक भवन के दूसरे कमरे में करवाऐं। पोषाहार की तैयारी सहायिका द्वारा की जा रही थी ।

बरहकोल विद्यालय की हुई जांच :

इधर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने विद्यालय जांच के दौरान बच्चों से बिषयगत जानकारी ली। नवसृजित प्राथमिक विद्यालय बरहकोल में प्रभात केसरी ने बच्चों से अंग्रेजी के कुछ सवाल पूछे। बच्चों ने जबाव दिया। पर विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति कम थी, तथा एक शिक्षिका ही पठन-पाठन कार्य कर रही थी।

प्रधानमंत्री आवास योजना की हुई जांच:

खाड़ा के बरहकोल वार्ड नंबर-1 में प्रधानमंत्री आवास योजना का जांच किया गया। जांच में सुधीर महतो,पिता भूमि महतो का दूसरे किस्त का राशि का भुगतान तथा उसके द्वारा कराए जा रहे आवास निर्माण कार्य के प्रगति की भी जांच की गई।

एपीएचसी संचालन की हुई जांच :

विकास भवन में चल रहे एपीएचसी की  संचालन की स्थिति का भी जायजा लिया।  उपस्थिति पंजी ,दवा स्टाॅक पंजी एवं रोगी पंजीकरण की पंजी को देखा गया। विकास भवन में संचालित एपीएचसी भवन में समिति कार्य एजेंसी द्वारा कराए गए अर्धनिर्मित शौचालय में अबतक न ही शौचालय का सीट ही लगाया गया न ही गेट तथा प्लास्टर ही किया गया है। जिससे यहां पर पदस्थापित चिकित्सक, स्वास्थ्यकर्मी,नर्स सहित रोगियों तक को शौचालय के लिए दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है जो कि बुनियादी आवश्यकता है।

नल-जल योजना की हुई जांच :

वार्ड नंबर-4 एवं 8 में नल-जल की स्थिति एवं बिजली की सप्लाई पर उपस्थित मनीष कुमार सिंह,चंद्रानन झा,रमण झा,नारायण झा आदि ने पंचायत में नल-जल का 50% घर को ही कनेक्शन दिए जाने तथा बिजली की लो वाॅल्टेज और सिंगल फेज को डबल फेज में बदलने की शिकायत की। इन लोगों ने कहा कि जिस घर में नल-जल का  कनेक्शन है वहां न ही समय पर पानी सप्लाई हो रहा है न ही स्वच्छ पानी ही सप्लाई किया जा रहा है।

बुधामा माध्यमिक विद्यालय की कुव्यवस्था देख भड़के बीडीओ:

बीडीओ प्रभात केशरी उत्तक्रमित माध्यमिक विद्यालय बुधामा दिन के लगभग 2:40 बजे पहुंचे। विद्यालय में बच्चे के साथ शिक्षक को विद्यालय कक्षा के बाहर परिसर में खड़े देख बीडीओ प्रभारी प्रधानाध्यापक अवधेश मंडल पर बिफर पड़े। उनसे विद्यालय संचालन से संबंधित कई जानकारी ली। शिक्षक उपस्थिति पंजी एवं छात्रों की उपस्थिति पंजी से छात्रों का भी मिलान किया गया जिसमें खामियां पाई गई। कुछ शिक्षक सी.एल लेकर छुट्टी पर थे। जिसमें अवकाश के आवेदन पर दूसरी कलम से छुट्टी का तिथि देख पदाधिकारी प्रभारी एच.एम पर आगबबूला हो गए। सी.एल पंजी का मिलान शिक्षक उपस्थिति पंजी से किया गया। मध्याह्न भोजन पंजी मांगने पर एच.एम ने पहले इधर-उधर की बात करने लगे। इस बीच एक शिक्षक के एच.एम व बीडीओ के बीच में बोलने पर शिष्टाचार की पाठ भी उन्हें पढ़ाया गया। उनके सप्तम वर्ग कक्ष में जाकर श्री केसरी ने बच्चों से गणित विषय में वर्गमूल पूछे। वर्ग शिक्षक के अनुसार सप्तम वर्ग में नामांकित 125 छात्र में से मात्र 21 छात्र उपस्थित थे। 21 छात्र में एक छात्र ने सही जबाव दिया बांकी ने जबाव नहीं दिया। इसपर वर्ग शिक्षक को फटकार लगाई। उन्होंने कक्षा की साफ-सफाई,छात्रों के पठन-पाठन सहित विद्यालय की कुव्यवस्था पर नाराजगी  जताई। एक शिक्षक शैलेश कुमार के बराबर विद्यालय से गायब रहने पर विभागीय कार्रवाई किए जाने हेतु लिखे जाने की बात कही गई। बता दें कि पिछले बुद्धवार व गुरुवार को सी.ओ के जांच में शैलेश कुमार अनुपस्थित पाए गए थे। 
विद्यालय परिसर, कमरे की साफ-सफाई, शौचालय की सफाई तथा चापाकल के नजदीक मध्याह्न भोजन में बना चावल,दाल सब्जी की फेंके गए वेस्टेज को देख पदाधिकारी स्तब्ध रह गए। विद्यालय में शिक्षकों व कर्मचारियों का फोटो व नाम सहित बैनर भी नहीं पाया गया। प्रभारी प्रधानाध्यापक अवधेश मंडल को प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा विद्यालय के कार्य सकुशल रूप से नहीं चलाए जाने पर पद छोड़ देने तथा दूसरे को प्रभार देने की बात कही गई ।

नाले सहित सड़क निर्माण कार्य की भी जांच की :

खाड़ा वार्ड-8 में चल रहे ग्राम पंचायत एजेंसी द्वारा कराए जा रहे नाले सहित सड़क निर्माण कार्य का भी जायजा लिया गया। भूतपूर्व पंचायत समिति सदस्य जितेन्द्र,मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर,वार्ड सदस्य रंजित कुमार ठाकुर, राजकिशोर राम व अन्य लोग भी इस समय उपस्थित थे। पदाधिकारी ने योजना से संबंधित जानकारी उपस्थित मुखिया ध्रुव से ली। मुखिया ने पदाधिकारी को सभी आवश्यक जानकारी दी।

पैक्स में धान खरीद तथा पीडीएस की हुई जांच :

पैक्स में खरीद हो रहे धान की स्टॅॉक तथा राशि भुगतान की स्थिति की पैक्स अध्यक्ष कमलेश कुमार झा से जानकारी ली।
वहीं मणीकांत झा डीलर के जनवितरण प्रणाली का भी जांच किया गया। पीडीएस के स्टॉक पंजी,वितरण पंजी की भी जांच की गई।

मनरेगा योजना की भी हुई जांच:

जांच में आए पदाधिकारी ने शास्त्री स्मारक उच्च विद्यालय (+2) विद्यालय खाड़ा में मनरेगा के तहत योजना संख्या 27/2022-2023 द्वारा मिट्टी भराई एवं समतलीकरण कार्य का भी जायजा लिया। शेष बचे कार्य को जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया।


प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री केसरी ने जहां सभी योजनाओं के एजेंसी और संस्थान के प्रधान को सही तरीके से कार्य संचालन करने को कहा वहीं विकास भवन में संचालित एपीएचसी में नवनिर्मित शौचालय को जल्द पूर्ण करने तथा शिक्षकों को ससमय विद्यालय पहूंचकर कक्षा व परिसर की पहले साफ-सफाई करवाने व रुटिंग के अनुरुप कक्षा लेने का भी निर्देश दिए।

Comments

Popular posts from this blog

मैया जागरण कार्यक्रम: खाड़ा की मां दक्षिणेश्वरी काली पूजा को लेकर तैयारी जोरों पर, किया जाएगा दो दिवसीय मैया जागरण

खाड़ा की बेटी प्रीति ने नेट परीक्षा में मारी बाजी, मिल रही बधाई

सफलता : खाड़ा के अंशु ने जेईई-मेन परीक्षा में पाई सफलता,परिजनों में खुशी का माहौल,मिल रही बधाईयां