मधेपुरा। जीपीडीपी को लेकर खाड़ा में ग्रामसभा में हुई चर्चा, विभिन्न मुद्दों पर भी किया गया विचार-विमर्श

🔼 विद्यालय शिक्षा समिति,विद्यालय की जमीन की मापी,चौक पर यात्री शेड,शौचालय सहित दर्जनों मुद्दों पर विचार हुआ।

गुड्डू कुमार ठाकुर / खाड़ा बाजार (उदाकिशुनगंज)।

उदाकिशुनगंज प्रखण्ड अन्तर्गत खाड़ा पंचायत के शास्त्री स्मारक उच्च विद्यालय के मैदान में बुधवार को मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर की अध्यक्षता में ग्राम सभा आयोजित की गई। 

ग्रामसभा के लिए ग्राम पंचायत द्वारा माइकिंग करवाकर पूरे पंचायत में पूर्व में सूचना दी गई । मालूम हो कि यह सभा वित्तीय वर्ष 2023-24 के जीपीडीपी हेतु 2022 का आखिरी ग्राम सभा था। ग्रामसभा में हर वार्ड से वार्ड सदस्यों के द्वारा अपनी वार्ड की 2023-24 के कार्य के लिए योजना का प्रस्ताव पढ़कर उपस्थित जनता को सुनाया गया। ग्राम सभा में मुख्य रुप से प्रधानमंत्री आवास योजना,पशु शेड,शौचालय, पेंशन,नली-गली,नल-जल,मनरेगा,यात्री शेड,सड़क,कुआं जिर्णोद्धार,विद्यालय की चहारदीवारी आदि योजनाओं पर प्रकाश डाला गया।

शास्त्री स्मारक उच्च विद्यालय में मिट्टी भराई एवं मैदान में भी मिट्टी भराई जाने हेतु तथा मुख्य सड़क से विद्यालय तक जाने वाली सड़क के बिषयों पर भी चर्चा की गई।

मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर ने विद्यालय में शिक्षा समिति के खाता में जमा राशि को खेल सामग्री,म्यूजिक इन्सट्रूमेंट एवं विद्यालय के पुस्तकालय में पुस्तक खरीदने हेतु सुझाव दिया। विद्यालय के शिक्षा समिति पर चर्चा करते हुए मुखिया श्री ठाकुर ने वर्षों पूर्व बने शिक्षा समिति को भंग करने के भी प्रस्ताव पर विचार करते हुए समिति के पुनर्गठन का निर्णय लिया। 

इसके साथ ही मुखिया ने विद्यालय के कई वर्षों से उपजाऊ जमीन की डाक नहीं होने के प्रस्ताव पर विचार करते हुए निर्णय लिया  कि 21 दिसंबर को विद्यालय की उपजाऊ जमीन का डाक होगा। यह डाक 3 साल के लिए होगा। इसमें ज्यादे बोली लगाने वाले किसान इसके हकदार होंगे। बैठक में निर्णय लिया गया कि जबतक नए शिक्षा समिति का गठन नहीं हो जाता तबतक पूराने समिति ही कार्य करेगी। राजकीय बुनियादी विद्यालय की जमीन की भी मापी का प्रस्ताव आया। 

मुखिया ध्रुव ने उदाकिशुनगंज प्रखंड में सरकार द्वारा संचालित बुनियाद केन्द्रों के द्वारा दिव्यांगजनों,विधवाओं एवं वृद्ध तथा बच्चों के फिजियोथेरेपी से नि:शुल्क इलाज हेतु मार्गदर्शन दिया। दृष्टि बाधित के लिए चश्मा,सुनने में दिक्कत होने पर कान की सुनने की मशीन,हड्डी-नश से संबंधित  कोई बीमारी होने पर एक्सरसाइज के द्वारा इलाज की बातें बताई गई । जनता को कहा गया कि ऐसे रोगी प्रत्येक दिन सरकारी छुट्टी को छोड़कर सुबह 10 से 4 के बीच जाकर नि:शुल्क चिकित्सकीय सलाह लें सकते हैं।

संपादक श्री सी.के.झा ने विद्यालय के संचालन के समय 9 बजे से 4 बजे के बीच प्राइवेट कोचिंग में बच्चे के नहीं पढ़ाने हेतु पदाधिकारियों द्वारा आदेश को सख्ती से मानने की भी आवश्यकता पर बल दिया। श्री झा ने कहा सभी उपस्थित जनता  ससमय बच्चों को विद्यालय भेजें एवं कोचिंग संचालक सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक बच्चों को विद्यालय में पढ़ने हेतु भेजें जाने में  सहयोग करें। इसके बाद के समय में बच्चों को ट्यूशन पर बुलाएं जाने की बातें की।

बैठक में खाड़ा चौक पर पशु शेड, शौचालय एवं पेयजल की सुविधाओं पर भी प्रस्ताव आया। 

भाकपा नेता उमाकांत सिंह ने एक प्रस्ताव रखा कि चौक की जमीन की मापी करवाई जाय। इसके बाद बिहार सरकार की जमीन पर शौचालय एवं यात्री शेड बनाई जाय। 

इस पर ग्राम पंचायत द्वारा निर्णय लिया कि मापी के पश्चात ही चौक पर शौचालय, पेयजल और यात्री शेड का कार्य करवाई जाएगी।

आम सभा में समाजसेवी रघुनंदन मिश्रा ने विद्यालय के मैदान में खेल हेतु स्टेडियम बनाए जाने की बातें रखी ।

श्री अशोक प्रसाद सिंह ने कहा कि विद्यालय की कब्जे तथा मैदान से सटे जमीन की निजि रूप से जितेन्द्र पंडित द्वारा अपने पिता के नाम केवाला करवाया जाना सही नहीं है। 

हाईस्कूल के कब्जे वाली जमीन की अवैधानिक रजिस्ट्री मामले में मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर ने ग्रामसभा में उपस्थित लोगों के बीच बताया कि खाता 242 खेसरा 1244 की जमीन के कुल रकवा 8 डिसमल   से ज्यादे 8.8 डिसमल जमीन पूर्व पंसस जितेन्द्र पंडित द्वारा अपने पिता विन्देलाल पंडित के नामे अवैधानिक रजिस्ट्री करवा लिया है। जबकि जमीन पिछले कई दशकों से विद्यालय के कब्जे में रहा है। जिसका उपयोग विद्यालय के शिक्षक,विद्यार्थी व अभिभावकों द्वारा रास्ता सहित मैदान के कार्यों में किया जा रहा है। 

बाबुल सिंह ने कहा कि विद्यालय की कब्जे की जमीन का अवैधानिक केवाला करवाया  गया है जो बिल्कुल ग़लत है। जमीन मालिक कई फरिकेन है। जिसमें एक से ही वो भी खतियान में उपलब्ध जमीन से ज्यादे केवाला करवाया गया है जो बिलकुल ही गलत है। उसमें जमीन कागजी रूप से 8 डिसमल है और लिखवाया गया 8.8 डिसमल है। जमीन का गलत केवाला करवाए जाने के आरोप पर जितेन्द्र पंडित ने भी अपनी बातें रखी। 

इसके साथ ही सुभाष प्रसाद सिंह,पूर्व मुखिया प्रतिनिधि विजय कुमार उर्फ मुन्ना पासवान,सरपंच प्रतिनिधि मंजय प्रसाद सिंह, रविंद्र कुमार सिंह,इन्द्रदेव सिंह, कमलेश सिंह, कुन्दन कुमार सिंह,प्रेम सागर पंडित, प्रधान शिक्षक  शशिकान्त सुमन आदि ने भी अपने-अपने प्रस्ताव व विचार रखे।

मौके पर पंचायत सचिव माया कुमारी, कार्यपालक सहायक काजल कुमारी, आवास सहायक बबलू कुमार, पीआरएस ललित नारायण यादव, पूर्व सरपंच ललित नारायण राम, उपमुखिया कंपनी मुखिया, वार्ड सदस्य राजकिशोर राम, रंजीत ठाकुर,अमीर कुमार रजक, विजेंद्र शर्मा, सुनील मेहता, गायत्री देवी एवं अमर कुमार  सिंह,रिंटू झा, मुकेश झा, शंभू झा, आनंद कुमार, नंदन कुमार, लक्की ठाकुर, दिलीप झा, सोनू कुमार झा, छोटे मुखिया, अनोज मंडल,अभिषेक कुमार,विन्देलाल पंडित,नन्देलाल पंडित,हिन्देलाल पंडित,विजय कुमार सिंह,अमित कुमार सिंह,राकेश रंजन सिंह,संतोष सिंह,बिजय मंडल,सुनील मेहतर,सनोज कुमार साह एवं अन्य उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

मैया जागरण कार्यक्रम: खाड़ा की मां दक्षिणेश्वरी काली पूजा को लेकर तैयारी जोरों पर, किया जाएगा दो दिवसीय मैया जागरण

खाड़ा की बेटी प्रीति ने नेट परीक्षा में मारी बाजी, मिल रही बधाई

सफलता : खाड़ा के अंशु ने जेईई-मेन परीक्षा में पाई सफलता,परिजनों में खुशी का माहौल,मिल रही बधाईयां