मधेपुरा। खाड़ा में मुखिया ध्रुव के आवास पर नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित
▶️ नेत्र रोगियों को नि:शुल्क सलाह के साथ दिया गया चश्मा व दवा भी।
गुड्डू कुमार ठाकुर/ खाड़ा बाजार (उदाकिशुनगंज)।
उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र के खाड़ा पंचायत के मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर के आवास पर सोमवार को श्री नारायण मेडिकल इंस्टीट्यूट एवं हॉस्पिटल, महावीर नगर, सहरसा के सहयोग से खाड़ा पंचायत के आंख के रोगियों के लिए नि:शुल्क शिविर लगाया गया। शिविर का उद्घाटन मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर ने किया।
शिविर में वी.टी वायुनंद कुमार, आर्गनाइजर अजय कुमार सिंह, मोबाइल युनिट मैनेजर नवनीत कुमार, आयुष्मान कार्ड हेतु रवि कुमार,चश्मा के लिए रमेश कुमार अपने-अपने नेत्र परीक्षण इंस्ट्रूमेंट्स के साथ मौजूद थे।
अजय कुमार सिंह ने बताया कि हमलोग मोबाइल युनिट के साथ हर पंचायतों में ऐसे शिविर का आयोजन करते हैं। खाड़ा पंचायत में सोमवार को 11 बजे दिन में पूर्व के निर्धारित समय पर मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर के आग्रह पर पंचायत की जनता के लिए नि: शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें 95 नेत्र रोगियों का नि:शुल्क नेत्र शक्ति परिक्षण एवं उन्हें परामर्श दिया गया।
मुखिया ध्रुव ने कहा कि श्री नारायण मेडिकल कॉलेज सहरसा में आयुष्मान कार्ड के द्वारा अपेन्डिक्स,किडनी में पत्थर,गोल ब्लाडर, बच्चेदानी का ऑपरेशन, हर्निया,ऑख,कान,नाक आदि का ऑपरेशन (फ्री) रोगी नि:शुल्क करवा सकते हैं। यदि पंचायत की जनता को किसी प्रकार की विशेष जानकारी लेनी हो तो ERC के वेबसाइट erclens.com पर जाकर भी ले सकतें हैं। उन्होंने कहा कि हमारे निज आवास पर आयोजित नेत्र परीक्षण शिविर में प्रथम रोगी बुधामा पंचायत के पूर्व मुखिया रीतेश कुमार सिंह उर्फ रितु सिंह एवं मैं (मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर) स्वयं, संपादक चंदन कुमार झा,बबलू कुमार गुप्ता, स्वच्छता पर्यवेक्षक विभाकर झा सहित कई दर्जन नेत्र रोगियों ने जांच करवा कर दवाई लिया है। शिविर सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक विजन टेक्नीशियन की देखरेख में रोगियों के आंख को चेक कर चश्मा और दवाई दिया गया तथा मोतियाबिंद के रोगियों को इलाज हेतु सहरसा अस्पताल आने की सलाह भी दी गई।
इस समय आनंद कुमार,नंदन कुमार,लक्की कुमार ठाकुर, दिलीप झा,बुटैन झा,बौकू ऋषिदेव,अरहूल देवी, मिथुन राम,रंजित कुमार ठाकुर, राजकिशोर राम सहित सैकड़ों मरीज मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment
मान्यवर पाठकमित्र,
आपके द्वारा संवाद को पढ़ना हमें बेहतर लगा।
आपका दैनिक आजतक (वेब मीडिया) में हम स्वागत करते हैंं।
सी.के.झा
प्रधान संपादक
दैनिक आजतक