मधेपुरा। उदाकिशुनगंज नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के अनुमंडल कार्यालय में किया गया झंडोत्तोलन,दी गई झंडे को सलामी

▶️ नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन कार्यालय में प्रथम बार 26 जनवरी पर किया गया झंडोत्तोलन। 

▶️ एनजेए के अनुमंडल कार्यालय प्रभारी रजनीकांत ठाकुर ने किया झंडोत्तोलन।

▶️ झंड्डोत्तोलन कार्यक्रम में प्रदेश के वरीय उपाध्यक्ष सी.के.झा रहे मौजूद।

गुड्डु कुमार ठाकुर / खाड़ा बाजार (उदाकिशुनगंज)।

उदाकिशुनगंज के फुलौत चौक स्थित नहर पुल के पास नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन कार्यालय में पत्रकारों ने 26 जनवरी के मौके पर झंडोत्तोलन किया। 

जानकारी अनुसार 74वां गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी को नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन (पत्रकार संघ) के सदस्य सह अनुमंडल कार्यालय प्रभारी रजनीकांत ठाकुर के द्वारा झंडोत्तोलन किया गया। जहां दर्जनों पत्रकार एवं ग्रामीण उपस्थित थे। झंडोत्तोलन कार्यक्रम गुरुवार को एनजेए के पत्रकारों ने विधिवत किया। झंडोत्तोलन कार्यक्रम में जन-गण-मन के साथ भारत माता की जय के नारे से वातावरण गुंजायमान रहा।

 इस झंडोत्तोलन कार्यक्रम के मौके पर नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन (पत्रकार संघ) के प्रदेश के वरीय उपाध्यक्ष सह वरिष्ठ पत्रकार चंदन कुमार झा (सी.के.झा) मौजूद रहे। उन्होंने सभी पत्रकार मित्रों को प्रथम बार संघ कार्यालय में गणतंत्र दिवस के मौके पर झंडोत्तोलन के लिए बधाई दी है। श्री झा ने कहा कि इससे पहले अनुमंडल के वरिष्ठ पत्रकार सह पूर्व अनुमंडल अध्यक्ष अभिमन्यु कुमार सिंह के साथ रजनीकांत ठाकुर, अरुण कुशवाहा,गौरव कबीर, विनोद विनीत,दिलीप दीप, अभिषेक आचार्य,वशीम अख्तर, वसंत कुमार झा, रणधीर कुमार आदि पत्रकार मित्र के सहयोग से ही कार्यालय का उद्घाटन हुआ था जो खुशी की बात है। सी.के.झा ने कहा कि आज एनजेए के  सभी पत्रकार मित्रों के एकजूटता और सहयोग के लिए यह कार्यालय एक सिम्बल का काम करेगा। वरीय उपाध्यक्ष ने कहा कि जो पत्रकार किसी भी तरह से प्रताड़ित किए जा रहे हों वो कार्यालय में आकर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। इसके बाद संघ की ओर से आगे की उचित कार्रवाई की जाएगी। जिससे उन एनजेए के प्रताड़ित पत्रकार सदस्यों को न्याय मिलना तय होगा। उन्होंने गणतंत्र दिवस व सरस्वती पूजा की पत्रकार मित्र सहित सभी बिहार वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं भी दी है।

इस मौके पर संजीव कश्यप, प्रितम मिश्रा, मिट्ठू कुमार, गुड्डु कुमार ठाकुर, आकाश दीप, राजेश कुमार ,अधिवक्ता शत्रुघ्न मिश्रा, नरेश यादव, शकल राम, दिनेश राम, चिचन ठाकुर, इनरचन ठाकुर, अरुण झा, सुधाकर मिश्र, प्रेम झा सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।

Comments

Popular posts from this blog

मैया जागरण कार्यक्रम: खाड़ा की मां दक्षिणेश्वरी काली पूजा को लेकर तैयारी जोरों पर, किया जाएगा दो दिवसीय मैया जागरण

खाड़ा की बेटी प्रीति ने नेट परीक्षा में मारी बाजी, मिल रही बधाई

सफलता : खाड़ा के अंशु ने जेईई-मेन परीक्षा में पाई सफलता,परिजनों में खुशी का माहौल,मिल रही बधाईयां