मधेपुरा। कोविड टीकाकरण महाअभियान, 45 हजार लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य

-टीकाकरण अभियान को सफल बनाने की लेकर जिलाधिकारी ने दिए आदेश।

-महाअभियान के आयोजन को बनाई गई है सूक्ष्म कार्य योजना, 293 सत्र स्थलों का होगा संचालन।

मधेपुरा। कोविड-19 टीकाकरण से लाभार्थियों को आच्छादित करने के लिए छह माह में छह करोड़ का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसी को लेकर महाअभियान का आयोजन किया जा रहा है। जिले में कोविड टीकाकरण के शत-प्रतिशत लक्ष्य को हासिल करने के लिए 31 अगस्त यानी मंगलवार को  दिनभर कोविड-19 टीकाकरण का महाअभियान चलाया जाएगा। जिले में 45 हजार लोगों को वैक्सीन देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिले के सभी 293 टीकाकरण केंद्रों पर सत्र का आयोजन सुबह 7 बजे से प्रारंभ होगा। सभी लाभार्थियों का कोविन पोर्टल पर वेरिफायर द्वारा संध्या छह बजे तक कार्य करने का आदेश दिया गया है।  जिले द्वारा लाभार्थियों की संख्या का आकलन करते हुए पर्याप्त संख्या में सत्रों का आयोजन करते हुए प्रति सत्र कम से कम 150 लाभार्थियों को कोविड 19 टीका देने का निर्णय लिया गया है। टीकाकरण के इस महा अभियान को लेकर जिलाधिकारी श्याम बिहारी मीणा ने सभी प्रखंडों के चिकित्सा पदाधिकारियों एवम् बीडीओ के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर महाअभियान को सफल बनाने का निर्देश दिया है।  इसके लिए पर्याप्त संख्या में एएनएम व वेरिफायर की व्यवस्था करने को कहा गया है। सत्र स्थलों पर एक सेक्टर अधिकारी भी प्रतिनियुक्त करने का आदेश दिया गया है।  

♦️ द्वितीय डोज वाले को प्राथमिकता के आधार पर लगाया जाएगा टीका--

महाअभियान में अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिले में सभी स्तर पर संचालित किए जा रहे सत्रों का प्रत्येक स्तर पर सघन अनुश्रवण किया जाना अति आवश्यक है। इसके लिए प्रत्येक तीन सत्र पर एक पर्यवेक्षक तथा 10 सत्र स्थलों पर एक सेक्टर अधिकारी को प्रतिनियुक्त किया जाएगा। दूसरे डोज से वंचित लाभार्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी एवम् द्वितीय डोज वाले को सभी सत्र स्थलों पर टीका लगाने की व्यवस्था होगी। 

♦️ महाअभियान के आयोजन को  बनाई गई है सूक्ष्म कार्य योजना, संचालित होंगे 293 सत्र स्थल --

जिले की  आशा, आंगनबाड़ी, जीविका दीदी, शहरी आजीविका सदस्य, पंचायत सदस्य, शिक्षकों आदि द्वारा लक्षित लाभार्थियों को महाअभियान के संबंध में जानकारी प्रदान की  जाएगी। उनके माध्यम से भी लाभार्थियों का उत्प्रेरण कर टीकाकरण कराना सुनिश्चित किया जाएगा। महाअभियान के  आयोजन को  सूक्ष्म कार्य योजना इस प्रकार तैयार की जानी है ताकि अधिक से अधिक संख्या में द्वितीय खुराक से  वंचित लाभार्थियों को प्राथमिकता के आधार पर टीकाकरण सुनिश्चित हो सके। जिले में 293 सत्र स्थलों का संचालन कर टीके की  डोज लगायी  जाएगी । 

♦️ तीसरी लहर से बचने के लिए वैक्सीन लेना जरूरी -

जिले के सिविल सर्जन डॉ अमरेन्द्र नारायण शाही ने कहा तीसरे लहर से बचना है तो सबसे पहले अपने घर से टीकाकरण की शुरुआत करें। उन्होंने कहा कि टीके की  दोनों डोज बहुत जरूरी है। उन्होंने अपील किया कि सभी लोग इस महा अभियान का बढ़ चढ़कर लाभ लें। खासकर दूसरे डोज से वंचित लाभुक सत्र स्थल पर जाकर दूसरा डोज अवश्य लगवाएं।

♦️ जन्माष्टमी के दिन भी लगता रहा टीका -

जन्माष्टमी के दिन भी जिले भर में  65 सत्र स्थलों के द्वारा लोगों को 4 हजार से ऊपर डोज लगाया गया। जिले के प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ विपिन कुमार गुप्ता ने कहा कि जिले में अबतक लगभग 5 लाख 75 हजार डोज डोज दिए जा चुके हैं। 4 लाख 88 हजार से अधिक लोगों को प्रथम तथा 86 हजार से अधिक लोगों को टीके की  दूसरी  डोज लगायी  जा चुकी  है। 31 अगस्त को चलाए जाने वाले अभियान के लिए अलग से 45 हजार डोज उपलब्ध कराए गए हैं। अभियान के माध्यम से 293 सत्र स्थलों का संचालन कर टीकाकरण किया जाएगा।

रिपोर्ट : डेस्क दैनिक आजतक।

Comments

Popular posts from this blog

मैया जागरण कार्यक्रम: खाड़ा की मां दक्षिणेश्वरी काली पूजा को लेकर तैयारी जोरों पर, किया जाएगा दो दिवसीय मैया जागरण

खाड़ा की बेटी प्रीति ने नेट परीक्षा में मारी बाजी, मिल रही बधाई

सफलता : खाड़ा के अंशु ने जेईई-मेन परीक्षा में पाई सफलता,परिजनों में खुशी का माहौल,मिल रही बधाईयां