सुपौल । पूरा करें अपना दूसरा डोज, मास्क लगायें रोज: जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी

♦️वैक्सीन की दूसरी डोज आपको पूर्ण सुरक्षित करता है।

सुपौल । कोरोना की दूसरी लहर अब समाप्ति की ओर है। इक्के-दुक्के नये मामले एवं सक्रिय  मामलों की संख्या दिन -ब- दिन कम होती जा रही है। इन सभी के बीच जिले में कोरोना की दूसरी लहर के दौरान आरंभ कोविड- 19 टीकाकरण बड़े पैमाने पर जारी है। एक दिन में अधिक से अधिक सत्र स्थल आयोजित करते हुए लोगों को कोविड- 19 का टीका लगाया जा रहा है। जिले में अब तक 5 लाख 80 हजार से अधिक टीके लगाये जा चुके हैं। वहीं 4 लाख 90 हजार से अधिक लोगों को पहला डोज लगाया जा चुका है।

जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा. सी. के. प्रसाद ने कहा जिले में कोविड- 19 टीकाकरण अपने चरम पर है। जल्दी ही सुपौल 5 लाख से अधिक लोगों को टीका लगाने वाले जिले में शामिल होने वाला है। जिन लोगों को कोविड- 19 का पहला डोज टीकाकरण के आरंभिक दिनों में दिया गया था। जैसे- हेल्थ केयर वर्कर, फ्रंटलार्इन वर्कर, स्वास्थ्य कर्मी, मीडिया कर्मी आदि अब अपना दूसरा डोज ले रहे हैं। इस प्रकार जिले में अब दूसरा डोज लगाने का समय आ चुका है। लोगों से अनुरोध है कि जिन लोगों को दूसरा डोज लेने का समय आ चुका है वे अपना दूसरा डोज अवश्य लें। 

🔼दूसरा डोज लेना जरूरी-

डा. सी. के. प्रसाद ने दूसरे डोज की आवश्यकता पर बल देते हुए बताया कोविड- 19 वैक्सीन की दूसरी डोज लेने से लोग कोविड- 19 संक्रमण से पूर्ण रूप से सुरक्षित हो जायेंगे, जिन्हें पूर्ण रूप से कोरोना के प्रति प्रतिरक्षित माना जा सकता है। यानि उन्हें कोरोना वायरस से संक्रमित होने का खतरा न के बारबर होगा। साथ ही उन्होंने कोविड अनुरूप व्यवहार के पालन करने संबंधी आवश्यकता पर भी जोर देते हुए कहा कि अभी भी जरूरी है कि लोग कोविड नियमों का पालन करते रहें। भीड़ का हिस्सा न बनें, घरों से बाहर निकलते समय मास्क अवश्य लगायें, हाथों को सैनिटाइज करते रहें। कोविड अनुरूप व्यवहार ही आपके बचाव का पहला और आवश्यक उपाय है। इसके अपनाये जाने से आप कोरोना वायरस के संक्रमण से बचे रहेंगे| साथ ही यह कोविड अनुरूप व्यवहार आपके स्वास्थ्य संबंधी अन्य परेशानियों को भी काफी कम करने में सहायक है।

🔼रोज लगाये मास्क-

जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने कहा प्रशासन द्वारा लगाये गये सभी प्रकार के प्रतिबंध अब हटा लिये गये हैं। इसका मतलब यह नहीं है कि कोरोना वायरस  खत्म हो गया है। यह हमारे आस-पास मौजूद है, जिसका प्रमाण है कि अभी भी जिले  कुछ दिनों पर ही सही लेकिन नये मामले मिल रहे  हैं। इसलिए अवश्य लें अपना दूसरा डोज एवं मास्क लगायें रोज।

रिपोर्ट : डेस्क दैनिक आजतक।

Comments

Popular posts from this blog

मैया जागरण कार्यक्रम: खाड़ा की मां दक्षिणेश्वरी काली पूजा को लेकर तैयारी जोरों पर, किया जाएगा दो दिवसीय मैया जागरण

खाड़ा की बेटी प्रीति ने नेट परीक्षा में मारी बाजी, मिल रही बधाई

सफलता : खाड़ा के अंशु ने जेईई-मेन परीक्षा में पाई सफलता,परिजनों में खुशी का माहौल,मिल रही बधाईयां