मधेपुरा। बेखौफ अपराधियों ने दिन-दहाड़े फाइनेंस कर्मी को गोली मारकर किया घायल
🔼बाइक पर सवार दो हथियारबंद अपराधियों ने वारदात को दिया अंजाम ।
आलमनगर ग्रामीण (मधेपुरा)।
अनुमंडल के पुरैनी थाना मुख्यालय के अखाड़ा चौक से औराय की ओर जाने वाली सड़क में बाबू साहब के चिमनी के समीप मंगलवार की दोपहर बेखौफ अपराधियों ने समस्था समूह ग्रुप के कर्मी को लूट-पाट के दौरान दिन-दहाड़े गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। इस दौरान खेत में काम कर रहे ग्रामीणों को आते देख अपराधी औराय की ओर भाग निकले। ग्रामीणों की मदद से घायल फाइनेंस कर्मी को पुरैनी सीएचसी लाया गया। जहां गंभीर हालत को देखते हुए उसे मधेपुरा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
घटना के बाबत मिली जानकारी अनुसार समस्था समूह ग्रुप के नीतीश (कमीशन कर्मी), घैलाढ़ थाना क्षेत्र के झिटकिया निवासी रिंकू कुमार अपने कंपनी के कार्य से पुरैनी प्रखंड क्षेत्र आया था। इस दौरान बाइक से औराय की ओर से लौटने के क्रम में बाबू साहब चीमनी के पास सामने से आ रही बाइक पर सवार दो अपराधियों ने उसे रोककर उसके साथ लूटपाट करने लगा। लूटपाट के क्रम में ही अपराधियों ने उसे गोली मार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। घटना के बाबत पुरैनी थानाध्यक्ष दीपक चंद्र दास ने बताया कि अपराधियों ने जख्मी कर्मी का बैग लेकर भागने में सफल रहा। बैग में कंपनी के कागजात के अलावे कितनी राशि थी उसका पता नही चल पाया है। फिलहाल युवक की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। युवक को एक गोली लगी है कर्मी के द्वारा अबतक कोई भी बयान एवं आवेदन नहीं दिया गया है।पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। घटना के बाद से आसपास के क्षेत्रों में काफी दहशत व्याप्त है। ग्रामीणों का कहना है कि उक्त सड़क में पहली बार इस तरह की घटना को बेखौफ अपराधियों ने अंजाम दिया है।
रिपोर्ट : अनिल महाराज।
Comments
Post a Comment
मान्यवर पाठकमित्र,
आपके द्वारा संवाद को पढ़ना हमें बेहतर लगा।
आपका दैनिक आजतक (वेब मीडिया) में हम स्वागत करते हैंं।
सी.के.झा
प्रधान संपादक
दैनिक आजतक