मधेपुरा। खाड़ा सहित अन्य पंचायतों में धूमधाम से मनाया गया 75वां स्वतंत्रता दिवस
उदाकिशुनगंज(मधेपुरा)।
उदाकिशुनगंज प्रखंड के सुदूरवर्ती पश्चिमी क्षेत्र के खाड़ा-बुधामा-नयानगर-शाहजादपुर सहित अन्य पंचायतों में धूमधाम से 75वें स्वतंत्रता दिवस पर सरकारी, गैर सरकारी संस्थानों सहित पंचायत कार्यालयों,बैंकों में झंडोत्तोलन कर 15 अगस्त को आजादी दिवस के रुप में मनाया।
जहाँ खाड़ा पंचायत में मुखिया ध्रुव कुमार ठाकुर ने वार्ड सदस्यों, वार्ड सचिवों, आवास सहायक,मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी सहित पंचायतवासियों के साथ अपने आवास पर झंडोत्तोलन किया।
मुखिया के द्वारा इस अवसर पर सभी उपस्थित ग्रामीणों को कोरोना से लड़ने में सहामक एक-एक मास्क प्रदान किया गया। मुखिया ने कहा कि सभी लोग सरकार के कोरोना गाइडलाइन्स का पालन करें ,मास्क का उपयोग करें,भोजन करने से पहले हाथ जरुर धोएँ, सामाजिक दूरी बनाकर रखें।
इस अवसर पर बच्चों ने राष्ट्रगान एवं राष्ट्रगीत गाया जिसके बाद झंडे को सलामी दी।
लिंक को क्लिक करें--
इस अवसर पर आवास सहायक बालकृष्ण कुमार,मंरेगा कार्यक्रम पदाधिधारी प्रमोद कुमार, पंचायत के सेवानिवृत्त शिक्षक सुभाष चंद्र सिंह,सुधीर पासवान एवं पूर्व सरपंच ललित नारायण राम,वार्ड सदस्य राजीव झा,दुर्गेश मंडल सहित ग्रामीण दीपक कुमार ठाकुर,ललितनारायण ठाकुर, रविन्द्र कुमार सिंह, तपन कुमार सिंह,रमण कुमार सिंह, डीलर नवलकिशोर सिंह,आशुतोष कुमार झा,राहुल कुमार झा,सुनील झा,भणिभूषण झा,सुनील मेहता,विजय कुमार सिंह,भूषण मेहता,विभाकर झा सहित दर्जनों लोग अलग-अलग स्थलों पर उपस्थित रहे।
वहीं खाड़ा पंचायत में वार्ड नंबर-6 में रघुनंदन मिश्र के आवास पर उनकी माता ने एवं वार्ड नंबर-5 में सीबीआई सीएसपी संचालक संतोष भारती एवं खाड़ा पंचायत के वर्तमान पैक्स अध्यक्ष कमलेश कुमार झा ने वार्ड नंबर-8 में अपने आवास पर एवं सरकारी विद्यालयों,आंगनबाड़ी केन्द्रों एवं अन्य सरकारी व निजी संस्थानों में झंडोत्तोलन कर स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया।
झंडोत्तोलन के अवसर पर प्रिया कुमारी,रोशनी कुमारी सहित अन्य दर्जनों बच्चों ने राष्ट्र गीत व राष्ट्रगान गाकर अपनी जलवा बिखेरी।
पैक्स अध्यक्ष कमलेश कुमार झा के आवास पर आजादी के 75वें वर्ष पर 2021 पैक्स चुनाव के बाद पहली बार अध्यक्ष ने झंडोत्तोलन किया । इस अवसर पर सेवानिवृत शिक्षक सह पंडित सुधीर झा ने इनकी महत्ता पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर अनुग्रह नारायण सिंह, उमाकान्त सिंह,गरीब पासवान,विजय कुमार सिंह,सोनू कुमार कश्यप, दीपक झा,अभिनंदन झा,रणजीत कुमार ठाकुर,माधव झा,अमित कुमार सिंह,ललन झा सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment
मान्यवर पाठकमित्र,
आपके द्वारा संवाद को पढ़ना हमें बेहतर लगा।
आपका दैनिक आजतक (वेब मीडिया) में हम स्वागत करते हैंं।
सी.के.झा
प्रधान संपादक
दैनिक आजतक